संस्कृत सीखने का सबसे आसान तरीका | संस्कृत कैसे सीखें
संस्कृत सीखे एकदम आसानी से अपनी भाषा में
Sanskrit sikhe hindi me: क्या आप यह जानना चाहते हैं कि संस्कृत भाषा कैसे सीखें। मैं आपको संस्कृत सीखने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हूँ जिसकी मदद से आप संस्कृत भाषा आसानी से सीख सकते हैं।
संस्कृत भाषा कैसे सीखें : सबसे पहले आपको संस्कृत में सामान्य शब्दों को जानना आवश्यक है जैसे - फल, फूल, सब्जी, पशु, पक्षी तथा वार्तालाप में प्रयोग होने वाले शब्द जैसे - नमस्ते, अलविदा, सुप्रभात, आप कैसे हैं, चिंता मत करो इत्यादि को संस्कृत में जानना अत्यंत आवश्यक है। जो निचे विस्तारपूर्वक दिया गया है।
संस्कृत भाषा कैसे सीखें : सबसे पहले आपको संस्कृत में सामान्य शब्दों को जानना आवश्यक है जैसे - फल, फूल, सब्जी, पशु, पक्षी तथा वार्तालाप में प्रयोग होने वाले शब्द जैसे - नमस्ते, अलविदा, सुप्रभात, आप कैसे हैं, चिंता मत करो इत्यादि को संस्कृत में जानना अत्यंत आवश्यक है। जो निचे विस्तारपूर्वक दिया गया है।
साथ में आकाशवाणी पर सुबह और शाम प्रसारित होने वाले संस्कृत समाचार सुनें। उनमे से कुछ शब्दों का अर्थ आपको समझ मे आएगा। तत्पशचात संस्कृत साहित्य पढने का प्रयास करें, आप यहाँ से और भी शब्द संस्कृत में सिख सकते हैं।
इसके लिए मैंने नीचे प्रत्येक Topic का विस्तृत वर्णन किया है। आप यहाँ अपने जरूरतमंद टॉपिक को चुनकर पढ़ सकते हैं और संस्कृत भाषा सीख सकते हैं।
इसके लिए मैंने नीचे प्रत्येक Topic का विस्तृत वर्णन किया है। आप यहाँ अपने जरूरतमंद टॉपिक को चुनकर पढ़ सकते हैं और संस्कृत भाषा सीख सकते हैं।
संस्कृत भाषा सीखें
आज के समय मे हिंदी भाषा का बोल चाल है लेकिन वहीं लोग अंग्रेजी भाषा की तरफ तेजी से स्थानांतरित हो रहे हैं। लेकिन संस्कृत की तरफ कोई नहीं देख रहा है, क्योंकि लोग कहते हैं कि संस्कृत कठिन भाषा है और दिन प्रति दिन संस्कृत भाषा में कमी होती जा रही हैं।
इसलिये यदि आप संस्कृत भाषा आसानी से सीखना चाहते हैं तो उपरोक्त नियमों को Follow कीजिये क्योंकि यही एक संस्कृत सीखने का सबसे आसान तरीका है।