Maths Reasoning Questions in Hindi Pdf : रीजनिंग गणित के सवाल

मैथ रीजनिंग क्वेश्चन एंड आंसर: आज की पोस्ट रीजनिंग के टॉपिक से संबंधित है, इस पोस्ट में हम आपको Math Reasoning Questions in Hindi Pdf उपलब्ध कराएंगे!

 मैथ रीजनिंग क्वेश्चन लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में एक जटिल विषय है। ऐसे प्रश्नों को हल करने में छात्रों को कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर छात्र नियमित रूप से ऐसे प्रश्नो की तैयारी करते हैं तो रीजनिंग गणित के सवाल को आसानी से हल कर सकते हैं।

Maths Reasoning Questions in Hindi
Maths Reasoning Questions in Hindi

इस लेख में हम मैथ रीजनिंग के सवाल को हिंदी में हल करने का तरीका तथा अच्छे अभ्यास के लिए कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण प्रदान किये है, जिससे आपको मैथ रीजनिंग क्वेश्चन को समझने में आसानी होगी। 

Maths Reasoning Questions in Hindi | मैथ के सवाल हिंदी में

छात्रों को परीक्षा में सफल होने के लिए Math Reasoning Questions को ही नही बल्कि सभी प्रकार के जैसे- Blood Relationship, Missing Number, Coding-decoding, Number Series, Calendar, Clock & Time इत्यादि रीजनिंग के प्रश्नो को हल करने का प्रयास करना चाहिए। 

नीचे दी Link पर क्लिक करके आप Math logical Reasoning Questions with Answers Pdf  को Download कर पाएँगे !

आप अपनी आने वाली परीक्षाओं में बेहतर स्कोर करने के लिए हिंदी में ये चुनिंदा मैथ रीजनिंग क्वेश्चन एंड आंसर उपयोगी हैं। आप मैथमेटिकल रीजनिंग के टॉपिक का चुनाव कर उसका अभ्यास कर सकते हैं। 

मैथ रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी | रीजनिंग गणित के सवाल 

गणितीय संक्रियाओं का अर्थ गणित की सामान क्रियाओं से है। इस Section में आपको ऐसे प्रश्नों के हल करने होते हैं, जिसमे प्रश्नों में गणितीय चिन्ह ( '+' , '-' , '×' , '÷' ) तथा सामान्य शब्दों के अर्थ बदल दिए जाते हैं और तब उन बदले हुए अर्थों के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं इस प्रकार के प्रश्नों को हम BODMAS रूल से आसानी से हल कर सकते हैं। 

B Bracket कोष्ट
O Of का
D Division भाग
M Multiplication गुणा
A Addition जोड़
S Subtraction घटाव

BODMAS क्रीया है | रीजनिंग गणित के सवाल को हल करने के नियम

सभी गणितीय व्यंजन में सबसे पहले Bracket ( कोष्ठ ) की क्रिया की जाती है । उसके बाद Of ( का ) की क्रिया की जाती है। उसके बाद Division ( भाग ) की क्रिया की जाती है । उसके बाद Multiplication ( गुणा ) की क्रिया की जाती है। उसके बाद Addition ( जोड़ ) की क्रिया की जाती है और अंत में Subtraction ( घटाव ) की क्रिया की जाती है।

मैथ रीजनिंग क्वेश्चन इन हिंदी | Math Reasoning Questions in Hindi For Practice

1. अगर + का अर्थ है ×, - का अर्थ है +, × का अर्थ है - और ÷ का अर्थ है + तो, 35 + 3 ÷ 15 - 3 × 27  का मान क्या होगा? 
( 1 ) 81 
( 2 ) 79 
( 3 ) 83 
( 4 ) 85 
उत्तर ( 3 ) →  35 + 3 ÷ 15 - 3 × 27 

निर्देशानुसार चिह्न परिवर्तन के बाद-
→ 35 × 3 + 15 ÷ 3 - 27 
→ 35 × 3 + 5 - 27 
→ 105 + 5 - 27 
→ 83


2. यदि $ का अर्थ + , # का अर्थ -, @ का अर्थ × एवं ★ का अर्थ है ÷ तो, 16 $ 4 @ 5 # 72 ★ 8 = ? 
( 1 ) 29 
( 2 ) 27 
( 3 ) 25
( 4 ) 36
( 5 ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ( 2 ) → 16 $ 4 @ 5 # 72 ★ 8  

 निर्देशानुसार चिह्न परिवर्तन के बाद -
→ 16 + 4 × 5 - 7 ÷ 28 
→ 16 + 20-9 
= 27


3. यदि ∆ का अर्थ +, □ अर्थ ×,  ▭ का अर्थ ÷ और θ का अर्थ - हो, तो, 64 ▭ 8 ∆ 16 □ 4 θ 3=?
( 1 ) 69 
( 2 ) 93  
( 3 ) 78 
( 4 ) 75 
( 5 ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर ( 1 ) → 64 ▭ 8 ∆ 16 □ 4 θ 3 = ? 

निर्देशानुसार चिह्न परिवर्तन के बाद 
→ 64 ÷ 8 + 16 × 4 - 3 
→  8 + 64 - 3 
→  69 


4. यदि P का आशय ÷, T का आशय -, R का आशय + और V का आशय × है तो, 23 R 16 V 4 P 2 T 10 =? 
( 1 ) 68 
( 2 ) - 85 
( 3 ) 65
( 4 ) 45 
( 5 ) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर ( 4 ) → 23 R 16 V 4 P 2 T 10 = ? 

निर्देशानुसार चिह्न परिवर्तन के बाद-
→ 23 + 16 × 4 ÷ 2 - 10 
→ 23 + 16 × 2 - 10 
→ 23 + 32 - 10 
= 45 


5. यदि when का अर्थ ×, you का अर्थ ÷ , come का अर्थ - और will का अर्थ + है तो, 8 when 12 will 16 you 2 come 10 = ?
( 1 ) 94  
( 2 ) 112 
( 3 ) 45
( 4 ) 96
( 5 ) इनमें से कोई नहीं
 उत्तर ( 1 ) → 8 when 12 will 16 you 2 come 10 = ? 

निर्देशानुसार चिह्न परिवर्तन के बाद- 
→ 8 × 12 + 16 + 2 - 10 
→ 96 + 8 - 10 
= 94

यह भी पढ़े - Trikonmiti all Formula

Math Reasoning Questions in Hindi pdf

यह कहना बिल्कुल सही है कि तैयारी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आधार है लेकिन यह तब और भी आसान हो जाएगा जब आप चुनिंदा प्रश्नों के साथ तैयारी करेंगे। निचे दिए गये Maths Logical Reasoning Questions with Answers pdf डाउनलोड कर गणितीय रीजनिंग प्रश्न काअभ्यास करें।

40 रीजनिंग गणित के सवाल

Maths Reasoning PDF in Hindi
निष्कर्ष-
मै आशा करता हूँ की आपको यह लेख पसंद आय होगा और Maths Reasoning Questions in Hindi आपके विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC CGL, MTS, CPO, RAS, IASऔर सभी प्रकार की राज्य स्तरीय परीक्षाओं में बहुत उपयोगी होगा।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More