Barakhadi in Hindi | Hindi Barakhadi PDF, Chart & Worksheets

Barakhadi in Hindi : हेलो दोस्तों! Welcome to hindiGKonline यदि आप एक टीचर हैं या गार्जियन और बच्चों के लिए हिंदी बाराखडी चार्ट वर्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं जिससे बच्चों को आसानी से बाराखडी हिंदी में सिखा सकें तो आप सही जगह हैं। आज हम हिंदी बारहखड़ी शब्द (Hindi Barakhadi) को अच्छे से समझेंगे। इससे पहले हम यह जान लेते हैं कि बाराखडी किसे कहते हैं।

बाराखडी किसे कहते हैं। Hindi Barakhadi

बाराखड़ी हिंदी में व्यंजन और स्वरों के संयोजन से बनने वाले अक्षरों का क्रम को बारहखड़ी कहते है।  

Barakhadi in Hindi | Hindi Barakhadi
Barakhadi in Hindi Chart

इसके माध्यम से बच्चे आसानी से मात्रा व हिंदी वर्णमाला से बनने वाले शब्द को जान पाते हैं और एक साथ मिलाकर लिखना सिख सकते हैं। इसलिए निचे हमने Hindi Barakhadi Worksheet दिए है, जिसे आप अपने बच्चो को अभ्यास के लिए दे सकते है।


How To Write Barakhadi In Hindi | हिंदी बारहखड़ी

हिंदी बारहखड़ी: बारहखड़ी लिखने में हिन्दी के स्वर और व्यंजन दोनों का प्रयोग होता है। हिन्दी में 36 व्यंजन होते हैं, प्रत्येक व्यंजन 12 स्वर के साथ मिलकर 12 प्रकार के वर्ण बनाते हैं। इस प्रकार बाराखडी स्वर के साथ मिलाकर लिखा जाता है। निचे हमने इसका विस्तारपूर्वक वर्णन किया है।

Hindi swar – स्वर (12)

अ, आ, इ , ई , उ , ऊ , ऋ , ए , ऐ , ओ , औ , अं

Hindi vyanjan – व्यंजन (36)

क वर्ग : क , ख , ग , घ , ङ (क़, ख़, ग़)
च वर्ग : च , छ , ज , झ , ञ (ज़)
ट वर्ग : ट , ठ , ड , ढ , ण ( ड़,ढ़ )
त वर्ग : त , थ , द , ध , न
प वर्ग : प , फ , ब , भ , म (फ़)
अंतस्थ : य , र , ल , व
उष्म : श , श़, ष , स , ह
संयुक्त व्यंजन : क्ष , त्र , ज्ञ , श्र

Barakhadi In Hindi : आप भी जानते होंगे कि आज के समय मे बच्चे कॉपी-किताब से कम लेकिन मोबाइल,फोन से ज्यादा जुड़े रहते है। तो हमने सोचा कि उसी मोबाइल फोन में इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को कुछ अच्छा सिखाया जाए जो आगे काम आ सके। इसलिए इस पाठ में हम की क से ज्ञ तक Hindi Barakhadi पूरी अच्छी तरह से सीखेंगे तो चलिए देखते है।

Barakhadi In Hindi Chart | Hindi barakhadi chart  

हिंदी बारहखड़ी चार्ट निम्नलिखित है।

अंअः
ि
काकिकीकुकूकेकैकोकौकंकः
खाखिखीखुखूखेखैखोखौखंखः
गागिगीगुगूगेगैगोगौगंगः
घाघिघीघुघूघेघैघोघौघंघः
चाचिचीचुचूचेचैचोचौचंचः
छाछिछीछुछूछेछैछोछौछंछः
जाजिजीजुजूजेजैजोजौजंजः
झाझिझीझुझूझेझैझोझौझंझः
टाटिटीटुटूटेटैटोटौटंटः
ठाठिठीठुठूठेठैठोठौठंठः
डाडिडीडुडूडेडैडोडौडंडः
ढाढिढीढुढूढेढैढोढौढंढः
णाणिणीणुणूणेणैणोणौणंणः
तातितीतुतूतेतैतोतौतंतः
थाथिथीथुथूथेथैथोथौथंथः
दादिदीदुदूदेदैदोदौदंदः
धाधिधीधुधूधेधैधोधौधंधः
नानिनीनुनूनेनैनोनौनंनः
पापिपीपुपूपेपैपोपौपंपः
फाफिफीफुफूफेफैफोफौफंफः
बाबिबीबुबूबेबैबोबौबंबः
भाभिभीभुभूभेभैभोभौभंभः
मामिमीमुमूमेमैमोमौमंमः
यायियीयुयूयेयैयोयौयंयः
रारिरीरुरूरेरैरोरौरंरः
लालिलीलुलूलेलैलोलौलंलः
ळाळिळीळुळूळेळैळोळौळंळः
वाविवीवुवूवेवैवोवौवंवः
शाशिशीशुशूशेशैशोशौशंशः
षाषिषीषुषूषेषैषोषौषंषः
सासिसीसुसूसेसैसोसौसंसः
हाहिहीहुहूहेहैहोहौहंहः
क्षक्षाक्षिक्षीक्षुक्षूक्षेक्षैक्षोक्षौक्षंक्षः
त्रत्रात्रित्रीत्रुत्रूत्रेत्रैत्रोत्रौत्रंत्रः
ज्ञज्ञाज्ञिज्ञीज्ञुज्ञूज्ञेज्ञैज्ञोज्ञौज्ञंज्ञः
श्रश्राश्रिश्रीश्रुश्रूश्रेश्रैश्रोश्रौश्रंश्रः

Hindi Barakhadi image Download | Barakhadi In Hindi Pdf

यहां पर हमने hindi barakhadi pdf  दिया है जिसका Live preview देख सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप HD quality में डाउनलोड कर सकते हैं।

Hindi Barakhadi image

Hindi Barakhaidi with Examples | हिंदी बारहखड़ी 

यहां पर हमने स्वर और व्यंजन से बनने वाले शब्द उदाहरण के साथ हिंदी बाराखडी दिया है।

स्वर

  • अ- अब, अनार, अगर, अमर, अजगर। 
  • आ- आज, आम, आधा, आंसू, आजम।
  • इ- इस, इलाज, इमली, इटली, इत्यादि। 
  • ई- ईमेल, ईख, ईंधन, ईठना, ईल। 
  • उ- उल्लू, उत्तर, उम्मीद, उचित, उचित, उकसाव, उग्रवाद।
  • ऊ- ऊंच, ऊंट, ऊर्जा, ऊन, ऊधम।
  • ऋ- ऋषि, ऋण, ऋचा, ऋजु, ऋणात्मक। 
  • ए- एक, एकल, एकत, एकत्र, एक्स-रे। 
  • ऐ- ऐड़ी, ऐच्छिक, ऐनक, ऐलोपैथी। 
  • ओ- ओठ, ओम, ओधा, ओखली, ओकना।
  • औ- और, औषधि, औरत, औजार, औकात, औद्योगिक। 
  • अं- अंक, अंदर, अंगूर, अंकित, अंकुश, अंतर्राष्ट्रीय।
  • अ:- अःहा, दुःख, अतः, दुःशासन, पुन:।

व्यंजन

  • क- कक्षा, कला, कमल, कलम, कबूतर।
  • ख- खत, खेत, खतरा, खिलाफ, खिलाड़ी।
  • ग- गम, गर्म, गधा, गमला, गोला, गुजरात।
  • घ- घर, घटना, घपला, घेरे, घूमना, घोषणा।
  • च- चल, चार, चीन, चुनाव, चेहरा।
  • छ- छात्र, छाता, छोटे, छिपा, छुट्टी।
  • ज- जब, जाता, जहाज, जिसे, जूता, जुगाड़, जोकर।
  • झ- झूठ, झूला, झुंड, झुकाव।
  • ट- टमाटर, टिकट, टोकन, टुकड़ा।
  • ठ- ठीक, ठठेरा, ठिकाना, ठुकरा, ठोकर।
  • ड- डमरू, डलिया, डुबकी, डुमरी, डॉक्टर।
  • ढ- ढक्कन, ढलान, ढपली, डीह।
  • ण- बाण, भाषण, ग्रामीण, विवरण।
  • त- तरह, तुम, तीन, तोता, तुलना, तैयार।
  • थ- थोड़ा, थर्मल, थरमस, थप्पड़।
  • द- दिन, दरवाजा, दुनिया, दोस्ती, दौरान, दैत्य।
  • ध- धन, धर्म, धार्मिक, धीमी, धूप, धोनी, धौलपुर।
  • न- नल, नहीं, नाम, निर्माण, नुकसान, नेता, नोटिस, नौकरी।
  • प- पपीता, पाप, पिता, पुलिस, पेड़, पोस्ट, पौधे।
  • फ- फल, फूल, फ़िल्म, फोन, फैसला, फौरन।
  • ब- बंद, बकरी, बुद्ध, बेलन, बैटरी, बौछार।
  • भ- भगत, भारत, भिखारी, भुगतान, भेजा, भोजन।
  • म- मन, मात्रा,  मीटर, मुझे, मेडिकल, मोतिया।
  • य- यह, यहाँ, याद, युवा, यमराज।
  • ल- लालू, लेख, लिखना, लुप्त, लोमड़ी, लोग, लैम्प।
  • र- रबर, रिपोर्ट, रुपये, रेलवे, रोशन, रौनक।
  • व- वह, वहीं, वकील, विज्ञान, वूमेन, वेतन, वोटर।
  • श- शब्दों, शुरू, शरीर, शुभ,  शोषण, शौचालय।
  • ष- षटकोण, षड्यंत्र, षष्ट, षटपद, षट्चक्र।
  • स- सर्प, समय, साथ, सिखाना, सुझाव, सेक्टर, सोचा।
  • ह- हल, हालत, हिन्दी, हुआ, हेलो, होना।
  • क्ष- क्षेत्र, क्षमता, क्षय, क्षुद्र, क्षोभ, क्षुद्रग्रह।
  • त्र- त्रस्त, त्रयोदशी, त्रिकोण, त्रिकोणमिति।
  • ज्ञ- ज्ञान, ज्ञानी, ज्ञानोदय, ज्ञानसागर।


Hindi Barakhadi Worksheets | Barakhadi In Hindi Worksheets

hindi barakhadi worksheets
hindi barakhadi worksheets

यहां पर हमने Barakhadi in Hindi का worksheet दिया है। जिसे आप download करके बच्चो को अभ्यास के लिए दे सकते है। जिसकी सहायता से बच्चे आसानी से क से ज्ञ तक हिंदी बाराखडी सीख सकते हैं।


Hindi Barakhadi Worksheets | Hindi Barakhadi Pdf 

यदि आप हिंदी बाराखडी वर्कशीट का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे की दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

मै आशा करता हूँ की उपरोक्त दिए गए Barakhadi in Hindi आपको अच्छा लगा होगा और आप अपने बच्चो के लिए Hindi Barakhadi pdf, chart & Worksheet download कर लिए होंगे। 

यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ share करें। अगर किसी प्रकार की गलती मिली हो तो comment करके हमें बताये। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद!

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More