Khata Band Karane Ke Liye Application In Hindi | Bank Account Close Application in Hindi
बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन : इस पोस्ट में हम यह जानेंगे कि यदि किसी बैंक में खाता बंद करना हो तो इसके लिए कौन से नियम है और हमें क्या-क्या करना पड़ता है।
Khata Band Karane Ke Liye Application- जब भी आप अपने बचत या चालू बैंक खाते को बंद करने के लिए बैंक जाते हैं, तो आपको Bank me Khata Band Karane Ke Liye Application लिखने को कहा जाता है। क्योंकि आवेदन के बिना बैंक अधिकारी आपका बचत खाता बंद नहीं करते हैं? खाताधारक को अर्थात जिसका खाता बंद करना है वह अपने उस बैंक के मैनेजर को खाता बंद करने का एप्लीकेशन (प्रार्थना पत्र) लिखेगा तब उसका खाता बंद हो जायेगा।
Bank Account Close Application in Hindi : बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन
इसके लिए हम यहां पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन लिखना सिखाएंगे जिससे आपको किसी प्रकार की समस्या न हो सके।
Khata Band Karane Ke Liye Application |
Bank Account Close Application in Hindi
नीचे दिए गए एप्लीकेशन में हमने जहां-जहां पर अंडर लाइन दी है वहां पर आप अपने आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकते हैं और अपना एप्लीकेशन खाता बंद करने के लिए लिख सकते हैं।
Bank Khata Band Karne Ke Liye Jaruri Document : account close application
खाता बंद करने के लिए आपको इन जरूरी दस्तावेज को साथ में लेकर बैंक जाना पड़ेगा तभी आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवा पाएंगे।
- बैंक का अकाउंट नंबर
- अकाउंट होल्डर नेम
- Original पासबुक
- चेकबुक (यदि जारी है तो)
- एटीएम कार्ड (यदि जारी है तो)
- Identity proof (Ex. Voter Id, Adhar card, pan card, Driving license)
- खाता धारक का हस्ताक्षर
Khata Band Karane Ke Liye Application | Bank Account Close Application in Hindi
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम)
(अपने गांव/शहर का नाम लिखें)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ है, आपकी बैंक शाखा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (बैंक शाखा का नाम) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर _____________________ है। मैं आपकी बैंक का सुविधा का लाभ वर्षों से लेता आ रहा हूँ मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता/चाहती हूँ।
Bank Account Band Karne ke Liye Application in English
यदि आप बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन in english लिखना चाहते हैं तो आप निचे दिए गये प्रारूप की तरह लिख सकते हैं।
Mr. Mann Branch Manager
State Bank Of India (Name of your branch)
(Write the name of your village/city)
Subject:- For closure of savings account.
Dear Sir / Mam
I have a savings account in this bank, which I have been using for a long time. But currently, I am not able to continue this account anymore due to some unavoidable reasons. So you are requested kindly to close the savings account and credit the amount to me by cash/dd.I hope you will accept my request.
Account number 00000000123
Name _______________
Mobile no. xxxxxxxxxx
Address______________
Attached Documents :-
1. Aadhar Card
2. Voter card (copy of any two government documents should be attached with the application form)
3. Pass Book Copy
Thank you
Date:- DD/MM/YYYY
Name:- (Your Name)
Aco. Number- 1234XXX
Mo. number- (XXXXXX)
Signature- _____________
Bank Account Close Application in Hindi pdf
उम्मीद करता हूं कि आप मेरे द्वारा बताई गई Khata Band Karane Ke Liye Application की जानकारी अच्छी लगी होगी। और आप इस पोस्ट को पढ़कर बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन लिखना सीख गए होंगे।
यदि इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आपके प्रश्न का जवाब अवश्य देंगे।