Number Series Reasoning Questions Pdf in Hindi | श्रृंखला परीक्षण रीजनिंग pdf

Series Reasoning questions pdf : Hello Friend’s welcome to hindigk.online !

आज के इस Article में हम आपके लिए सभी प्रकार के Series Reasoning questions लेकर आए हैं। जैसे- Number Series Reasoning, alphabet Series Reasoning इत्यादि।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं कि  किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में Reasoning एक बहुत ही महत्वपूर्ण Subject है। बहुत से प्रतियोगी परीक्षाओं में Reasoning अनिवार्य होता है जिसमें सबसे अधिक प्रश्न श्रृंखला परीक्षण रीजनिंग (Series Reasoning questions) ही पूछे जाते हैं।

श्रृंखला परीक्षण रीजनिंग pdf: यहाँ पर मैंने सभी प्रकार के पूछे जाने वाले Series Reasoning questions का pdf दिया है। जिसमें आपको 200 Question और उनके Answers दिए गए हैं। इसकी सहायता से आप सभी प्रकार के Number Series को अच्छी तरह से Practice करके तैयार कर सकते हैं।

Series Reasoning Question Pdf in Hindi


Series Reasoning Question Pdf in Hindi| श्रृंखला परीक्षण रीजनिंग pdf

इस Section के प्रश्नों में संख्या या अक्षरों की एक श्रृंखला ( Series ) ही गई होती है, जिसमें अंक या अक्षर एक विशेष नियम के अंतर्गत शृंखलाबद्ध होते हैं। ये श्रृंखलाएँ कई प्रकार से बनती हैं और इनमें अलग - अलग नियम काम करते हैं। कभी - कभी ऐसा भी होता है कि इस शृ खला के अनेक पदों ( term ) में से कोई एक पद गलत दिया होता है और यह ज्ञात करना होता है कि दिये गये वैकल्पिक उत्तरों में से कौन - सा उत्तर ऐसा है जो कि दी हुई श्रृंखला का गलत पद है। अब हम बारी-बारी से सभी प्रकार की श्रृंखला का अध्ययन करेंगे। 


1: NUMBER SERIES REASONING PDF

संख्या श्रृंखला ( Number Series ) में बदलाव के उपयोगी नियम - इसमें और भी कई प्रकार नियम से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसे मैंने pdf में सम्मिलित किया है। यहाँ पर मैंने एक उदाहरण दिया है।

Perfect Square : इस तरह की संख्या श्रृंखला में संख्याएँ या तो वर्ग के योग से बढ़ती हैं या घटती हैं।

उदाहरण-1.  5  9  18  34  59
( 1 ) 94
( 2 ) 93
( 3 ) 90
( 4 ) 105
( 5 ) 95

Ans. (5) 95

NUMBER SERIES REASONING

2. NUMBER SERIES ( WRONG TERM )

इसमें एक संख्या श्रृंखला दी होती है, जिसके अनेक पदों के से कोई एक पद गलत दिया होता है और यह ज्ञात करना होता है कि दिए हुए वैकल्पिक उत्तरों में से कौन सा उत्तर दी हुई श्रृंखला का गलत पद है।

उदाहरण-1.  1  2  4  8  16  48  128  256   [ IPO 1991 ]

( 1 ) 4
( 2 ) 8
( 3 ) 128
( 4 ) 48
( 5 ) 16

Ans.  ( 4 ) 48

NUMBER SERIES REASONING

3: ALPHABETICAL SERIES REASONING

इसमें कुछ अक्षर एक विशेष श्रेणी में दिये होते हैं। दी गयी श्रेणी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने पर किसी विशेष क्रम का पता चलता है। प्रश्नों में दिये गये क्रम के आधार पर उत्तर देना होता है। प्रश्नों में कुछ खाली स्थान दिये गये होते हैं या अगला अक्षर समूह ज्ञात करना होता है।

उदाहरण 1.   B  D  F  I  L  P  ?

( 1 ) R
( 2 ) S
( 3 ) T
( 4 ) U

Ans.   ( 3 ) T

ALPHABETICAL SERIES REASONING

4: CONTINUOUS PATTERN SERIES

इस प्रकार के प्रश्नों में अक्षरों की एक पूरी श्रृंखला या श्रृंखला का एक खण्ड रहता है। श्रृंखला में कुछ अक्षरों के स्थान को खाली छोड़ दिया गया होता है और इनको रिक्त स्थानों को विकल्प के अक्षर समूह द्वारा पूरा किया जाता है।

उदाहरण 1.  aba_baca_ba_bacaabac_aca

( 1 ) cbac
( 2 ) cabc
( 3 ) abca
( 4 ) cacb
( 5 ) abcb

Ans. ( 4 ) cacb

Explain - aba c baca a ba c bacanbac b aca

प्रश्न में दो श्रृंखला abac तथा baca से आगे बढ़ रहा है।

Number Series Reasoning PDF Download | श्रृंखला परीक्षण रीजनिंग pdf

Name of eBook: Number Series Reasoning
Number of Pages: 3
Quality of Pages Good
Format pdf
File Size: 657 KB
Type: Series Reasoning tricks

Download Pdf

Number Series Reasoning Practice Set PDF Download

Name of eBook: Number Series Reasoning
Number of Pages: 8
Quality of Pages Good
Format pdf
File Size: 1.6 MB
Type: Series Reasoning practice set

Download Pdf


मैं आशा करता हूँ कि आप श्रृंखला परीक्षण रीजनिंग pdf को download कर लिए होंगे और अपनी परीक्षाओं के लिए अच्छे से तैयारी करेंगे। यदि इस लेख से सम्बंधित किसी प्रकार का सवाल या सुझाव है तो, comment करके हमें जरूर बताये।

इसी प्रकार के पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की update के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़िये।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More