Hindi GK: Welcome to hindi gk online ( hindigk.online ). hindi gk is India's best website for daily Current Affairs, GK (General Knowledge), General Studies material and Banking, IBPS, IAS, NTSE, CLAT, UPSC, SSC, Railways, UPPSC, RPSC, NDA, CDS, GPSC, MPSC
71+ Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के क्वेश्चन - HindiGK Online
Reasoning Questions in hindi :- नमस्ते दोस्तों! मैं एक बार फिर से आपके लिए Reasoning Questions with Answers लेकर आया हूँ जो प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, IBPS, Bank , Railway , Defense या अन्य कोई भी परीक्षा हो, उसमें रीजनिंग सेक्शन में वर्बल, नॉन- वर्बल और लॉजिकल से जुड़े रीजनिंग के प्रश्न जरूर पूछें जाते हैं। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में रिजनिंग के प्रश्न (Reasoning Questions) घुमा फिरा करपूछे जाते हैं।
जैसा कि आप सभी अभ्यार्थी जानते होंगे कि ( रिजनिंग विषय ) कितना महत्वपूर्ण होता है । रिजनिंग का हिंदी में मतलब (Reasoning in hindi) तर्कशक्ति , विवेक बुद्धि से है। मतलब की रीजनिंग के प्रश्नो (Reasoning Questions) को हल करने के लिये आपका दिमाग कितना तेज चल सकता है। इससे आपका तर्कशक्ति अच्छे से काम करेगी।
यहाँ पर SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए हिंदी में Reasoning Questions with Answers Quiz के साथ उपलब्ध हैं। इसलिए आप सभी निचे दिए गये रीजनिंग प्रश्नोत्तरी (Reasoning Questions in Hindi) के साथ अभ्यास कीजिये।
Reasoning Questions in Hindi with Answer | रीजनिंग के प्रश्न उत्तर
रीजनिंग के क्वेश्चन :- इस लेख में हमने हिंदी में Reasoning Questions in hindi साझा किया हैं। यह रीजनिंग के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं। रीजनिंग के क्वेश्चन अलग अलग विषयो पर आधारित है जैसे- कैलेण्डर, लाभ और हानि , प्रतिशत दर , ऊँचाई और दूरी , साधारण ब्याज , स्टॉक और शेयर , दिशा और दूरी , साझेदारी , उम्र पर समस्याएं , घड़ी , समय और काम , चक्रवृद्धि ब्याज , नंबर पर समस्याएं , बैंकर का डिस्काउंट आदि।
Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न
प्रश्न (1) फल : आम :: स्तनपायी : ? (A) सांप (B) गौरेया (C) मछली (D) गाय
प्रश्न (2) पर्वत : पहाड़ :: नदी : ? (A) नहर (B) समुद्र (C) ग्लेशियर (D) सड़क
प्रश्न (21) अधिक वर्ष (लीप वर्ष) की अधिकतम अवधि कितनी वर्षो की होती है। (A) 4 वर्ष (B) 2 वर्ष (C) 8 वर्ष (D) 1 वर्ष
प्रश्न (22) 8 दिसम्बर 2006 को कौन सा बार होगा अगर 8 दिसम्बर 2007 को शनिवार था। (A) शनिवार (B) शुक्रवार (C) सोमवार (D) मंलवार
प्रश्न (23) वर्ष 2015 क्रिसमस शुक्रवार को मनाया गया था। 2015 से पहले किस वर्ष में क्रिसमस शुक्रवार को आया था। (A) 2014 (B) 2010 (C) 2008 (D) 2009
प्रश्न (24) 25 अक्टूबर 2045 को कौन सा दिन होगा। (A) सोमवार (B) मंगलवार (C) बुधवार (D) गुरूवार
प्रश्न (25) निम्नलिखित में से कौन सा अधिवर्ष है। (A) 1800 (B) 2200 (C) 2400 (D) उपरोक्त सभी
प्रश्न (26) यदि 1 जनवरी 2012 को शुक्रवार है, तो हफ्ते का कौन सा दिन जनवरी 2013 को पड़ेगा। (A) शनिवार (B) बुधवार (C) रविवार (D) सोमवार
प्रश्न (27) यदि 10 अगस्त 2001 को मंगलवार था, तो 25 सितम्बर 2002 को कौन सा दिन होगा। (A) बृहस्पतिवार (B) बुधवार (C) शनिवार (D) रविवार
प्रश्न (28) एक घटी के कांटे एक दिन में कितनी बार समकोण पर होते है। (A) 22 (B) 44 (C) 24 (D) 48
प्रश्न (29) एक घड़ी के कांटे एक दिन में कितनी बार एक दूसरे की तरु इंगित करते है। (A) 12 (B) 22 (C) 20 (D) 24
प्रश्न (30) 50 मिनट में घड़ी की घंटे की सुई कितना कोण बनाएगी। (A) 25 डिग्री (B) 20 डिग्री (C) 15 डिग्री (D) 30 डिग्री
प्रश्न (31) एक दिन में एक घड़ी की दोनों सुइयां कितनी बार एक साथ होगी। (A) 24 (B) 20 (C) 12 (D) 22
प्रश्न (32) लव ऊपर से 10 वें स्थान पर है और सोहन नीचे से 21 वें स्थान पर उनके बीच में 3 छात्र है। कक्षा में कुल कितने छात्र है। (A) 25 (B) 34 (C) 36 (D) 27
प्रश्न (33) एक पंक्ति में राजू का स्थान दोनों छोरों से सोलहवां है। उस पंक्ति में कुल कितने लोग है। (A) 23 (B) 32 (C) 14 (D) 31
प्रश्न (34) A,B की बहन है। B की शादी D से हुई है। B और D की पुत्री G है। G का A से क्या सम्बन्ध है। (A) बहन (B) चचेरी बहन (C) भतीजी (D) पुत्री
प्रश्न (35) अनिल विवेक से जितना छोटा है, तरूण से उतना ही बड़ा है। यदि विवेक और तरूण की आयु का योग 48 वर्ष हो, तो अनिल की आयु ज्ञात कीजिए। (A) 39 (B) 44 (C) 24 (D) 18
प्रश्न (36) यदि मैं दक्षिण की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूँ तो ह बताइए कि मेरी पीठ किस दिशा में है। (A) दक्षिण (B) पश्चिम (C) पूर्व (D) उत्तर
प्रश्न (37) दिए गए अव्यवस्थित शब्दों के अक्षरों को सार्थक शब्दों में व्यवस्थित करने पर कौन सा शब्द एक रंग नहीं है। (A) LTEOIV (B) REOWLF (C) ENGRAO (D) PELRUP
प्रश्न (38) अंग्रेजी वर्णमाला में यदि B, A जाए और P, O हो जाए तो K हो जाएगा। (A) H (B) L (C) N (D) J
प्रश्न (39) C माता है A और B की यदि D पति है B का, तो C कौन है D की। (A) मौसी (B) सास (C) भतीजी (D) मामी
प्रश्न (40) मेरे पिता की बहन के पिता के पुत्र की पुत्री का मुझसे क्या रिश्ता होगा। (A) चाची (B) मामी (C) मौसी (D) बहन
प्रश्न (41) एक दिन शाम को सूर्यास्त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था। (A) पश्चिम (B) दक्षिण (C) पूर्व (D) उत्तर
प्रश्न (42) एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाई ओर मुड़ी और दोबार अपने बाई ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाई ओर मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है। (A) पश्चिम (B) दक्षिण (C) उत्तर (D) पूर्व
प्रश्न (43) एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है। (A) पश्चिम (B) पूर्व (C) दक्षिण (D) उत्तर
प्रश्न (44) कमरा : फर्श :: नदी : ? (A) मछली (B) मगर (C) तल (D) पानी
प्रश्न (63) एक खंबे की ऊंचाई 21 फीट है । एक चींटी एक दिन में 5 फीट चढ़ती है और 3 फीट नीचे गिर जाती है । उसे खंबे पर चढ़ने में कितने दिन लग जाएंगे ? (A) 10 दिन (B) 12 दिन (C) 8 दिन (D) 9 दिन
प्रश्न (64) अगर + का मतलब है भाग , × का मतलब है - , भाग का मतलब × और - का मतलब + है तो 8+6×4/3-4 का मान होगा । (A) -12 (B) -44/3 (C) -20/3 (D) 12
प्रश्न (65) DOG = 67 तो FOX = ? (A) 114 (B) 53 (C) 59 (D) 55
प्रश्न (66) अगर आम को अमरूद , अमरूद को सेब , सेब को संतरा , संतरा को नाशपाती , नाशपाती को पपीता कहा गया तो फलों का राजा कौन है ? (A) आम (B) अमरूद (C) सेब (D) संतरा
प्रश्न (67) किसी कोड भाषा में BAN को DCP लिखा जाता है तो SDM को क्या लिखेंगे ? (A) EPH (B) BGC (C) UFO (D) DEF
प्रश्न (68) कोई धनराशि साधारण ब्याज की किसी दर से 1/4 वर्ष में स्वयं की 41/40 हो जाती है तो वार्षिक ब्याज की दर है । (A) 12 % (B) 45 % (C) 7 % (D) 10 %
प्रश्न (69) 2200 रू . का मिश्रधन 4 वर्ष में 2816 रू . हो जाता है तो 1200 रू . का उसी साधारण न्याज की दर से 4 वर्ष में कितना रू . मिश्रधन होगा ? (A) 167 (B) 3568 (C) 1536 (D) 8976
प्रश्न (70) कोई धनराशि साधारण ब्याज की दर से 2 वर्षो में 756 रू . हो जाती है तथा 7/2 वर्षों में 873 रू हो जाती है तो वार्षिक ब्याज की दर क्या है ? (A) 34 (B) 13 (C) 23 (D) 22
प्रश्न (71) कितने समय में किसी धन का साधारण ब्याज धन का 2/5 गुणा हो जाता है जबकि साधारण ब्याज की दर 4 % हो ? (A) 8 (B) 9 (C) 10 (D) 14
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। यदि आपको इस लेेेख में कोई गलती मिली हो तो comment करके हमे बताएं। हम आपके अनुभव को और बेहतर कर सकते हैं।
यह Reasoning Questions with answers [रीजनिंग प्रश्न उत्तर] आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगे। अगर आपको अन्य विषय के Question Answer या Pdf book, bdf notes चाहिए तो हमें कमेंट करके बताए।
इसी प्रकार के पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की update के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़िये। 👇👇👇
You may like these posts
2
Comments
Gyan Ganga
Very nice, This is helpfully to understanding reasoning