GNM ka full form kya hai | GNM Course Details in hindi

Hello Friends,  आज हम GNM के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि GNM क्या है, GNM ka full form in hindi , GNM की सेलेरी कितनी होती है। तो इस लेख को पूरा पढ़िए क्योंकि इसमें आपके GNM से सम्बंधित सभी प्रश्नो का जबाब मिल जाएगा, तो चलिये शुरू करते हैं। सबसे पहले GNM ka full form पढ़ लेते है।


GNM का फुल फॉर्म (full form)

GNM का full form General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) होता है। अगर हम बात करें जीएनएम का फुल फॉर्म हिंदी में तो GNM Full Form in Hindi " सामान्य पोषण एवं दाई " होता है । 

यह भी पढ़े - RRB NTPC ka full form

GNM ka full form kya hai

GNM क्या है? | What is GNM

GNM कोर्स एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है। जो 3.5 साल का होता है। यह GNM डिप्लोमा कोर्स मेडिकल क्षेत्र में नर्स बनने के लिये होता है। इस कोर्स को कम्प्लीट करने के बाद एक Certificate मिलता है जो यह प्रमाणित करता है कि certificate पर जिस व्यक्ति का नाम है वह व्यक्ति एक Registered Nurse बन गया है।

इस कोर्स को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है।GNM का कोर्स करने के बाद आप सरकारी या सहकारी संस्था में JOB कर सकते हैं। GNM के छात्रों को Health team के साथ nursing work सिखाया जाता है।


GNM कोर्स के लिए योग्यता | Eligibility of GNM course

अब यह बात आती है कि GNM diploma करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप GNM course कैसे कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

  • आयु - 17-35 वर्ष होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता- किसी बी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा पास होनी चाहिए।
  • न्यूनतम अंक - कम से कम 45℅ 
  • GNM course complete होना चाहिए।
  • मेडिकल फ़िटनेस होना चाहिए


GNM course का syllabus क्या है? | GNM Course Details in hindi

GNM COURSE 3 साल 6 माह का होता है। प्रत्येक वर्ष अलग अलग विषय होते हैं। नीचे हमने कुछ विषय दिए हैं, कृपया यह ध्यान दे कि सभी विषयो का उल्लेख नही हैं।

प्रथम वर्ष (First Year)

  • Anatomy and Physiology
  • Behaviour Science
  • Fundamental Nursing
  • Community Health Nursing – 1

द्वितीय वर्ष (Second Year)

  • Mental Surgical Nursing
  • Mental Health and Psychiatric Nursing
  • Computer Education

तृतीय वर्ष (Third Year)

  • Midwifery and Gynaecology
  • Community Health Nursing – 2
  • Paediatric Nursing

तृतीय वर्ष के बाद अंत में 6 माह का इंटर्नशिप कराया जाता है। रोगी की देखभाल, वार्ड प्रबंधन और नैदानिक नर्सिंग अभ्यास इस इंटर्नशिप के अंतर्गत आता है।


GNM sallery 

GNM करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में 10000 - 16000 रुपये प्रति माह तक कि सेलरी मिलती है। यदि आप सरकारी नौकरी में सेलेक्ट होते हैं तो आपको 25000-30000 रु/माह तक सेलरी मिलती है।

GNM से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न [FAQ]

Q. What is GNM full form?
Ans. GNM full form is General Nursing and Midwifery.

Q. What is GNM salary?
Ans. 10000 - 16000 in private sector & 25000-30000 in gov-Sector.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप GNM क्या है, GNM ka full form इत्यादि समझ गए होंगे। यदि आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो दोस्तो के साथ शेयर कीजिये।

इस लेख में यदि आपको कोई गलती मिली हो तो comment करके हमें बताये जिससे हम और बेहतर सेवा प्रदान कर सकें। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।।।।

इसी प्रकार की और भी छोटी बड़ी खबरों तथा समसामयिक घटनाओं तथा GK-GS के लिए हमारे TELEGRAM CHANNEL को JOIN कीजिये।👇👇

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More