ITI क्या है | आईटीआई (ITI) का फूल फॉर्म क्या होता है।

हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं आईटीआई (ITI) क्या है आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है? लोग अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि आईटीआई (ITI)तथा आईआईटी (IIT) में क्या अंतर है।

नमस्ते दोस्तों आज मैं ITI के बारे पूरी जानकारी देने वाला हूँ। जैसे- आईटीआई का पूरा नाम, आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म क्या होती है?, आईटीआई (ITI) को कैसे करें?, आईटीआई का करने के क्या क्या फायदे हैं?, आईटीआई को कौन कौन कर सकता है?, और आईटीआई को करने के बाद आपको किस तरह की जॉब मिल सकती है।


ITI क्या है। | What is ITI

आईटीआई (ITI) एक प्रकार का institute होता है जहाँ पर की छात्रों को Industry के हिसाब से शिक्षा प्रदान की जाती है। जैसे- सबसे पहले हम आंगनबाड़ी में पढ़ने जाते हैं, उससे आगे की कक्षा में, हम स्कूल या कॉलेज जाते हैं, उसी तरह आईटीआई के किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण लेने के लिए संस्थान में जाना पड़ता है। ITI में कई प्रकार के ट्रेड की शिक्षा, इंडस्ट्रीज या कंपनियों के लेवल तक की दी जाती है

इसमें उनके हुनर ​​को सबसे ज्यादा निखारा जाता है, जिसके लिए उन्हें थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है। ताकि आप उस ट्रेड के काम में एक्सपर्ट बन जाएं।

ITI क्या है | आईटीआई (ITI) का फूल फॉर्म क्या होता है।

आईटीआई (ITI) का पूरा नाम क्या होता है। | ITI FULL FORM

ITI Ka full form - ITI ka full form 'Industrial Training Institute' होता है। ITI को हिंदी में इसे 'औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान' कहा जाता है। इन्हें Jr. Polytechnic institute के नाम से भी जाना जाता है।


Course duration of iti in Hindi | ITI कितने साल का होता है।

आईटीआई (ITI) में कोर्स 6 महीने से 2 साल तक का होता है। अगर कोर्स छोटा है तो 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा लेकिन अधिकतम कोर्स 2 साल तक का होता है। अगर आप ITI करने के बाद Polytechnic करना चाहते हैं तो आपको 1 साल की छूट मिलती है।


Minimum eligibility for addmission

अगर आप आईटीआई (ITI) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिये आपकी minimum eligibility 8th pass to 12th pass होना चाहिए। इसमें अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग qualification की जरूरत पड़ती है। 


आईटीआई कोर्स के प्रकार | आईटीआई ( ITI) कोर्स लिस्ट 

आईटीआई में कई प्रकार के कोर्स पढ़ने को मिल जाते हैं। इसमें कोर्स को दो भागों में बांट दिया जाता है।

  1. Engineering 
  2. Non Engineering

1. Engineering - ITI के Engineering ट्रेड में 80 से अधिक इंजीनियरिंग कोर्स मिलते हैं जैसे - इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, Fitter, diesel mechanic etc. 

2. Non-engineering - ITI के Non-engineering ट्रेड में 50 से अधिक नन इंजीनियरिंग कोर्स मिलते हैं।


ITI में कितने कोर्स होते हैं।

ITI में बहुत सारे courses शामिल हैं लेकिन यहाँ पर हमने कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण courses की लिस्ट दिया है जो आजकल ज्यादा प्रचलित है।

1. Fitter 16. Mason Building Constructor
2. Plumber 17. Mechanic Computer Hardware
3. Mechanic Diesel 18. Baker And Confectioner
4. Carpenter 19. Draughtsman
5. Advanced Welding 20. Sheet Metal Worker
6. Foundry Man 21. Network Technician
7. Turner 22. Electrical Maintenance
8. Moulder 23. Architectural Ship
9. Pattern Maker 24. Welder Gas And Electric
10. Book Binder 25. Tool And Die
11. Painter General 26. Draughtsman Mechanical
12. Wireman 27. Stenography English
13. Machinist 28. Advanced And Tool Die Making
14. Hair And Skin Care Maker 29. Computer Technician
15. Electrician 30. Mechanic Machine Tools Maintenance


Conclusion-
मैं आशा करता हूँ कि आप ITI क्या है, ITI ka full form तथा ITI से सम्बंधित और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी समझ गए होंगे। 
आर्टिकल पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। यदि इस पोस्ट में किसी प्रकार की गलती मिली हो तो comment करके हमें जरूर बताएं।

इसी प्रकार के पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की update के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़िये। 👇👇👇

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More