कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है? (kutte ka vaigyanik naam )

kutte ka vaigyanik naam: जय हिंद कुत्ते हमारे देश मे प्रत्येक स्थान पर देखने को मिलते हैं। क्या आप यह जानते है कि कुत्ते का वैज्ञानिक नाम क्या है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में हम में kutte ka vaigyanik naam तथा इसके बारे में और भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को जानेंगे।आइये अब हम कुत्ते का वैज्ञानिक नाम जान लेते हैं?  

यह भी पढ़े- 50 vilom shabd
 
कुत्ते का वैज्ञानिक नाम kutte ka vaigyanik naam

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम (kutte ka vaigyanik naam)

कुत्ते का वैज्ञानिक नाम - Canis Familiers ( कैनिस फैमिलियर्स ) होता है। यह बहुत समय से मनुष्यों का साथी रहा है। मनुष्य कुत्ते को घर के रखवाली के लिए रखता था।

Information About Dog In Hindi (कुत्ते की जानकारी)

कुत्ता एक पालतू जानवर है। जो मनुष्यों द्वारा घर की रखवाली के उद्देश्य से अधिक पाला जाता है। जिसका औसतन जीवन काल 10 से 12 वर्ष का होता है। कुत्तो को ना सिर्फ परिवारिक साथी के रूप में जाना जाता है बल्कि इन्हें ट्रैकिंग , शिकार करने , रखवाली करने , पुलिस का काम आदि करने के लिए भी जाना जाता है । 

कुत्ते (kutte) कान ढीले लटके हुए , मोटी पूंछ और जल रोधक खाल होती है । इनकी खाल पर छोटे बाल होते हैं और ये चार रंग में पाये जाते हैं जैसे काले , पीले , चॉकलेट और सिल्वर। कुत्तो की ऊंचाई 1.5-2 फीट तक का होता है । नर का औसतन भार 30-35 किलो और मादा का भार 25-30 किलो होता है।

इन्हें लंबी सैर और प्रतिदिन दौड़ाने की जरूरत होती है । यदि इन्हें नियमित व्यायाम ना दिया जाये तो ये सुस्त हो जाते हैं और इनका भार भी कम हो जाता है । ये 3-8 बच्चों को जन्म देती है।

कुत्ते (Dog) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न [FAQ]

Q. दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता कौन सा है? (Duniya Ka Sabse Bada Kutta)
Ans. दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता फ्रेडी ( Freddy ) हैं । इस कुत्ते की लंबाई 7 फ़ीट 6 इंच हैं । 

Q. kutte ko sanskrit mein kya kahate hain?
Ans. कुत्ते को संस्कृत में श्वान या कुकुरः कहते हैं।

Q. kutta kis desh ka rashtriya pashu hai?
Ans. कुत्ते की नस्ल के अनुसार कई देशों जैसे - क्रोएशिया, मेसेडोनिया, माल्टा, मॉरीशस, मैक्सिको का राष्ट्रीय पशु है।  जो निम्न है।
1. डालमेटियन (Dalmatian) नस्ल  का कुत्ता क्रोएशिया (Croatia) का राष्ट्रीय पशु है?
2. सरप्लैनिनैक (Sarplaninac) नस्ल का कुत्ता (मेसेडोनिया) Macedonia का राष्ट्रीय पशु है।
3. कल्ब टल फेनेक (Kelb tal Fenek) नस्ला का कुत्ता माल्टा (Malta) का राष्ट्रीय पशु है।  
4. जोलाइटजकिंटली (Xoloitzcuintli) नस्ल का कुत्ता मॉरीशस (Mauritius) का राष्ट्रीय पशु है।  
5. चिहुआहुआ (Chihuahua) नस्ल का कुत्ता मैक्सिको (Mexico) का राष्ट्रीय पशु है।


इस लेख के माध्यम से आप कुत्ते का वैज्ञानिक नाम तथा कुत्ते से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी समझ गए होंगे। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये।

इसी प्रकार के Hindi Gk, Study Material, Pdf notes तथा और अन्य प्रकार के देश-विदेश से जुड़ी खबरों और महत्वपूर्ण टॉपिक तथा उनसे जुड़े प्रश्न-उत्तर के लिए हमारे Telegram Channel को Join कीजिये।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More