Hindi GK: Welcome to hindi gk online ( hindigk.online ). hindi gk is India's best website for daily Current Affairs, GK (General Knowledge), General Studies material and Banking, IBPS, IAS, NTSE, CLAT, UPSC, SSC, Railways, UPPSC, RPSC, NDA, CDS, GPSC, MPSC
Missing Number Reasoning questions Tricks in Hindi Pdf
यदि आप विशेष तैयारी कर रहे हैं तो Missing Number Reasoning Questions के बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए। क्योंकि इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अधिक Score कर सकते हैं।
यदि आप missing number reasoning questions के बारे में जानते है लेकिन आप इन प्रश्नों को हल नही कर पाते है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए आपको आसान भाषा मे बताया गया है कि आप इन प्रश्नों को कैसे हल कर सकते हैं।
विलुप्त संख्या ज्ञात करना (FindMissing Number Reasoning tricks)
लुप्त क्रम ( Missing Number ) - Reasoning ( तर्क ) यह विशुद्ध रूप से तर्क पर आधारित है। यह सिर्फ एक गणितीय उपाय नहीं है जहाँ विभिन्न फॉर्मूलों को सीखकर काम किए जाते हैं। यहां केवल एक ही रणनीति काम करती है , कि आप जितना ज्यादा हो सके सभी सवालों के प्रकारों का अभ्यास करें ।
यदि आप Reasoning का अभ्यास करना चाहते हैं तो निचे दिए गये Button पर click करें. जिसमे 70 से अधिक अलग अलग टाइप के रीजनिंग के प्रश्न उत्तर शामिल किये गये हैं.
SSC CGL में Reasoning का विशेष महत्व है Missing Number Reasoning SSC CGL के अत्यधिक स्कोरिंग को एक विषय के रूप में देखा जा सकता है।
लुप्त क्रम का अर्थ (meaning of Missing Number )
इस प्रकार के प्रश्नों में, अंग्रेजी के वर्णमाला को किसी भी क्रम में रखा जाता है और बीच में मिसिंग संख्या पूछी जाती है। SSC में, Missing Number Reasoning के 4-5 Question पूछे जाते हैं।
लुप्त संख्या ज्ञात करने का पैटर्न ( Tricks of Missing Number Reasoning )
पैटर्न 1 - दर्पण क्रम ( Mirror Image Pattern )
इस प्रकार की श्रेणी में, शब्दों का क्रम ऐसा होता है जैसे कि दर्पण को श्रृंखला के बीच में रखा हो।
उदाहरण- PQRST - TSRQP
पैटर्न 2 - पुनरावृत्ति क्रम ( Recurring Series )
इस प्रकार के क्रम में किसी एक शब्द की पुनरावृत्ति होती है यानि कोई एक शब्द दो बार आता है।
इस प्रकार के क्रम में शब्द संख्या लगातार बढ़ती है ।उदाहरण- PQQ RRR SSSS TTTTT
पैटर्न 4 - परिवर्तित क्रम- ( Changing Series Pattern )
इस प्रकार के क्रम में शब्दों का क्रम बदल बदल कर श्रृंखला बनायी जाती है ।
उदाहरण- PQR QRP RPQ PQR
पैटर्न 5 - दोहराव क्रम- ( Repetitive Series )
इस प्रकार के क्रम में शब्दों के क्रम को दोहराया जाता है।
उदाहरण- PQRS PQRS PQRS
SSC GL में अधिक स्कोर करने के Tricks
अगर आप दी गई Missing Number Reasoning Tricks का पालन करते है, तो आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते। अभ्यर्थियों के लिए बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए, केवल पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और ऑनलाइन Missing Number Reasoning Questions का अधिक से अधिक अभ्यास करने की आवश्यकता है।
Missing Number Reasoning Pdf download
अगर आप Missing Number Reasoning Tricks का Pdf Download करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते है।
लुप्त संख्या / अक्षर ज्ञात करना (Missing Number Reasoning)
इसके अन्तर्गत पूछे जाने प्रश्नों में कूछ संख्याएँ । अक्षर / पद किसी विशेष नियम के अन्तर्गत व्यवस्थित होते है , इनमें से कोई एक पद विलुप्त होता है। हमे उस विशेष नियम को समझते हुए missing number को दिए गए विकल्पों में से चुनना होता है।
Missing Number Reasoning Tricks In Hindi
उदाहरण-1:- निम्न में से लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिये?
7
14
4
4
12
9
6
24
?
A. 14 B. 16 C. 21 D. 22
व्याख्यात्मक हल- ( B ) : - इस प्रश्न में अंकों के बीच क्षैतिज सम्बन्ध दर्शाया गया है ।
प्रथम पंक्ति 14/7 = 2 तथा ( 2 ) 2 = 4
द्वितीय पंक्ति 12/4 = 3 तथा ( 3 ) 2 = 9
तृतीय पंक्ति 24/6 = 4 तथा ( 4 ) 2 = 16
उदाहरण-2:- निम्नलिखित गोले में लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिये
A. 125 B. 175 C. 225 D. 250
व्याख्यात्मक हल:- (C)
उदाहरण-3:- निम्नलिखित में (?) के स्थान पर कौन सी संख्या होगी?
A. 64 B. 62 C. 60 D. 58
व्याख्यात्मक हल- ( B ) : - जिस प्रकार
( 4 x 5 ) + ( 2 x 3 ) = 26
( 6 x 5 ) + ( 4 x 3 ) = 42
उसी प्रकार ,
( 6 x 7 ) + ( 4 x 5 ) = 62
उदाहरण- 4 :- वृत में missing number को ज्ञात कीजिये?
A. 35 B. 32 C. 22 D. 19
व्याख्यात्मक हल- ( D ) : - जिस प्रकार ,
27 + 3 = 30
30 + 3 = 33
33 + 3 = 36
उसी प्रकार ,
25 - 2 = 23
23 - 2 = 21
21 - 2 = 19 होगा
उदाहरण- 5 :- निम्नलिखित सारणी में missing number को ज्ञात कीजिये?
उपरोक्त दिए गये Missing Number Reasoning questions Tricks in Hindi समझ गये होंगे। यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे। अगर आप इसी प्रकार की और भी post पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे website पर पढ़ सकते हैं।
इसी प्रकार के Hindi Gk, Study Material, Pdf notes तथा और अन्य प्रकार के देश-विदेश से जुड़ी खबरों और महत्वपूर्ण टॉपिक तथा उनसे जुड़े प्रश्न-उत्तर के लिए हमारे Telegram Channel को Join कीजिये।