Delhi Police Constable 2 Dec 2020 Exam : Delhi Police Cinstabke परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

SSC Delhi Police Constable 2020 परीक्षा 27 नवंबर से शुरू हुई है और यह 14 दिसंबर 2020 तक चलेगी। इस लेख में, हम 2 दिसम्बर की परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण  प्रश्नों को पढेंगे। SSC delhi police constable 2020 online exam के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को निश्चित रूप से कवर करने की सलाह दी जाती है।  

इसे भी पढ़े - NTPC Online Free Mock Test series


Delhi Police Constable 2 Dec 2020 को परीक्षा में पूछे गए GK , GS & Current Affairs के प्रश्न

No. पूछे गए प्रश्न उत्तर
1  अशोक किस वंश से संबंधित था ?    मौर्य वंश
2 दूध गंगा किसकी सहायक नदी है ?  कृष्णा नदी
3 जवाहरलाल नेहरू ने कौन सा सेशन लीड किया था ?  31 दिसंबर 1929 ( लाहौर )
4 ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट कौन जारी करता है ? विश्व आर्थिक मंच
5 भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?  आरके चेट्टी
6 कंप्यूटर दिवस कब मनाया जाता है ?  2 दिसंबर
7 F2 फंक्शन की क्या उपयोग है ? रिनेम करना ( फाइल , फोल्डर )
8 HDV का पूरा नाम ? उत्तर-  High definition video 
9 सी लैंग्वेज के फादर का क्या नाम है ?  डेनिस रिचि
10 FACT का पूरा नाम ?  Fully Automatic ( Compilin Technique
11 NOS का पूरा नाम ?   Network operating system
12 अनुच्छेद 17 किससे संबंधित है ?  छुआछुत से 
13 कान्हा नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?

मध्य प्रदेश
14 अमीर खुसरो किसके डिसिपल थे ?  निजामुद्दीन औलिया
15 हल्दिया बंदरगाह कहां पर स्थित है ?  पश्चिम बंगाल
16 यंग इंडिया और नवजीवन साप्ताहिक का प्रारंभ किसने किया ?  महात्मा गाँधी 
17 13 वां Icc विश्वकप किस देश में होगा ?  भारत ( 2023 )
18 अनुच्छेद 32 किससे संबंधित है ?  संवैधानिक संविधान का उपचार
19 काकोरी रेल घटना कब हुई थी ?  9 अगस्त 1925
20 अलाउद्दीन खिलजी किस वंश का था ?    खिलजी
21 बंगाल विभाजन कब और किसने किया था ?  ( कर्जने , 16 अक्टूबर 1905
22 Ctrl + P किसकी शॉर्टकट की है ?  प्रिंट
23 भारत का सबसे तेज चलने वाला सुपर कंप्यूटर कौन सा है ? प्रत्यूष
24 NH - 4 किसको जोड़ता करता है ?  श्रीनगर से कन्याकुमारी


Delhi Police Constable 2 Dec 2020 को परीक्षा में पूछे गए GK , GS & Current Affairs के प्रश्न



No. पूछे गए प्रश्न उत्तर
1 राष्ट्रीय युवा दिवस किस व्यक्ति के याद में मनाया जाता है ?  स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ( 12 जनवरी )
2 जापान पर परमाणु बम कब गिराया जाता है ?  6 अगस्त 1945 ( हिरोशिमा ) , 9 अगस्त 1945 ( नागासाकी ) 
3 नील नदी के किनारे किस सभ्यता का विकास हुआ ?  मिश्र की सभ्यता
4 अमीबा किस की मदद से भोजन ग्रहण करता है ?  स्यूडोपोडिया
5 कॉपर का अयस्क क्या होता है ?  क्यूपराइट ( Cu20 )
6 भारत में प्रथम पुर्तगाली वायसराय कौन आया था ?  अल्मीडा ( 1505 ) ई• पु•
7 एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय दिव्यांग महिला कौन है ?  अरुणिमा सिन्हा
8 तापमापी में मरकरी के स्थान पर किसका प्रयोग कर सकते हैं ?  एल्कोहल
9 मगरमच्छ के हृदय में कितने चेंबर होते हैं ?  4
10 एप्सम साल्ट किसे कहा जाता है ?  मैग्नीशियम सल्फेट ( Mgso4 ) 
11 मानव में नाखून किसके बने होते हैं ?  मृत कोशिकाओं के
12 मधुमक्खी किस रेडिएशन से फूलों की ओर आकर्षित होती है ?  अल्ट्रावॉयलेट रेडिएशन ( पराबैगनी किरण )
13 फर्जी दस्तावेजों को निम्न में से किससे पता किया जाता है ?  पराबैगनी किरण
14 समुद्री अभ्यास सिम्बेक्स भारत और किस देश के बीच हुआ ?  सिंगापुर
15 नील दर्पण किसके द्वारा लिखा गया था ?  दीनबंधु मित्र द्वारा
16 मेघालय के फसल उत्सव का नाम क्या है ?  पोम्बल्ग
17 गदर पार्टी की स्थापना कब हुई थी ?  1 नवंबर 1913 ( लाला हरदयाल )
18 केसर की खेती जम्मू कश्मीर के किस जगह होती है ?  किस्तवाड , पम्पौर 
19 विश्व में ऊन उत्पादक देश कौन सा है ?  ऑस्ट्रेलिया
20 विटामिन सी को और किस नाम से जाना जाता है ?  एस्कोरबिक अम्ल 
21 अधिकतम वन क्षेत्र किस राज्य में पाया जाता है ?  मध्य प्रदेश
22 बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?  NaHCO3
23 सांपों के डर को क्या कहा जाता है ?ओफिडियो फोबिया
24 2019 का ग्रैंड स्लैम किसने जीता ?  राफेल नडाल 
25 भारतीय संविधान कितने दिन में बनकर तैयार हुआ ?  2 साल 11 महीने 18 दिन
26 सबसे लंबी गुफा कौन सी है ?  हांग सान दोंग ( वियतनाम )
27 किस खिलाड़ी के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट 2019 हुए ? स्टुअर्ड ब्रॉड ( इंग्लैंड)
 

Join our Telegram Channel For Download Paid Pdf Free.👇👇

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More