Importantr General Awareness questions in hindi - HindiGK Online
General Awareness in hindi :- हेल्लो दोस्तो नमस्कार ! हमारी website पर एक बार फिर से स्वागत है। जैसा की आपलोग जानते होंगे की किसी परीक्षा में सामान्य जागरूकता (General awareness) के प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं. इसलिए इस लेख में हम आप लोगो के लिए General awareness questions answers in hindi लेकर आए है । ये General awarenss questions किसी भी के ये किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे IBPS Clerk, IBPS, SSC CGL, RAS, CDS, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC etc के लिए उपयोगी हैं.
यहाँ पर जितने भी General awareness questions and answers सम्मिलित किये गये हैं वे पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं. इसलिए आप लोग इस General awareness questions in hindi के सय्ह अपनी परीक्षाओं की तयारी कीजिये . ये सामान्य जागरूकता (General awareness) के प्रश्न बार-बार पूछे जाते हैं.
इसे भी पढ़े - GNM ka full form
General awareness questions answers in Hindi
( a ) हिमालय
( b ) पीली नदी
( c ) चीन की महान दीवार
( d ) टोलेकन के द्वारा किताब
2. उपमहाद्वीप के युरोपीयन क्लब के लिए खेलने वाला पहला फुटबॉल खिलाड़ी कौन था ?
( a ) मोहम्मद सलीम
( b ) बाईचुंग भूटिया
( c ) हरमीत सिंह
( d ) माइकल चोपड़ा
संक्षिप्त विवरण - भारतीय उपमहाद्वीप से यूरोपीय क्लब के लिए खेलने वाला पहला फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद सलीम थे। मोहम्मद सलीम कलकत्ता के एक फुटबॉल खिलाड़ी थे जो उस समय असम ब्रिटिश राज्य का हिस्सा था।
( a ) पृथ्वी और सूर्य के चारों ओर नक्षत्रीय वस्तुओं की गति को प्रतिबंधित करने वाले नियम को
( b ) अग्रणी दूरबीन के माडल को
( c ) प्राचीन ग्रीस धर्म से
( d ) रोमन दर्शन शास्त्र में विचार के दो स्कूल को
संक्षिप्त विवरण - भूकेंद्रीय और सूर्य केंद्रीय शब्द पृथ्वी और सूर्य के चारों ओर नक्षत्रिय वस्तुओं की गति को प्रतिबंधित करने वाले नियम को कहते हैं।
4. माउंट कंचनजंघा पर्वत क्या है ?
( a ) हिमालय का सबसे उंचा पर्वत
( b ) माउंट एवरेस्ट के उत्तर में स्थित है
( c ) विश्व का दूसरा सबसे उंचा पर्वत
( d ) विश्व का तीसरा सबसे उंचा पर्वत
संक्षिप्त विवरण - माउंट कंचनजंगा पर्वत विश्व का तीसरा सबसे ऊंचा पर्वत है । इसकी ऊंचाई 8586 मीटर है और यह सिक्किम के उत्तर पश्चिम भाग में नेपाल की सीमा पर स्थित है ।
5. किसने भारत की आत्मकथा लिखी थी ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) नीरद सी चौधरी
( c ) सलमान रूश्दी
( d ) आर.के. नारायन
संक्षिप्त विवरण - नीरद चंद चौधरी ने भारत की आत्मकथा लिखी थी। नीरद बंगाल के विद्वान एवं अंग्रेजी लेखक थे । इनके द्वारा रचित एक जीवनी “ स्कॉलर एक्स्ट्राऑर्डिनरी ” के लिए उन्हें सन 1975 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
( a ) तेजी से मत चलें
( b ) डिऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड
( c ) डिजिटल नेटवर्क आर्किटेक्चर
( d ) मनोनीत राष्ट्रीय प्राधिकरण
संक्षिप्त विवरण - जीव विज्ञान में डीएनए का पूर्ण रूप डीऑक्सी राइबोन्यूक्लिक एसिड है ये प्रोटीन के बने होते हैं । डीएनए अनुवांशिक लक्षणों को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाते हैं ।
( a ) मुड़ने
( b ) जंग लगने
( c ) संक्षारित होने
( d ) विघटित होने
संक्षिप्त विवरण - गैल्वेनीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें लोहे की वस्तुओं पर जंग लगने और संक्षारित होने से बचाने के लिए जिंक की परत चढ़ाई जाती है ।
8. डाटाबेस द्वारा उत्पादित टेबलेट कम्प्यूटर का क्या नाम था , जिसे भारत सरकार द्वारा ई - लर्निंग कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बढ़ावा दिया गया था ?
( a ) साक्षात
( b ) इन्द्रधनुष
( c ) आकाश
( d ) परम
संक्षिप्त विवरण - आकाश भारत में डिजाइन किया गया एक एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित टेबलेट कंप्यूटर है । यह एक सस्ता डिवाइस है यह उपकरण सूचना तथा संचार तकनीक द्वारा शिक्षा के राष्ट्रीय मिशन के तहत विकसित किया गया है ।
9. मुंबई में परमाणु उर्जा संस्थान का पुन : नामकरण किस भारतीय परमाणु भौतिकविद् के सम्मान में किया गया था ?
( a ) सीवी रमन
( b ) रामकृष्ण रामनाथन
( c ) होमी जहांगीर भाभा
( d ) राजा रमन्ना
संक्षिप्त विवरण
• मुंबई में परमाणु ऊर्जा संस्थान का पुन : नामकरण होमी जहांगीर भाभा ( भारतीय परमाणु भौतिकविद ) के सम्मान में किया गया था ।
• सन 1966 में डॉक्टर भाभा के अकस्मात निधन पर उनके उत्कृष्ट कार्य के सम्मान स्वरूप तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने परमाणु ऊर्जा संस्थान ट्रांबे ( AEET ) को डॉक्टर भाभा के नाम पर भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र नाम दिया था ।
( a ) संजयान
( b ) माली
( c ) झुंपा लाहीदरी
( d ) नंदानर
संक्षिप्त विवरण - नीलांजना सुदेशना झुपा लाहिड़ी को भारतीय मूल के लोकप्रिय अमेरिकी लेखक के रूप में जाना जाता है और यह लघु कथा के लिए जानी जाती हैं इनकी प्रमुख किताबें “ द नेमसेक , लोलैंड " और " इंटर प्रेटर आफ मेलाडीज ” आदि हैं ।
11. सितंबर 2015 में नासा के वैज्ञानिकों को पृथ्वी के बाहर किस ग्रह पर बहते पानी के सबूत मिले ?
( a ) बुध ग्रह
( b ) शुक्र ग्रह
( c ) मंगल ग्रह
( d ) शनि ग्रह
संक्षिप्त विवरण - सितंबर 2015 में नासा के वैज्ञानिकों को पृथ्वी के बाहर मंगल ग्रह पर बहते पानी के सबूत मिले जिससे मानव बस्ती बसाया जा सकें ।
12. दमित्री मेंडलीफ ने क्या तैयार किया था ?
( a ) अराजकता का सिद्धांत
( b ) रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी
( c ) अल्फा प्रभाव
( d ) सुनहरा मध्यवर्ती बिंदु
संक्षिप्त विवरण-
- दमित्री मेंडलीफ ने रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी तैयार किया था ।
- 19 वीं शताब्दी में रूस के वैज्ञानिक डी.आई मेंडलीफ ने तत्व तथा उनके यौगिकों की तुलनात्मक अध्ययन के लिए एक नियम प्रस्तुत किया जिसे मेंडलीफ की आवर्त नियम कहते हैं।
- इनके अनुसार तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्ती फलन होते हैं।
13. GSM का पूरा नाम क्या है ?
( a ) जियोग्राफिकल सिस्टम फॉर मोबिलिटी
( b ) ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन
( c ) ग्रेट सिस्टम फॉर मोबाइल्स
( d ) ग्रांड सिस्टम फॉर मोबिलिटी
संक्षिप्त विवरण-
- GSM का पूरा नाम ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन है । विश्व में मोबाइल फोन के लिए सबसे लोकप्रिय मानक है ।
- यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे विशेष बेस स्टेशनों के एक नेटवर्क के आधार पर मोबाइल आवाज व डाटा संचार के लिए उपयोग करते हैं ।
14. जुलाई 1905 में बंगाल के विभाजन का आदेश किसने दिया था ?
( a ) वारेन हेस्टिंग
( b ) लॉर्ड इरविन
( c ) लॉर्ड कर्जन
( d ) लॉर्ड माउंटबेटन
संक्षिप्त विवरण-
- बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन ( 1899-1905 ) के द्वारा 1905 में किया गया था । बंगाल विभाजन की घोषणा 20 जुलाई 1905 को की गई तथा 16 अक्टूबर 1905 से लागू हुआ ।
- 1911 के दिल्ली दरबार में बंगाल के विभाजन को निरस्त करने की घोषणा की गई ।
15. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
( a ) 18 सितंबर
( b ) 16 सितंबर
( c ) 22 मार्च
( d ) 22 अप्रैल
संक्षिप्त विवरण - पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है जिसे 22 अप्रैल को दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है ।
16. कन्फ्यूशियस कौन था?
( a ) तिब्बत का एक प्रधान रसोइया
( b ) एक चीनी दार्शनिक
( c ) चीन में बसंत और शरद ऋतु का एक प्रसिद्ध चित्रकार
( d ) कोरियाई सामंत
संक्षिप्त विवरण - कन्फ्यूशियस एक चीनी दार्शनिक थे । इनके अनुसार भलाई मनुष्य का स्वाभाविक गुण है यह ईश्वर से प्राप्त हुआ है अतः इस स्वभाव के अनुसार कार्य करना ईश्वर की इच्छा का आदर करना है , उनके अनुसार कार्य न करना ईश्वर का अपमान है ।
17. हाल ही में जारी किए गए Ease of Doing Business Index 2019 ( राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ) में कौन टॉप पर रहा ?
( a ) आन्ध्र प्रदेश
( b ) उत्तर प्रदेश
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) तेलंगाना
संक्षिप्त विवरण- राजधानियां- अमरावती , हैदराबाद
18. हाल में जारी किए गए स्टेट ऑफ यंग चाइल्ड इन इंडिया " रिपोर्ट में कौन सा राज्य टॉप पर रहा ?
( a ) केरल
( b ) गोवा
( c ) त्रिपुरा
( d ) असम
संक्षिप्त विवरण - राजधानी - तिरुअनंतपुरम
19. हाल ही में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
( a ) राजन बढ़ेरा
( b ) केनिची आयुकावा
( c ) मुरली रामकृष्णन
( d ) एस.कृष्णन
20. हाल ही में क्रिकेटर इयान बेल ने रिटायरमेंट का ऐलान किया है ये किस देश के खिलाड़ी है ?
( a ) अमेरिका
( b ) आस्ट्रेलिया
( c ) न्यूजीलैंड
( d ) इंग्लैंड
> मुद्रा - पाउंड स्टर्लिंग
General awareness in hindi pdf
उम्मीद करता हूँ की यह General Awareness questions in hindi आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगे। अगर आपको अन्य विषय के Question Answer या Pdf book, bdf notes चाहिए तो हमें कमेंट करके बताए।
इसी प्रकार के पीडीएफ नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की update के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़िये। 👇👇👇