Target NTPC Gk Question in Hindi : Ntpc Gk Question pdf [Part - 2]

 हेलो दोस्तो ! नमस्कार Hindi Gk Online में आपका स्वागतहै। अगर आप RRB NTPC, GROUP- D की तैयारी कर रहे है तो यहाँ पर NTPC Gk Question In Hindi दिए गए है। जो पिछली परीक्षाओ में पूछे जा चुके है। इसलिए हमने कुछ previous year question को भी  include कर दिया है। 

साथ ही आप NTPC Gk In Hindi का Pdf भी download कर सकते है। आज मैं आपके लिए NTPC Practice Set -2 लेकर आया हूँ। तो चलिए NTPC के कुछ महत्वपूर्ण Gk Question को पढ़ते है।

इसे भी पढ़े - Practice Set Part-2

Ntpc Gk question in hindi

 Target NTPC Gk question in hindi : NTPC Gk-Gs question in Hindi pdf

Q1. किस गर्वनर जनरल के समय भारत का स्वतंत्रता संग्राम सिपाही विद्रोह हुआ था ?
( a ) लॉर्ड एलनबर्ग
( b ) लॉर्ड हार्डिंग
( c ) लॉर्ड बैंटिंग
( d ) लॉर्ड कैनिंग

संक्षिप्त व्याख्या
> गवर्नर जनरल लॉर्ड कैनिंग के शासनकाल में 1857 ईसवी का प्रसिद्ध विद्रोह मेरठ से 10 मई रविवार के दिन प्रारंभ हुआ था ।
> लॉर्ड हार्डिंग के शासनकाल में प्रथम आंग्ल सिख युद्ध 1845 - 46 हुआ था ।


Q2. भारतीय संविधान के अनुसार उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण करने का अधिकार है ?
( a ) भारत का मुख्य न्यायाधीश 
( b ) भारत का प्रधानमंत्री
( c ) भारत का राष्ट्रपति
( d ) उच्चतम न्यायालय का कोई भी न्यायाधीश

संक्षिप्त व्याख्या
> राष्ट्र का संवैधानिक प्रधान राष्ट्रपति होता है । सैद्धांतिक रूप से कार्यपालिका संपूर्ण शक्तियां इसी में निहित होती हैं ।
> सरकार का वास्तविक प्रधान प्रधानमंत्री होता है जो मंत्रिपरिषद की सहायता से देश का शासन करता है ।
> अनुच्छेद 124 के अंतर्गत कहा गया है कि भारत का सर्वोच्च न्यायालय होगा जिसका गठन एक मुख्य न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीशों से मिलकर बना होगा ।
> उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का स्थानांतरण सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के द्वारा किया जाता है ।


Q3. कौन सा देश ब्रिक्स खेल 2021 की मेजबानी करेगा ? 

( a ) भारत 
( b ) चीन
( c ) दक्षिण अफ्रीका
( d ) रूस 

संक्षिप्त व्याख्या

BRICS का पूरा नाम
• Brazil
• Russia
•  India
• China
•  South Africa


Q4. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संग ने किस महाद्वीप को जंगली पोलियों से मुक्त होने का ऐलान किया है ?
( a ) ऑस्ट्रेलिया
( b ) यूरोप
( c ) अफ्रीका 
( d ) एशिया

संक्षिप्त व्याख्या
> मुख्यालय - जिनेवा स्विट्जरलैंड
> स्थापित -7 अप्रैल 1948
> मूल संगठन - संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद
> प्रमुख - टेड्रोस अदनोम , सौम्या स्वामीनाथन , जेन एलिसन


Q5. महाबोधि मंदिर परिसर भगवान बुद्ध से संबंधित चार पवित्र स्थलों में से एक में स्थित है?
( a ) बिहार 
( b ) तमिलनाडु
( c ) कर्नाटक
( d ) दिल्ली 

संक्षिप्त व्याख्या
> महाबोधि मंदिर गया बिहार में स्थित है । यह एक प्रसिद्ध बौद्ध धार्मिक स्थल है इस स्थान पर भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी यह आध्यात्मिक केंद्र के लिए विश्वविख्यात है ।
> यूनेस्को द्वारा इस शहर को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है ।


Q6. वर्ष 2004 में नासा द्वारा प्रक्षेपित मैसेंजर अंतरिक्षयान का अध्ययन ?
( a ) शनि
( b ) बृहस्पति
( c ) प्लूटो
( d ) बुध 

संक्षिप्त व्याख्या
> नासा द्वारा 3 अगस्त 2004 को मैसेंजर ( Messenger Mercury Surface Space Environment Geo baths अंतरिक्ष यान को बुध ग्रह के अध्ययन के लिए भेजा गया । यह नासा का एक रोबोटिक अंतरिक्ष यान है ।


Q7. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी किए गए निर्यात तैयारी सूचकांक ( EPI ) 2020 में कौन सा राज्य टॉप पर रहा है ?
( a ) गुजरात 
( b ) महाराष्ट्र
( c ) केरल
( d ) दिल्ली

संक्षिप्त व्याख्या
> राजधानी- गांधीनगर
> मुख्यमंत्री - विजय रूपाणी
> राज्यपाल - आचार्य देवव्रत


Q8. हाल ही में SBI म्यूचुअल फंड के नए एमडी व सीईओं कौन बनें है ?
( a ) पीसी कांडपाल
( b ) अश्विनी भाटिया
( c ) अश्विनी कुमार तिवारी
( d ) विनय टोंस 

संक्षिप्त व्याख्या

> सीईओ - अश्वनी भाटिया
> स्थापित - जून 1987
> प्रायोजक - भारतीय स्टेट बैंक
> मुख्यालय - मुंबई


Q9. भारत के किस राज्य में नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?
( a ) उत्तराखंड
 
( b ) अरूणांचल प्रदेश
( c ) हिमाचल प्रदेश
( d ) सिक्किम 

संक्षिप्त व्याख्या

> नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान उत्तराखंड के नंदा देवी पर्वत पर स्थित हैं इसी को वैली ऑफ फ्लावर कहते हैं । जोशीमठ के पास धौलीगंगा व अलकनंदा का संगम होता है ।
> इसी क्षेत्र में वैली ऑफ फ्लावर नेशनल पार्क भी है ।


Q10. हाल ही में DRDO प्रमुख का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाया गया है इनका नाम क्या है ? 

( a ) के.शिवाल
( b ) जी.सतीश रेड्डी 
( c ) अजय त्यागी
( d ) के.के. वेणुगोपाल 

संक्षिप्त व्याख्या
> मुख्यालय - डीआरडीओ भवन नई दिल्ली
> स्थापना -1958 


Q11. भारत का पर्यावरण ( संरक्षण ) अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था ?
( a ) 1997
( b ) 1986 
( c ) 2004
( d ) 2004

संक्षिप्त व्याख्या
  > भारत का पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 23 मई 1986 को पारित किया गया । इसके अंतर्गत वन , जल , वायु और भूमि आदि के संरक्षण व संवर्धन की बात की गई है। 
  > यह भारतीय संविधान के समवर्ती सूची का विषय है।


Q12. भारतीय राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश कितने समुद्री तट से सम्बद्ध है ?
( a ) 9 राज्य एवं 5 केन्द्र शासित प्रदेश 
( b ) 12 राज्य एवं 3 केन्द्र शासित प्रदेश
( c ) 7 राज्य एवं 3 केन्द्र शासित प्रदेश
( d ) 5 राज्य एवं 3 केन्द्र शासित प्रदेश 

संक्षिप्त व्याख्या

> भारत के समुद्री तट से संबंध राज्यों की संख्या 9 है तथा 5 केंद्र शासित प्रदेश ( दमन दीव , दादर नगर हवेली , लक्षद्वीप , अंडमान निकोबार दीप समूह पुदुचेरी ) आदि 20 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेश स्थलरुद्ध हैं ।


Q13. माउंट सेंट हेलना द्वीप सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है ?
( a ) जापान
( b ) भारत
( c ) संयुक्त राज्य अमेरिका 
( d ) चिली 

संक्षिप्त व्याख्या 
> सेंट हेलेना दीप दक्षिणी अटलांटिक महासागर में स्थित है । इसी द्वीप पर नेपोलियन को अंग्रेजों ने कैद कर रखा था । यहीं पर 1821 में उसकी मृत्यु हो गई थी ।
> आज भी वहां बोनापार्ट की फूलों की कब्र को देखा जा सकता है ।


Q14. भारत के संविधान के किस अनुसूची में राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों का उल्लेख है ? 

( a ) प्रथम अनुसूची 
( b ) दूसरी अनुसूची
( c ) तीसरी अनुसूची
( d ) चौथीं अनुसूची 

संक्षिप्त व्याख्या
> भारत के राज्य एवं संघ शासित प्रदेशों का प्रावधान संविधान के प्रथम सूची में है।


Q15. एक कम्प्यूटर के संबंध में GUI स्टैंड के लिए क्या करता है ?
( a ) ग्रुप यूजर इंटरफेस
( b ) ग्राफिक उपयोगिता इंटरफेस
( c ) ग्राफिक यूजर इंटरफेस 
( d ) ग्राफिक उपयोगिता इंटरफेस 

संक्षिप्त व्याख्या
> एक कम्प्यूटरके सम्बन्ध में GUI ( Graphical User Interface ) का प्रयोग कंप्यूटर और उपयोगकर्ता के बीच अंत : संबंध स्थापित करने की युक्ति है । जिसमें उपयोगकर्ता आइकॉन तथा मीनू के माध्यम से माउस द्वारा कंप्यूटर को कार्य करने का निर्देश दे सकता है ।


Q16. अभिनव भारत समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
( a ) जवाहर लाल नेहरू
( b ) विनायक सावरकर 
( c ) महात्मा गांधी
( d ) भगत सिंह 

संक्षिप्त व्याख्या
> अभिनव भारत समाज की स्थापना विनायक दामोदर सावरकर ने 1904 में की थी । इस संस्था को ब्रिटिश सरकार से लड़ने के लिए बनाया गया था ।
> सन 1952 सावरकर ने इस संस्था को स्वयं विसर्जित कर दिया उनका कहना था कि स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य पूरा हो गया है अब इसकी कोई जरूरत नहीं है ।


Q17. वर्तमान में दिल्ली के लोकायुक्त कौन है ?
( a ) न्यायमूर्ति मनमोहन सरन 
( b ) न्यायमूर्ति रेवा खेत्रपाल
( c ) न्यायमूर्ति मोहम्मद शामिम
( d ) न्यायमूर्ति राजेन्द्र नाथ अग्रवाल 

संक्षिप्त व्याख्या
> लोकपाल लोकायुक्त विधेयक लोकसभा में 27 दिसंबर 2011 को पारित हो चुका है ।
> इस विधेयक के पारित हो जाने से केंद्र स्तर पर लोकपाल की नियुक्ति होगी और राज्य स्तर पर लोकायुक्त की नियुक्ति होगी ।
> भारत में सर्वप्रथम लोकायुक्त का गठन महाराष्ट्र में सन 1971 में हुआ और 1975 में उत्तर प्रदेश में इसका गठन हुआ ।

Q18. गंधार कला एक बौद्ध दृश्य कला शैली जिसका विकास प्रथम शताब्दी से ई.पू. तथा 7 वीं शताब्दी ई.पू. में व्यापक तौर पर ........ के साम्राज्य में समृद्ध हुआ ?
( a ) कुषाण 
( b ) गुप्त
( c ) पल्लव
( d ) मौर्य 

संक्षिप्त व्याख्या
> मौर्योत्तर काल में आने वाले विदेशियों में सबसे अंतिम कुषाण थे | यह मध्य एशियाई यूची नामक जाति से संबंध रखते थे ।
> कुषाण वंश का सबसे महान शासक कनिष्क था । गंधार मूर्ति कला शैली का वास्तविक विकास कुषाणों के संरक्षण में हुआ ।


Q19. निम्नलिखित में से वायुमंडल के किस परत से रेडियों का संचार संभव होता है ?
( a ) क्षोभमंडल
( b ) तापीय मंडल
( c ) आयन मंडल 
( d ) समताप मंडल 

संक्षिप्त व्याख्या
> रेडियो का संचार वायुमंडल के आयन मंडल परत से संभव होता है । क्योंकि आयन मंडल अनेक आयनित कणों से मिलकर बना होता है जिसमें से प्रकाश संकेत का परावर्तन संभव होता है ।


Q20. निम्नलिखित में से कौन प्रथम कार्बन निगेटिव उत्सर्जक देश है।
( a ) कनाडा
( b ) पोलैण्ड
( c ) भूटान 
( d ) संयुक्त राज्य अमेरिका 

संक्षिप्त व्याख्या
> भूटान कार्बन उत्सर्जन मुक्त पहला देश है । कुल वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में अमेरिका और चीन की हिस्सेदारी 40 % है । कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के लिए 2 % की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा गया है ।


Download Ntpc Gk Question pdf [Part - 2]

Download Pdf File


यह भी पढ़ेDaily Current Affairs Gk

Join Hindi Gk Online Telegram Channel for More Pdf and Practice Test

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More