12th class biology notes in hindi : biology notes in hindi pdf
Collection of biology question and answer in hindi - दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये biology notes in hindi pdf share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है।
जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ biology class 12 in hindi" बहुत ही मददगार साबित होगा।
biology notes for class 12 in hindi में आपको जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।
यह biology notes in hindi pdf आपको SSC , BANK , RAILWAY , IAS , PCS , NDA , CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है ।
इसे भी पढ़े - What is biology
What is cell? (कोशिका क्या है)
> कोशिका ( CELL ) का अंग्रेजी शब्द सेल लैटिन भाषा के ' शेलुला ( CELLULA ) ' शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ एक छोटा कमरा है ।
> कोशिकाओं का अध्ययन कोशिका विज्ञान ( CYTOLOGY ) कहलाता है ।
> कोशिका की खोज रॉबर्ट हूक के द्वारा 1665 ई किया गया है ।
> कोशिकाओं के बारे में संपूर्ण अध्ययन रॉबर्ट हुक की पुस्तक " माइक्रोग्राफिया " से प्राप्त होता है ।
> रॉबर्ट हुक ने बोतल की कार्क के अध्ययन के आधार पर मधुमक्खी के छत्ते जैसे कोष्ठ देखे और इन्हें कोशा ( CELLA ) नाम दिया ।
> यह एक मृत कोशिका थी ।
> रॉबर्ट हुक को " साइटोलॉजी " का जनक कहा जाता है ।
>जीवित कोशिका की खोज का श्रेय Av Leeuwenhoek को जाता है ।
IMPORTANT POINTS IF CELL
> CYTOLOGY शब्द हर्टविग ( HERTWIG ) के द्वारा दिया गया ।
> वाट्सन और क्रिक ने 1953 डीएनए के ' डबल - हेलिक्स संरचना के बारे में जानकारी दी ।
> रुडॉल्फ विर्चो ने कोशिकाओं के विभाजन का पता 1855 लगाया।
कोशिका सिद्धान्त ( CELL THEORY )
> 1838 ई . में जर्मन वनस्पति विज्ञानशास्त्री एम.जे. शलाइडेन ( M.J. Schleiden ) और - 1839 ई . में जर्मनी के ही जन्तु विज्ञानशास्त्री थियोडर श्वान ( Theodor Schvvann ) ने मिलकर कोशिका सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ।
कोशिका सिद्धान्त की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं :
> प्रत्येक जीव की उत्पत्ति ( origin ) एक कोशिका से होती है ।
> प्रत्येक कोशिका एक स्वाधीन इकाई है , तथापि सभी कोशिकाएँ मिलकर काम करती हैं ।
> कोशिका की उत्पत्ति जिस क्रिया से होती है , उसमें केन्द्रक मुख्य कार्यकर्ता के रूप में भाग लेता है ।
Some Important facts of Cell
> बैक्टीरिया लंबाई 3-5 सेंटीमीटर
> माइकोप्लाज्मा सबसे छोटी कोशिका लंबाई 0.3 माइक्रोमीटर
> तंत्रिका कोशिका सबसे लंबी कोशिका लंबाई में 90 सेंटीमीटर
> सबसे बड़ी एकल कोशिका- शुतुरमुर्ग अंडा
कोशिका कितने प्रकार प्रकार की होती हैं या कोशिका के प्रकार | (TYPES OF CELL )
1. संगठन के आधार पर
2. रचना के आधार पर
1. संगठन के आधार पर
i.) एककोशिकीय जीव ( UNICELLULAR ORGANISM ) - जीवों का शरीर केवल एक कोशिका का बना होता है। जैसे - अमीबा , पैरामीशियम तथा जीवाणु
ii.) बहुकोशिकीय जीव( MULTICELLULAR ORGANISM ) - जीवों का शरीर लाखों कोशिकाएँ का बना होता है।
2. रचना के आधार पर
i.) प्रोकैरियोटिक कोशिका ( PROKARYOTIC CELLS ) - कोशिकाओं में स्पष्ट केन्द्रक का अभाव होता है।
ii.) यूकैरियोटिक कोशिका ( EUKARYOTIC CELLS ) - वे कोशिकाएँ जो पूर्ण रूप से विकसित होती हैं।
प्रोकैरियोटिक कोशिका ( PROKARYOTIC CELL )
> इस प्रकार की कोशिकाएँ प्रारम्भिक कोशिकाएँ ( PRIMITIVE CELLS ) कहलाती हैं ।
> केन्द्रक झिल्ली , केन्द्रक सुविकसित कोशिकांग अनुपस्थित होते हैं ।
> कोशिका भित्ति पेप्टाइडोग्लायकेन या म्युरेन की बनी होती हैं ।
>प्रोकैरियोटिक कोशिका में 70 's' प्रकार के राइबोसोम पाए जाते हैं।
> इनका आकार प्राय : 1micron-10 micron के मध्य होता है ।
उदाहरण- अर्कीबैक्टीरिया माइकोप्लाज्मा साइनोबैक्टीरिया
नील हरित शैवाल।
यूकैरियोटिक कोशिका ( EUKARYOTIC CELL )
> कोशिका भिति ( CELL WALL ) सेल्युलोस तथा पेक्टोज की बनी होती हैं ।
> यह रचनात्मक आधार पर पूर्ण विकसित कोशिका होती है । इनका आकार बड़ा होता है ।
> कोशिका झिल्ली ( CELL MEMBRANE ) , केन्द्रक तथा पूरी तरह से विकसित कोशिकांग उपस्थित होते हैं ।
> यूकरियोटिक कोशिका में 80's प्रकार के राइबोसोम पाए जाते हैं ।
> विषाणु ( VIRUS ) , जीवाणु ( BACTERIA ) तथा नील - हरित शैवाल ( BLUE - GREEN ALGAE ) को छोड़कर सभी पौधे तथा जन्तु में पायी जाती हैं ।
SOME IMPORTANT QUESTIONS OF RELATED TO CELL
A. वाटसन तथा क्रिक ने
B. फिशर तथा हालडानी ने
C. लामा तथा डार्विन ने
D. ह्यूगो डी ब्रीज ने
ANS : वाटसन तथा क्रिक ने
Q ) कोशिकीय व आण्विक जीव विज्ञान केंद्र कहाँ स्थित है ?
A. मुंबई
B. कोलकाता
C. बेंगलुरु
D. हैदराबाद
ANS : हैदराबाद
Q ) निम्नलिखित में सबसे छोटी कोशीका है ?
A. माइकोप्लाज्मा
B. अमीबा
C. श्वेत रक्त कणिका
D. लाल रक्त कणिका
ANS : माइकोप्लाज्मा
Q ) सेल ' ( Cell ) नाम किस जीव वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम दिया था ?
A. फ्लेमिंग
B. ल्युवेनहॉक
C. राबर्ट हुक
D. ब्राउन
ANS : राबर्ट हुक
Q ) सबसे लंबी कोशिकाएं होती है ?
A. कंकाल कोशिका
B. पेशी कोशिका
C. तंत्रिका कोशिका
D. संयोजी उत्तक
ANS : तंत्रिका कोशिका
Q ) कोशिका सिद्धांत का प्रस्ताव देने वाले वैज्ञानिक का नाम बताइए ?
A. शलाइडेन & श्वान
B. लैमार्क
C. ट्रेविनेरश
D. स्टेनले
ANS : शलाइडेन & श्वान
Q ) कोशिका की खोज किस ब्रिटिश वैज्ञानिक द्वारा की गई थी ?
A. रॉबर्ट हक
B. फ्लेमिंग
C. रॉबर्ट ब्राउन
D. ल्यूवेन हॉक हुक
ANS : रॉबर्ट
A. साइटोलॉजी
B. फिजियोलॉजी
C. कैरियोलॉजी
D. सोरोलॉजी
ANS : साइटोलॉजी
Q ) यूकैरियोटिक सेल में प्लाज्मा झिल्ली किससे बनी होती है ?
A. फास्फोलिपिड
B. लिपोप्रोटीन
C. फास्फोलिपो प्रोटीन
D. फास्फो प्रोटीन
ANS : फास्फोलिपिड
Q ) जीवित कोशिका की खोज किसने की थी ?
A. लुवेनहॉक
B. लैंमार्क
C. रोबर्ट ब्राउन
D. रोबर्ट हुक
ANS : लुवेनहॉक
Q ) निम्नलिखित में से सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है ?
A. तंत्रिका कोशिका
B. बैक्टीरिया
C. माइकोप्लाजमा
D. शुतुरमुर्ग का अंडा
ANS : शुतुरमुर्ग का अंडा
Q ) निम्नलिखित में से सबसे छोटी कोशिका कौन सी है?
A. माइकोप्लाजमा
B. आरबीसी
C. वायरस
D. जीवाणु
ANS : माइको प्लाज्मा
Q ) प्रोकैरियोटिक कोशिकाओं में किस प्रकार का राइबोसोम पाया जाता है ?
A. 80 s
B. 70 S
C. A & B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
ANS : 70s
Q ) यूकैरियोटिक कोशिका की कोशिका भिति बनी होती है ?
A. सेल्यूलोज
B. म्यूरेन
C. पेप्टाइडोग्लायकेन
D. इसमें से कोई नहीं
ANS : सेल्यूलोज
Q ) 80 % से अधिक साल में पाया जाने वाला पदार्थ निम्न में से कौन है ?
A. प्रोटीन
B. चर्बी
C. खनिज
D. जल
ANS : जल
Q ) ब्लू ग्रीन शैवाल होते हैं ?
A. प्रोकैर्योट्स
B. यूकैर्योट्स
C. A और B दोनों
D. न तो A और न ही B
ANS : प्रोकर्योट्स
इसे भी पढ़िए- राफेल से संबंधित प्रश्न