14 Oct 2020 Current Affairs | Daily Current Affairs in hindi | Curren Affairs
हैलो दोस्तो हमारी साइट पर आपका स्वागत है । आज है 14 oct 2020 और 14 oct के जितने Important current Affairs बन सकते है सभी current affairs hindi gk को कवर करने का कोशिश किया है। जो आने वाली सभी Exam विशेषकर RRB ,NTPC GROUP D के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। निश्चित ही परीक्षाओं में daily hindi current affairs के यहाँ से आपको प्रश्न मिल जाएंगे । इसलिए आप यहाँ पर daily current affairs Hindi में पढ़ सकते है।
आप इस "today daily current affairs GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है। PDF Download करने के लिये hindigkonlone के telegram channel को join कीजिये।
14 October Current Affairs in Hindi | Latest Hindi Gk Current Affairs
Q.1 . हाल में ही राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया गया है ?
a . 10 अक्टूबर
b . 13 अक्टूबर
c . 11 अक्टूबर
d . इनमें से कोई नहीं
◆ संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा जोखिम - जागरूकता और आपदा में कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किए गए आह्वान के बाद से 1989 में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाए जाने की शुरुआत की गई थी ।
Q.2 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने 6000 धान क्रय केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है ?
a . हरियाणा
b . उत्तर प्रदेश
c . तेलंगाना
d . इनमें से कोई नहीं
Q.3 . हाल में ही पूरी तरह डिजिटल हाईटेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य कौन बना है ?
a . ओडिशा
b . केरल
c . हरियाणा
d . इनमें से कोई नहीं
• प्रोजेक्ट K - FON का एलान किया
• तिरंगा पहल के तहत रैपिड स्क्रीनिंग
• Covid - 19 रोगियों की सेवा के लिए KARMI - Bot रोबोट
• ब्रेक द चेन कार्टून अभियान
◆ केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने राज्य के सार्वजनिक शिक्षा क्षेत्र को पूरी तरह से डिजिटल होने की घोषणा की है , जिसके बाद केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके सभी पब्लिक स्कूलों की कक्षाएं उन्नत - तकनीक से लैस हैं ।
' केरल राजधानी - तिरुअनंतपुरम
• मुख्यमंत्री - पिनराई विजयन
• राज्यपाल - मोहहमद आरिफ खान
• लोकसभा सीट -- 20
• राज्यसभा सीट -- 09
• विधानसभा सीट - 141
• डिजिटल गार्डन वाला देश का पहला विश्वविद्यालय कौन बना है - केरल विश्वविद्यालय
• राज्य ने जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये नमथ बसई कार्यक्रम चलाया है
• राज्य ने पहली समुद्री एम्बुलेंस " प्रतीक्षा " शुरू की है
• पहला अंतरराष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र स्थापित किया जाएगा ' राज्य ने पहले बायोमेडिकल पार्क की स्थापना की घोसना की है
• राज्य ने ई चालान प्रणाली का उद्घाटन किया है
• राज्य ने टूरिज्म के लिए PATA ग्रैंड अवार्ड 2020 जीता है राज्य ने इंडिया टुडे हेल्थगिरि पुरुस्कार जीता है “ राज्य की राजधानी में कोरोना की बजह से धारा 144 लगा दी है ' राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश केके उषा का निधन हो गया
• तटीय सुरक्षा अभ्यास “ सागर कवच " का समापन केरल हुआ है राज्य ने किसानो के लिए कल्याण बोर्ड गठित किया है
Q.4 . हाल ही में लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश 2050 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए जापान से आगे निकल जाएगा ?
a . ऑस्ट्रेलिया
b . श्रीलंका
c . भारत
d . इनमें से कोई नहीं
Q.5 . हाल में ही कार्लटन चैपमैन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
a . लेखक
b . गायक
c . फुटबॉलर
d . इनमें से कोई नहीं
Q.6 . हाल में ही T - 20 में दस हजार रन बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज कौन बने हैं ?
a . विराट कोहली
b . शोएब मलिक
c . रोहित शर्मा
d . इनमें से कोई नहीं
Q.7 . हाल में ही SASTRA रामानुजन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
a . रिचर्ड वैस
b . एलेक्सी सरना
c . शाई एरवा
d . इनमें से कोई नहीं
Q.8 . हाल में ही ADB ने किस राज्य में जलापूर्ति के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी दी है ?
a . हिमाचल प्रदेश
b . राजस्थान
c . आंध्र प्रदेश
d . इनमें से कोई नहीं
• स्वास्थ्य मित्र नियुक्त
• RajCop Citizens App
• Smile e - learning Platform
• ' आयु एवं सेहत साथी एप ' To consult with doctor online
Q.9 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओवरसाइट समितियों की स्थापना का निर्णय लिया है?
a . पंजाब
b . महाराष्ट्र
c . ओडिशा
d . इनमें से कोई नहीं
• नुआखाई उत्सव मनाया गया
• मो जीवन पहल , मो प्रतिभा पहल
• गरिमा नामक नई योजना शुरू की सत्कोसिया टाइगर रिजर्व , सिमलीपाल नेशनल पार्क , गहिरमठ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चिल्का लेक
Q.10 . हाल में ही प्रतिष्ठित सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ' किसने जीता है ?
a . श्रीकांत दातार
b . हरीश कोटेचा
c . एम ए गणपति
d . इनमें से कोई नहीं
Q.11 . हाल में ही किस राज्य सरकार ने मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब की शुरुआत की है ?
a . उत्तराखंड
b . महाराष्ट्र
d . इनमें से कोई नहीं
c . हरियाणा
• Help Me Mobile App
• योगशालायें खोली हैं ( आयुष अस्सिस्टेंट 1000 , आयुष कोच 22 ) समाधान से विकास नामक वन टाइम सेटलमेंट योजना
Q.12 . हाल ही में किस राज्य सरकार ने बैटरी चालित वाहनों को रोड टैक्स में छूट दी है?
a . महाराष्ट्र
b . दिल्ली
c . हरियाणा
d . इनमें से कोई नहीं
Q.13 हाल ही में डॉ बालासाहेब बिखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किसने किया है ?
a . एस जयशंकर
b . पीयूष गोयल
c . नरेंद्र मोदी
d . इनमें से कोई नहीं
Q.14 . हाल ही में सदिर जापरोव किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं ?
a . इथियोपिया
b . किर्गिस्तान
c . सूडान
d . इनमें से कोई नहीं
Q.15 . हाल ही में Oxfam International द्वारा जारी CRI इंडेक्स में कौन शीर्ष पर रहा है ?
a . फ्रांस
b . स्वीडन
c . नॉर्वे
d . इनमें से कोई नहीं
14 Oct 2020 Current Affairs Questions & Answers with Additional Facts
Q1- मोबाइल वाटर टेस्टिंग लैब किस राज्य ने लॉन्च की है ?
a. राजस्थान
b. महाराष्ट्र
c. हरियाणा
d. गुजरात
Ans- हरियाणा
◆ हरियाणा सरकार ने हाल ही में पूरी तरह से मल्टी - पैरामीटर प्रणाली से लैस एक मोबाइल वाटर टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन को हरी झंडी दिखाई है , जिसमें पानी की गुणवत्ता की जाँच करने के लिए विश्लेषक , सेंसर , जांच और उपकरण लगाए गए हैं ।
◆ हरियाणा राजधानी-- चंडीगढ़ .
◆ मुख्यमंत्री -- मनोहर लाल खट्टर
◆ राज्यपाल -- सत्यदेव नारायण आर्य
◆ लोकसभा सीट -- 10
◆ राज्यसभा सीट --05
◆ विधानसभा सीट -90
◆ नेशनल पार्क -- सुल्तानपुर , कलेसर
◆ प्रमुख लोक नृत्य -- झूमर , घूमर , डफ '
◆ खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है
◆ राज्य सरकार ने कार और जीप जैसे सरकारी वाहनों की खरीद पर सालभर के लिए बैन लगाया
● मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा .
● प्राइवेट नौकरियों में राज्य के युवकों को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा .राज्य को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी है राज्य ने परिवार पहचान पत्र ( PPP ) योजना शुरू किया है ।
● राज्य ने जनता के लिए ई सचिवालय की शुरुआत की है।
● राज्य सरकार ने 108 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोलने की घोसना की ।
● विजई बर्धन राज्य के मुख्य सचिव बने हैं ।
● राज्य ने डिजिटल रूप से ग्राम दर्शन का उद्घाटन किया है।
Q2- किस राज्य के पर्यावरण मंत्री सी एम चेंग का निधन हो गया है ?
a. असम
b. मणिपुर
c. नागालैंड
d. त्रिपुरा
Ans- नागालैंड
◆ नागालैंड के पर्यावरण मंत्री सी एम चेंग ( CMChang ) का COVID - 19 के कारण निधन । वह एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और पूर्व लोकसभा ( 2009-13 ) सांसद थे ।
• नागालैंड की राजधानी - कोहिमा
• CM -- नेफिउ रिओ
• गवर्नर -- आर एन रवि
• लोकसभा सीट --01
• राज्यसभा सीट --01
• विधानसभा सीट - 60
• जनजातियां - नागा , नबुई नागा , अंगामी मिकिर
• एकीकृत ई - कॉमर्स प्लेटफॉर्म “ Yellowchain " को राज्य ने लॉन्च किया है।
Q3- 17 वीं NBA चैम्पियनशिप किसने जीती है ?
a. लॉस एंजिल्स लेकर्स
b. मियामी हीट
c. अमेरिकी लायंस
d. किंग्स इलेवन
Ans- लॉस एंजिल्स लेकर्स
◆ लॉस एंजिल्स लेकर्स ने मियामी हीट को हराकर नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ( NBA ) चैम्पियनशिप 2020 अपने नाम कर ली है ।
◆ NBA चैम्पियनशिप स्थापित : 6 जून 1946 , न्यूयॉर्क , संयुक्त राज्य
Q4- किस राज्य सरकार ने बृक्षारोपण पॉलिसी को मंजूरी दी है ?
a. महाराष्ट्र
b. दिल्ली
c. गोवा
d. राजस्थान
Ans- दिल्ली
◆ इस पॉलिसी के अंतर्गत , जिन पेड़ों को अभी तक किसी निर्माण अथवा अन्य विकास परियोजनाओं के कारण काटना पड़ता है , अब उन्हें काटा नही जाएगा बल्कि उन्हें उखाड़कर कहीं और प्रत्यारोपित किया जाएगा ।
• दिल्ली राजधानी- नई दिल्ली
• मुख्यमंत्री - अरविन्द केजरीवाल
• उपराज्यपाल - अनिल वैजल
• लोक सभा -7
• राज्य सभा -3
• विधान सभा -70
" रोज़गार बाज़ार " पोर्टल का किया शुभारंभ किया है ।
• राज्य सरकार ने रेहड़ी और पटरी वालों को 20 हजार रुपये तक कर्ज उपलब्ध करने की घोसना की है ।
• अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान ( AIIA ) के साथ किस राज्य पुलिस ने समझौता किया है ।
• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी पहला स्थान प्राप्त हुआ है- नई दिल्ली ।
• राज्य ने निर्माण श्रमिकों के लिए निर्ममन मजदूर पंजीकरण अभियान शुरू किया है ।
• राज्य ने सरकारी स्कूलों के लिए एक youtube चैनल शुरू किया है।
• " स्वस्थ शरीर , स्वस्थ मन " फिटनेस अभियान शुरू किया है।
• " विश्व उर्दू सम्मेलन " का आयोजन किया गया ।
• राज्य ने " स्वस्थ शरीर , स्वस्थ मन " फिटनेस अभियान शुरू किया है।
• राज्य ने 10 सप्ताह का डेंगू विरोधी अभियान शुरू किया है।
• हाल ही में जारी NCRB रिपोर्ट के अनुसार राज्य में महिलाओ के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा हैं ।
• " युद्ध प्रदुषण के विरुध ' अभियान का किया शुभारंभ किया है।
Q5- हाल ही में पूर्ण ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय कौन बना है ?
a. AMU
b. DU
c. BHU
d. JNU
Ans- DU
◆ दिल्ली विश्वविद्यालय , भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है । भारत की राजधानी दिल्ली स्थित यह विश्वविद्यालय 1922 में स्थापित हुआ था ।
◆ भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलाधिपति
Q6- आईपीएल 2020 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदवाज कौन बना है ?
a. कगिसो रवादा
b. ट्रेंट बोल्ट
c. जसमीत बुमराह
d. राशिद खान
Ans- कगिसो रवादा
• कगिसो रवादा - 17 ( दिल्ली कैपिटल )
• ट्रेंट बोल्ट - 11 ( मुंबई इंडियंस )
• जसमीत बुमराह- 11 ( मुंबई इंडियंस )
• राशिद खान - 10 ( सन रायजर्स हैदरावाद )
Q7- भारत के कितने समुद्री तटों को " ब्लू फ्लैग " प्रमाणपत्र मिला है ?
a. 2
b. 4
c. 6
d. 8
Ans - 8
◆ भारत के आठ समुद्री तटों को प्रतिष्ठित ' ब्लू फ्लैग ' सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है
◆ इसमें गुजरात , कर्नाटक , आंध्र प्रदेश और ओडिशा समेत पांच राज्यों के तट शामिल हैं
Q8- लिम्फा तूफान ने हाल ही में किस देश में तबाही मचाई है ?
a. मालदीव
b. वियतनाम
c. इंडोनेशिया
d. श्रीलंका
Ans- वियतनाम
• वियतनाम की राजधानी : हनोई
• मुद्रा : वियतनामी दोंग
• प्रधानमंत्री : गुयेन जुआन फुक
Q9- भारत और अमेरिका के बाद निम्न में से किस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया है ?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. पाकिस्तान
d. भूटान
Ans- पाकिस्तान
◆ वीडियो शेयरिंग ऐप को पाकिस्तान में अश्लीलता फैलाने के कारण ब्लाक किया गया है ।
• राजधानी - इस्लामाबाद
• मुद्रा - पाकिस्तानी रुपया
• प्रधानमंत्री - इमरान खान
• राष्ट्रपति - आरिफ अल्वी
Q10- भारतीय मूल के विख्यात शिक्षाविद श्रीकांत दातार को किस स्कूल का डीन नामित किया गया है ?
a. हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
b. गार्गी कॉलेज
c. स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल
d. लंदन बिजनेस स्कूल
Ans- हार्वर्ड बिजनेस स्कूल
• श्रीकांत दातार इसके 11 वें डीन हैं
• श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं ।
Q11- तमिलनाडु के 3 छात्रों द्वारा विकसित 64 ग्राम के नैनो सेटेलाइट को कौन लॉन्च करेगा ?
a. इसरो
b. नासा
c. DRDO
d. स्पेस
Ans- नासा
• मुख्यालय : वॉशिंगटन डी सी ,
• अमेरिका संस्थापक : ड्वाइट डेविड आइजनहावर
• स्थापना : 1 अक्तूबर 1958 , यूनाइटेड स्टेट्स
Q12- हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) के साथ संबंध सामान्य बनाने को लेकर हुए समझौते को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी ?
a . इजराइल
b . इराक
c . चीन
d . नेपाल
Ans- इजराइल
• राजधानी : जेरूसलम
• राष्ट्रपति : रूवेन रिवलिन
• प्रधानमंत्री : बेंजामिन नेतन्याहु
• UAE राजधानी : अबू धाबी
• मुद्रा : यूएई दिरहम
• राष्ट्रपति : खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान
Q13- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु कितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की ?
a. 53 हजार करोड़ रूपये
b. 73 हजार करोड़ रूपये
c. 93 हजार करोड़ रूपये
d. 79 हजार करोड़ रूपये
Ans - 73 हजार करोड़ रूपये
◆ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में उपभोक्ता मांग में लगभग 73 हजार करोड रूपये तक की वृद्धि के लिए पांच बडी योजनाओं की घोषणा की है।
इसे भी पढ़े - 12 oct current affairs