Science important Hindi gk Questions & Answers (part 8)
Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers - Hello दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये science का महत्वपूर्ण Hindi Gk Question Answers share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है ।
जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Science GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा
General Science GK in Hindi Question में आपको बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।
इसे भी पढ़ें - science hindi gk question (part 7)
Q - 1 : फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं ?
a ) गति की क्रिया
b ) अपवर्तन की क्रिया
c ) केशिका क्रिया
d ) परावर्तन की क्रिया
Ans : केशिका क्रिया ( Capillary action )
* केशिका नली : एक ऐसी खोखली नली , जिसकी त्रिज्या बहुत कम हो तथा एक समान हो केशनल कहलाता है ।
* केशिका नली में द्रव ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की क्रिया को केशिक्तव कहलाता है।
* बाल पेन : पृष्ठीय तनाव
Q - 2 : भारतीय मिसाइल मैन किसे कहा जाता है ?
a ) डॉ . होमी भाभा
b ) डॉ . चिदंबरम
c ) डॉ . यू . आर . राव
d ) डॉ . ए.पी.जे अब्दुल कलाम
Ans : डॉ . ए.पी.जे अब्दुल कलाम ( 11th राष्ट्रपति )
बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ' मिसाइल मैन(Missile man) ' के रूप में जाना जाता है।
Q - 3 : एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप ( Blood Pressure ) होता है ?
a ) 90/60
b ) 120/80
c ) 200/130
d ) 140/160
Ans : 120/80
उच्च रक्त चाप की अवस्था : हाइपरटेंशन कहते हैं निम्न रक्त चाप की अवस्था : हाइपोटेंशन रक्तचाप को मापने वाले यंत्र को रक्तचापमापी या स्फाइगनोमैनोमीटर कहते हैं ।
Q - 4 : महाद्वीप जहाँ मानव से संबंधित जीवाश्म सबसे अधिक मिले है।
a ) यूरोप
b ) अफ्रीका
c ) अमेरिका
d ) एशिया
Ans : अफ्रीका
> जीवाश्म विज्ञान या पैलेन्टोलॉजी कहते हैं।
> किसी भी विलुप्त जंतु या पौधे के किसी समय जीवित होने का प्रमाण जीवाश्म कहलाता है ।
> जब किसी मृत जीवधारी का शरीर मिट्टी में दब जाता है तब उसके शरीर के नरम भाग गल जाते हैं और कठोर भाग धीरे - धीरे ( करोड़ों वर्षों में ) पत्थर में बदल जाते हैं ।
Q - 5 : कौन से पदार्थ सुपर कंडक्टर ( अतिचालकता ) होते हैं ?
a ) जो उच्च तापमान पर विद्युत् का चालन करते हैं
b ) जो विद्युत धारा के प्रवाह को न्यूनतम प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं
c ) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को उच्च रोधिका देते हैं
d ) None of these
Ans : जो विद्युत करेंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिका देते हैं
> जब किसी मैटेरियल को 0°k तक ठंडा किया जाता है तो उसका प्रतिरोध पूर्णतः शून्य प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं उनके इस गुण को अतिचालकता ( superconductivity ) कहते हैं
> सुपर कन्डक्टर की चालकता : असीमित
Q - 6 : उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
a ) न्यूटन
b ) आर्किमिडीज
c ) गैलिलियो गैलिली
d ) None of these
Ans : आर्किमिडीज
> किसी तरल माध्यम में आंशिक या पूर्णतः डूबी हुई वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावन बल उस वस्तु द्वारा विस्थापित तरल के भार के बराबर होता है ।
E = mg = pgV
जहाँ p = द्रव का घनत्व , g = गुरुत्वजनित त्वरण , V = वस्तु द्वारा हटाये गये द्रव का आयतन
Q-7 : किस Blood test से थैलेसेमिया वाहक का पता लगाया जाता है ?
a ) Reticulocyte count
b ) Prenatal testing
c ) Complete blood count ( CBC )
d ) उपर्युक्त सभी
Ans : उपर्युक्त सभी
> थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है जिसके कारण इस बीमारी से पीड़ित लोग हीमोग्लोबिन बनाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं और गंभीर एनीमिया , थकान आदि के शिकार हो जाते हैं . थैलेसीमिया का मुख्य कारण रक्तदोष है ।
> एलाइजा टेस्ट या एलिसा टेस्ट : एड्स , जिका वायरस , हेपेटाइटिस , रोटा वायरस
Q - 8 : तेज प्रकाश में पुतली ( Pupil ) का आकर कैसे हो जाता है ?
a ) बड़ा
b ) छोटा
c ) कोई परिवर्तन नहीं
d ) इनमें से कोई नहीं
Ans : छोटा
> प्रकाश में यह अन्धकार में यह आंख के लेंस को स्वत : बड़ा कर देती है और लेंस को सिकोड़ने का कार्य करती है ।
Q - 9 : हीमोग्लोबिन और मायोग्लोबिन दोनों के गठन के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
a ) पवटाशमन A
b ) आयरन
c ) विटामिन B12
d ) None of these
Ans : आयरन
> हीमोग्लोबिन ( Hb ) एक प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशशकाओं में पाया जाता है जो आपके शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है और रक्त को अपना लाल रंग देता है।
> मायोग्लोबिन ( Mb ) मांसपेशशयों के ऊतकों में पाये जाने वाला ऑक्सीजन लौह का बाध्यकारी प्रोटीन है।
Q - 10 : प्रकाश के किस रंगो का पौधे द्वारा तीव्रता से अवशोषण किया जाता है ?
a ) नीला और लाल
b ) पीला और बैंगनी
c ) बैंगनी और नारंगी
d ) None of these
Ans : नीला और लाल
Q - 11 : निम्न मे से मार्श गैस कौन सी है ?
a ) CH4
b ) H2S04
c ) CO2
d ) C2H
Ans : CH4
> यह वर्णरहित , गंधरहित तथा स्वादरहित गैस है ।
> कोयला के उत्पादों और वानस्पतिक पदार्थों के वानस्पतिक किण्वन से निकली गैसों में भी यह पाया जाता है दलदली भूमि से निकली गैस में उपस्थित होने के कारण इसे मार्श , या पंक गैस भी कहते हैं।
Q -12 : स्वचालित कलाई घड़ियों में उर्जा ( energy ) कहां से मिलती है ?
a ) हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
b ) बैटरी से
c ) द्रव ( liquid ) क्रिस्टल से
d ) None of these
Ans : हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
> इस में एक फ्लाई व्हील होता है जो हाथ के हिलने से घूमता है और एनर्जी स्प्रिंग में इकठी होती रहती है।
> हाथ से निकाल कर रख देंगे तो कुछ घंटों के बाद बंद हो जाएगी।
a ) कोणीय वेग के बराबर
b ) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
c ) O
d ) 1
Ans : 0
> जब कोई वस्तु घूर्णन गति करती है तो गति होने के कारण उसमे कोणीय विस्थापन उत्पन्न होता है ।
> " वस्तु में समय के साथ कोणीय विस्थापन में परिवर्तन की दर को उस वस्तु कोणीय वेग कहते है ।
Q -14 : निम्नलिखित में से कौन कार्बोहाइड्रेट का उदाहरण नहीं है ?
a ) माल्टोस
b ) फ्रुक्टोज
c ) ग्लाइकोजन
d ) ग्लाइसिन
Ans : ग्लाइसिन
> एक कार्बोहाइड्रेट एक बायोमोलेक्यूल है जिसमें कार्बन , हाइड्रोजन और ऑक्सीजन परमाणु होते हैं।
> हाइड्रोजन - ऑक्सीजन परमाणु अनुपात 2 : 1
Q - 15 : हे फीवर ( Hay fever ) हवा में किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
a ) धूल ( Dust )
b ) धूम्रपान ( Smoke )
c ) पराग ( Pollen )
d ) नमी ( Moisture )
Ans : पराग ( Pollen )
> एक बुखार है जो एलर्जी के कारण से होता है ।
> हे फीवर की दिक्कत पेड़ और झाड़ियों के कारण होती है । > दरअसल वसंत , गर्मी और पतझड़ के मौसम में चलने वाली हवाएं कुछ ऐसे कण छोड़ती हैं , जो सांस लेने के दौरान हमारे नाक और गले में पहुंच जाते हैं ।
> इसके बाद इन कणों से हमारे शरीर को एलर्जी की शिकायत होती है । इस एलर्जी को हे फीवर या एलर्जिक राइनाइटिस के नाम से जानते हैं ।
Q - 16 : हम समुद्री जल का pH क्यों मापते हैं ?
a ) यह किण्वन में मदद करता है
b ) यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है
c ) यह कृषि से संबंधित गतिविधि में मदद करता है
d ) None of these
Ans : यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है
Q - 17 : कुत्ते के काटने से होने वाले रेबीज रोग के टीके किसने किया था ?
a ) रॉबर्ट हसल
b ) रॉबर्ट कोच
c ) लुई पाश्चर
d ) लेवरन
Ans : लुई पाश्चर
Rabies used to be known as hydrophobia
Q -18 : निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल आमाशय रस में रहता है ?
a ) हाइड्रोक्लोरिक
b ) नाइट्रिक
c ) सल्फ्यूरिक
d ) एस्कोरबिक
Ans : हाइड्रोक्लोरिक
( i ) यह पेप्सिन एंजाइम को प्रभावी बनाता है ।
( ii ) यह बैक्टीरिया को मारता है जो भोजन के साथ पेट में प्रवेश कर सकता है ।
Q - 19 : पोन्स , सेरेबेलम और मेडुला किस मस्तिक का हिस्सा है ?
a ) अग्रमस्तिक ( Forebrain )
b ) मध्य मस्तिष्क ( Midbrain )
c ) पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क
d ) उपरोक्त सभी
Ans : पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क
Q - 20 : मनुष्य में breathing में बाहर निकली वायु में 02 की मात्रा कितनी होती है ?
a ) 14 प्रतिशत
b ) 16 प्रतिशत
c ) 20 प्रतिशत
d ) 26 प्रतिशत
Ans : 16%
Q - 21 : आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है ?
a ) सीजियम
b ) मैग्नीशियम
c ) लिथियम
d ) None of these
Ans : लिथियम
> सबसे क्रियाशील अधातु - फ्लोरीन
> सबसे बड़ा तत्व - सीजियम
> आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण -हेनरी मोसले ( 1913 ) आवर्त -7 ग्रुप -18
> हल्की गैस - हीलियम गैसों की कुल संख्या -11
Q - 22 : श्वेत रक्त कण ( White blood cell ) के जीवनकाल लगभग कितने दिनों का होता है ?
a ) 2-4 दिन
b ) 4-5 दिन
c ) 1-22 दिन
d ) None of these
Ans : 2-4 दिन
> लाल रक्त - 100-120 दिन
> Platelet : 3-5 दिन
> प्लाज्मा ( Plasma ) -55 %
Q - 23 : जीवों द्वारा किस प्रकार के नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जित किया जाता है ?
a ) अमोनिया
b ) यूरिक
c ) एसिड
d ) उपरोक्त सभी
Ans : उपरोक्त सभी
> सर्वाधिक नाइट्रोजन उत्सर्जित -मूत्र ( Urine )
Q - 24 : किसके कारण शाखाओं से पत्तियाँ झड़ जाती है ?
a ) वायुमंडलीय तापमान में गिरावट से
b ) दैनिक काल के छोटा हो जाने से
c ) कॉर्क के बाहर विलगन परत बन जाने से
d ) अपना जीवन काल पूर्ण करने से अपना
Ans : कॉर्क के बाहर विलगन परत बन जाने से
> काग ( कॉर्क ) वृक्षों के तनों में बाह्यत्वचा ( epidermis ) स्थान पर अवस्थित मृत कोशिकाओं के बने ऊतकों का मोटा स्तर होता है ।
> इनके कारण सामान्यत : हवा और पानी पेड़ के भीतर नहीं जा सकते । प्राय : सभी वृक्षों में काग पाया जाता है
Q - 25 : जाइलम और फ्लोएम किस ऊतक के प्रकार है ?
a ) सरल ऊतक
b ) जटिल ऊतक
c ) तंत्रिका उत्तक
d ) पादप ऊतक
Ans : जटिल ऊतक
ऊतक ( Tissue ) : समान उत्पति , संरचना एवं कार्यो वाली कोशिकाओं के समूह को ऊतक ( Tissue ) कहते है।
> ऊतक विज्ञान का जनक : बिचट
> जटिल ऊतक ( Complex Tissue ) यदि स्थायी ऊतक एक से अधिक प्रकार की कोशिकाओं के बने होते है , तो इन्हे जटिल ऊतक कहते है।
इसे भी पढ़े - science gk question (part 6)
आप इस " Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । Scirnce GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone के telegram channel को join कीजिये।
जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Science GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा
General Science GK in Hindi Question में आपको बहुत महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।
Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers
Q - 1 : फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं ?
a ) गति की क्रिया
b ) अपवर्तन की क्रिया
c ) केशिका क्रिया
d ) परावर्तन की क्रिया
Ans : केशिका क्रिया ( Capillary action )
* केशिका नली : एक ऐसी खोखली नली , जिसकी त्रिज्या बहुत कम हो तथा एक समान हो केशनल कहलाता है ।
* केशिका नली में द्रव ऊपर चढ़ने या नीचे उतरने की क्रिया को केशिक्तव कहलाता है।
* बाल पेन : पृष्ठीय तनाव
Q - 2 : भारतीय मिसाइल मैन किसे कहा जाता है ?
a ) डॉ . होमी भाभा
b ) डॉ . चिदंबरम
c ) डॉ . यू . आर . राव
d ) डॉ . ए.पी.जे अब्दुल कलाम
Ans : डॉ . ए.पी.जे अब्दुल कलाम ( 11th राष्ट्रपति )
बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास के कार्यों के लिए भारत में ' मिसाइल मैन(Missile man) ' के रूप में जाना जाता है।
Q - 3 : एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप ( Blood Pressure ) होता है ?
a ) 90/60
b ) 120/80
c ) 200/130
d ) 140/160
Ans : 120/80
उच्च रक्त चाप की अवस्था : हाइपरटेंशन कहते हैं निम्न रक्त चाप की अवस्था : हाइपोटेंशन रक्तचाप को मापने वाले यंत्र को रक्तचापमापी या स्फाइगनोमैनोमीटर कहते हैं ।
Q - 4 : महाद्वीप जहाँ मानव से संबंधित जीवाश्म सबसे अधिक मिले है।
a ) यूरोप
b ) अफ्रीका
c ) अमेरिका
d ) एशिया
Ans : अफ्रीका
> जीवाश्म विज्ञान या पैलेन्टोलॉजी कहते हैं।
> किसी भी विलुप्त जंतु या पौधे के किसी समय जीवित होने का प्रमाण जीवाश्म कहलाता है ।
> जब किसी मृत जीवधारी का शरीर मिट्टी में दब जाता है तब उसके शरीर के नरम भाग गल जाते हैं और कठोर भाग धीरे - धीरे ( करोड़ों वर्षों में ) पत्थर में बदल जाते हैं ।
Q - 5 : कौन से पदार्थ सुपर कंडक्टर ( अतिचालकता ) होते हैं ?
a ) जो उच्च तापमान पर विद्युत् का चालन करते हैं
b ) जो विद्युत धारा के प्रवाह को न्यूनतम प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं
c ) जो विद्युत करेंट के प्रवाह को उच्च रोधिका देते हैं
d ) None of these
Ans : जो विद्युत करेंट के प्रवाह को न्यूनतम रोधिका देते हैं
> जब किसी मैटेरियल को 0°k तक ठंडा किया जाता है तो उसका प्रतिरोध पूर्णतः शून्य प्रतिरोधकता प्रदर्शित करते हैं उनके इस गुण को अतिचालकता ( superconductivity ) कहते हैं
> सुपर कन्डक्टर की चालकता : असीमित
Q - 6 : उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
a ) न्यूटन
b ) आर्किमिडीज
c ) गैलिलियो गैलिली
d ) None of these
Ans : आर्किमिडीज
> किसी तरल माध्यम में आंशिक या पूर्णतः डूबी हुई वस्तु पर लगने वाला उत्प्लावन बल उस वस्तु द्वारा विस्थापित तरल के भार के बराबर होता है ।
E = mg = pgV
जहाँ p = द्रव का घनत्व , g = गुरुत्वजनित त्वरण , V = वस्तु द्वारा हटाये गये द्रव का आयतन
Q-7 : किस Blood test से थैलेसेमिया वाहक का पता लगाया जाता है ?
a ) Reticulocyte count
b ) Prenatal testing
c ) Complete blood count ( CBC )
d ) उपर्युक्त सभी
Ans : उपर्युक्त सभी
> थैलेसीमिया एक अनुवांशिक रक्त विकार है जिसके कारण इस बीमारी से पीड़ित लोग हीमोग्लोबिन बनाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं और गंभीर एनीमिया , थकान आदि के शिकार हो जाते हैं . थैलेसीमिया का मुख्य कारण रक्तदोष है ।
> एलाइजा टेस्ट या एलिसा टेस्ट : एड्स , जिका वायरस , हेपेटाइटिस , रोटा वायरस
Q - 8 : तेज प्रकाश में पुतली ( Pupil ) का आकर कैसे हो जाता है ?
a ) बड़ा
b ) छोटा
c ) कोई परिवर्तन नहीं
d ) इनमें से कोई नहीं
Ans : छोटा
> प्रकाश में यह अन्धकार में यह आंख के लेंस को स्वत : बड़ा कर देती है और लेंस को सिकोड़ने का कार्य करती है ।
Q - 9 : हीमोग्लोबिन और मायोग्लोबिन दोनों के गठन के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
a ) पवटाशमन A
b ) आयरन
c ) विटामिन B12
d ) None of these
Ans : आयरन
> हीमोग्लोबिन ( Hb ) एक प्रोटीन है जो लाल रक्त कोशशकाओं में पाया जाता है जो आपके शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है और रक्त को अपना लाल रंग देता है।
> मायोग्लोबिन ( Mb ) मांसपेशशयों के ऊतकों में पाये जाने वाला ऑक्सीजन लौह का बाध्यकारी प्रोटीन है।
Q - 10 : प्रकाश के किस रंगो का पौधे द्वारा तीव्रता से अवशोषण किया जाता है ?
a ) नीला और लाल
b ) पीला और बैंगनी
c ) बैंगनी और नारंगी
d ) None of these
Ans : नीला और लाल
Q - 11 : निम्न मे से मार्श गैस कौन सी है ?
a ) CH4
b ) H2S04
c ) CO2
d ) C2H
Ans : CH4
> यह वर्णरहित , गंधरहित तथा स्वादरहित गैस है ।
> कोयला के उत्पादों और वानस्पतिक पदार्थों के वानस्पतिक किण्वन से निकली गैसों में भी यह पाया जाता है दलदली भूमि से निकली गैस में उपस्थित होने के कारण इसे मार्श , या पंक गैस भी कहते हैं।
Q -12 : स्वचालित कलाई घड़ियों में उर्जा ( energy ) कहां से मिलती है ?
a ) हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
b ) बैटरी से
c ) द्रव ( liquid ) क्रिस्टल से
d ) None of these
Ans : हमारे हाथ के विभिन्न संचालन से
> इस में एक फ्लाई व्हील होता है जो हाथ के हिलने से घूमता है और एनर्जी स्प्रिंग में इकठी होती रहती है।
> हाथ से निकाल कर रख देंगे तो कुछ घंटों के बाद बंद हो जाएगी।
General Science GK in Hindi Question [हिंदी प्रश्न में सामान्य विज्ञान जी.के.]
Q - 13 : निरंतर कोणीय वेग ( constant angular velocity ) के साथ चलते समय किसी पिंड का कोणीय त्वरण क्या होगा ?a ) कोणीय वेग के बराबर
b ) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
c ) O
d ) 1
Ans : 0
> जब कोई वस्तु घूर्णन गति करती है तो गति होने के कारण उसमे कोणीय विस्थापन उत्पन्न होता है ।
> " वस्तु में समय के साथ कोणीय विस्थापन में परिवर्तन की दर को उस वस्तु कोणीय वेग कहते है ।
Q -14 : निम्नलिखित में से कौन कार्बोहाइड्रेट का उदाहरण नहीं है ?
a ) माल्टोस
b ) फ्रुक्टोज
c ) ग्लाइकोजन
d ) ग्लाइसिन
Ans : ग्लाइसिन
> एक कार्बोहाइड्रेट एक बायोमोलेक्यूल है जिसमें कार्बन , हाइड्रोजन और ऑक्सीजन परमाणु होते हैं।
> हाइड्रोजन - ऑक्सीजन परमाणु अनुपात 2 : 1
Q - 15 : हे फीवर ( Hay fever ) हवा में किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?
a ) धूल ( Dust )
b ) धूम्रपान ( Smoke )
c ) पराग ( Pollen )
d ) नमी ( Moisture )
Ans : पराग ( Pollen )
> एक बुखार है जो एलर्जी के कारण से होता है ।
> हे फीवर की दिक्कत पेड़ और झाड़ियों के कारण होती है । > दरअसल वसंत , गर्मी और पतझड़ के मौसम में चलने वाली हवाएं कुछ ऐसे कण छोड़ती हैं , जो सांस लेने के दौरान हमारे नाक और गले में पहुंच जाते हैं ।
> इसके बाद इन कणों से हमारे शरीर को एलर्जी की शिकायत होती है । इस एलर्जी को हे फीवर या एलर्जिक राइनाइटिस के नाम से जानते हैं ।
Q - 16 : हम समुद्री जल का pH क्यों मापते हैं ?
a ) यह किण्वन में मदद करता है
b ) यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है
c ) यह कृषि से संबंधित गतिविधि में मदद करता है
d ) None of these
Ans : यह जंग से संबंधित रिसर्च में मदद करता है
Q - 17 : कुत्ते के काटने से होने वाले रेबीज रोग के टीके किसने किया था ?
a ) रॉबर्ट हसल
b ) रॉबर्ट कोच
c ) लुई पाश्चर
d ) लेवरन
Ans : लुई पाश्चर
Rabies used to be known as hydrophobia
Q -18 : निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल आमाशय रस में रहता है ?
a ) हाइड्रोक्लोरिक
b ) नाइट्रिक
c ) सल्फ्यूरिक
d ) एस्कोरबिक
Ans : हाइड्रोक्लोरिक
( i ) यह पेप्सिन एंजाइम को प्रभावी बनाता है ।
( ii ) यह बैक्टीरिया को मारता है जो भोजन के साथ पेट में प्रवेश कर सकता है ।
Q - 19 : पोन्स , सेरेबेलम और मेडुला किस मस्तिक का हिस्सा है ?
a ) अग्रमस्तिक ( Forebrain )
b ) मध्य मस्तिष्क ( Midbrain )
c ) पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क
d ) उपरोक्त सभी
Ans : पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क
Q - 20 : मनुष्य में breathing में बाहर निकली वायु में 02 की मात्रा कितनी होती है ?
a ) 14 प्रतिशत
b ) 16 प्रतिशत
c ) 20 प्रतिशत
d ) 26 प्रतिशत
Ans : 16%
Q - 21 : आवर्त सारणी में सबसे हल्की धातु कौन सी है ?
a ) सीजियम
b ) मैग्नीशियम
c ) लिथियम
d ) None of these
Ans : लिथियम
> सबसे क्रियाशील अधातु - फ्लोरीन
> सबसे बड़ा तत्व - सीजियम
> आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण -हेनरी मोसले ( 1913 ) आवर्त -7 ग्रुप -18
> हल्की गैस - हीलियम गैसों की कुल संख्या -11
Q - 22 : श्वेत रक्त कण ( White blood cell ) के जीवनकाल लगभग कितने दिनों का होता है ?
a ) 2-4 दिन
b ) 4-5 दिन
c ) 1-22 दिन
d ) None of these
Ans : 2-4 दिन
> लाल रक्त - 100-120 दिन
> Platelet : 3-5 दिन
> प्लाज्मा ( Plasma ) -55 %
Q - 23 : जीवों द्वारा किस प्रकार के नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को उत्सर्जित किया जाता है ?
a ) अमोनिया
b ) यूरिक
c ) एसिड
d ) उपरोक्त सभी
Ans : उपरोक्त सभी
> सर्वाधिक नाइट्रोजन उत्सर्जित -मूत्र ( Urine )
Q - 24 : किसके कारण शाखाओं से पत्तियाँ झड़ जाती है ?
a ) वायुमंडलीय तापमान में गिरावट से
b ) दैनिक काल के छोटा हो जाने से
c ) कॉर्क के बाहर विलगन परत बन जाने से
d ) अपना जीवन काल पूर्ण करने से अपना
Ans : कॉर्क के बाहर विलगन परत बन जाने से
> काग ( कॉर्क ) वृक्षों के तनों में बाह्यत्वचा ( epidermis ) स्थान पर अवस्थित मृत कोशिकाओं के बने ऊतकों का मोटा स्तर होता है ।
> इनके कारण सामान्यत : हवा और पानी पेड़ के भीतर नहीं जा सकते । प्राय : सभी वृक्षों में काग पाया जाता है
Q - 25 : जाइलम और फ्लोएम किस ऊतक के प्रकार है ?
a ) सरल ऊतक
b ) जटिल ऊतक
c ) तंत्रिका उत्तक
d ) पादप ऊतक
Ans : जटिल ऊतक
ऊतक ( Tissue ) : समान उत्पति , संरचना एवं कार्यो वाली कोशिकाओं के समूह को ऊतक ( Tissue ) कहते है।
> ऊतक विज्ञान का जनक : बिचट
> जटिल ऊतक ( Complex Tissue ) यदि स्थायी ऊतक एक से अधिक प्रकार की कोशिकाओं के बने होते है , तो इन्हे जटिल ऊतक कहते है।
आप इस " Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । Scirnce GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone के telegram channel को join कीजिये।