Lucent general science in hindi pdf : Hindi Gk Online (Part 3)

Daer Reader! आज hindi gk online में मैं sicence के महत्वपूर्ण Lucent general science in hindi pdf (सामान्य विज्ञान प्रश्न हिंदी में) share कर रहा हूँ। जो आपके आने वाले SSC CGL, CPO, CHSL, MTS, Railway, BPSC, UPSC, etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

इसमें जितने भी multiple choice Lucent general science pdf in hindi का कवर किया गया है। सभी question different different Competitive Exam में पूछे जा चुके है।

इसे भी पढ़ेlucent mcq question part 2
Lucent general science in hindi
Lucent general science in hindi

Lucent General Science question answer in hindi 

 Q - 1 : ओजोन परत हमारी रक्षा किस किरणों से करती हैं ? 
A. विकिरणों से
B. पराबैंगनी किरणों से
C. ज्वलन किरणों से
D. हानिकारक किरणों से

Ans : पराबैंगनी किरणों से ( Ultraviolet rays ) 

UV - A : ये किरणें सबसे हानिकारक किरणें हैं और डीएनए को नुकसान पहुंचा सकती हैं इससे त्वचा कैंसर भी हो सकता है

UV - B : ये किरणें UV - A किरणों की तुलना में कम हानिकारक होती हैं । यह कुछ प्रकार के त्वचा कैंसर और सनबर्न का कारण भी बन सकता है

UV - C : यह जीवन के सभी रूपों के लिए खतरनाक है । हालांकि , यूवी - सी किरणो को ओजोन परत द्वारा फ़िल्टर किया जाता है जो कभी भी पृथ्वी तक नहीं पहुंचती है

Q - 2 : प्रकाश को दोहरी प्रकृति क्यों कहा जाता है ?
A. यह तरंग और कणों के गुणों को प्रदर्शित करता है
B. यह प्रतिबिंब और विवर्तन के गुणों को प्रदर्शित करता है । C. इसमें हस्तक्षेप और ध्रुवीकरण दोनों प्रभाव हैं ।
D. इनमें से कोई नहीं इनमें से को

Ans: यह तरंग और कणों के गुणों को प्रदर्शित करता है।


Q - 3 : DNA की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया था ?
A. क्रिश्चियन बर्नार्ड
B. लुई पाश्चर
C. वाटसन एवं क्रिक
D. कॉर्नबर्ग

Ans : वाटसन एवं क्रिक

क्रिश्चियन बर्नार्ड : हृदय का पहला प्रतिस्थापन किया था . • लुई पाश्चर ने रेबीजरोधी टीका खोज की
कॉर्नबर्ग : DNA संश्लेषण का प्रतिपादन किया था
DNA : Deoxynucleic Acid
• डीएनए शरीर की आनुवांशिक क्रियाओं का संचालन करता है

Q - 4 : रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज किसने की थी ? 
A. मैडम क्यूरी
B. रोएन्टजन
C. एंटोनी हेनरी बेकुरल
D. जे.जे.थॉमसन

 Ans : एंटोनी हेनरी बेकुरल (फ्राँस के वैज्ञानिक , 1896) 

• बाद में पियरे क्यूरी और मैडम क्यूरी ने प्लूटोनियम , फ्रांसियम और रेडियम में भी रेडियोएक्टिविटी का पता लगाया।

 • 1903 में रेडियोएक्टिविटी की खोज के लिए मैरी क्यूरी और उनके पति पियरे क्यूरी को भोतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला

• प्रकृति में कुछ तत्व या पदार्थ ऐसे होते है जिनसे स्वत : ही अदृश्य किरणें उत्सर्जित होती रहती है , इस घटना को रेडियोऐक्टिवता कहते है ।


रेटिना प्रकाश - शिराओं की एक फिल्म होती है , जो वस्तुओं के प्रतिबिम्बों के रूप - रंग और आकार का ज्ञान मस्तिष्क तक पहुँचाती है । 
जिस स्थान पर प्रकाश - शिरा रेटिना को छेदकर मस्तिष्क में जाती है

Q - 5 : इनमें से कौन सही सुम्मेलित नहीं है ?
A. स्पीडोमीटर- मोटरगाड़ियों के वेग मापने का यंत्र
B. ओडोमीटर - वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
C. ऐमीटर - विद्युत शक्ति मापक यंत्र
D. ऑडियोमीटर - ध्वनि की तीव्रता मापक युक्ति

Ans : ऐमीटर ( ammeter ) -विद्युत शक्ति मापक यंत्र

सिस्मोग्राफ : भूकम्प को नापा जाता हैं
ऐमीटर ( ammeter ) : किसी परिपथ की किसी शाखा में बहने वाली विद्युत धारा को मापने वाला यन्त्र है
विस्कोमीटर : इस यंत्र से द्रवों की श्यानता नापी जाती हैं
लैक्टोमीटर : इससे दूध की शुद्धता ज्ञात की जाती हैं ऑल्टीमीटर : इससे विमानों की ऊँचाई नापी जाती हैं

Q - 6 : बैरिएट्रिक सर्जरी मनुष्य के किस अंग में परिवर्तन करती है ? 
A. हृदय
B. पाचन तंत्र
C. फेफड़े
D. None of these

Ans : पाचन तंत्र

 गैस्ट्रिक बाईपास और अन्य प्रकार के वजन घटाने की सर्जरी , जिसे सामूहिक रूप से बैरिएट्रिक के रूप में जाना जाता है - 

• गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी के बाद खाना स्माल इंटेस्टाइन और पाउच में जाता है

• इस सर्जरी में पेट के करीब एक पाउच बनाया जाता है इसे छोटी आंत से जोड़ दिया जाता है 


 Q - 7 : जड़े ( Root ) किससे विकसित होती हैं ?
A. मूलांकुर ( Radicle ) से
B. तने से
C. प्रांकुर से
D. None of these

Ans : मूलांकुर ( Radicle ) से

 Q - 8 : चन्द्रमा पर गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कितने भाग है ?
A. 1/3
B. 1/5
C. 1/4
D. 1/6

 Ans : 1/6

यह पृथ्वी कि परिक्रमा 27.3 दिन में पूरा करता है और अपने अक्ष के चारो ओर एक पूरा चक्कर भी 27.3 दिन में लगाता है ।

 Q - 9 : सूर्यास्त के समय सूर्य लाल क्यो दिखाई देता है ? 
A. प्रकीर्णन
B. विवर्तन
C. अपवर्तन
D. विवर्तन

Ans : प्रकीर्णन ( Scattering ) 

• जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है , जिसमे धुल तथा अन्य पदार्थों के अत्यंत सूक्ष्म कण होते है , तो इनके द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है , जिसे प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं।


Q - 10 : एक आदर्श तरल ( liquid ) पदार्थ की श्यानता ( Viscosity ) क्या है ?
A. इसके भार के बराबर
B. इसके द्रव्यमान के बराबर
C. शून्य
D. None of these

Ans : शून्य 

श्यानता ( Viscosity ) : किसी तरल का वह गुण है जिसके कारण वह किसी बाहरी प्रतिबल ( स्ट्रेस ) या अपरूपक प्रतिबल ( शीयर स्ट्रेस ) के कारण अपने को विकृत ( deform ) करने का विरोध करता है

Q - 11 : सामान्य ताप एंव दाब पर किसी गैस के एक मोल का आयतन कितना होता है ?
A. 20.4 लीटर
B. 22.4 लीटर
C. 23.4 लीटर
D. 22.5 लीटर

Ans : 22.4 लीटर

• एक मोल पदार्थ का ग्राम में भार , उस पदार्थ के एक परमाणु / अणु के AMU में भार की संख्या के बराबर होता है

Q - 12 : विटामिन K का दूसरा नाम क्या है ?
A. निकोटिनिक एसिड
B. रिबोफ्लेविन
C . फिलोक्विनोन ( Philoquinone )
D. None of these

  Ans : फिलोक्विनोन

• विटामिन K की कमी से " रक्त का थक्का ( clot ) नहीं जमता हैं विटामिन k के स्रोत पत्ता गोभी ब्रोकली पालक चुकंदर

 Q - 13 : कौन सी जोड़ी अदिश राशियों को प्रदर्शित करता है ?
A. द्रव्यमान , त्वरण
B. तापमान , बलाघूर्ण ( Torque )
C. दूरी , गति
D. गुरुत्वाकर्षण तीव्रता , कार्य

Ans : दूरी , गति

• जिन राशियों में सिर्फ परिमाण होता है उन्हें अदिश राशि कहते हैं , जैसे- चाल , दूरी , द्रव्यमान।

• जिस भौतिक राशि में मात्रा ( परिमाण ) तथा दिशा दोनो निहित होते हैं उन्हें सदिश ( vector ) राशि कहते है उदाहरण - वेग , बल , संवेग इत्यादि।

Q - 14 : उस कोरोना वायरस का नाम बताइए जिससे मनुष्य की मृत्यु हो जाती है ?
A. एड्स ( AIDS )
B. FAIDS
C. सार्स ( SARS )
D. एच.आई.वी

Ans : सार्स ( SARS )

 SARS : Severe acute respiratory syndrome श्वसन से संबंधित रोग है।

 Q - 15 : रक्त Platelet के जीवन का समय करीब - करीब दिन का होता है ?
A. 1-18 दिन
B. 1-3 दिन
C. 3-5 दिन
D. None of these

 Ans : 3-5 दिन
• प्लेटलेट कम होना डेंगू होने का मुख्य लक्षण है 
• एक स्वस्थ व्यक्ति में सामान्य रूप से ब्लड में 1.5 से 4.5 लाख प्लेटलेट्स प्रति माइक्रोलीटर होते हैं


Q - 16 : निम्न में से किस क्षेत्र में pH स्केल एक महत्वपूर्ण मापक यंत्र है ?
A. खाद्य विज्ञान
B. औषधि
C. वानिकी ( Forestry )
D. उपरोक्त सभी

Ans : उपरोक्त सभी

 • PH मान ( Value ) : pH ( potential / power of Hydrogen ) pH मूल्य एक संख्या होती है , जो पदार्थों की अम्लीयता ( acidity ) व क्षारीयता ( alkalinity ) को प्रदर्शित करती है 
•  एस . पी . एल . सोरेन्सन

Q - 17 : फाइलेरिया , जिसे हाथी पाँव भी कहते हैं , में क्या होता है ?
A. पैरों में सूजन आ जाती है
B. वृषणकोषों में सूजन आ जाती है
C. शरीर के अन्य भागों में सूजन आ जाती है
D. उपर्युक्त सभी

 Ans : उपर्युक्त सभी

Q - 18 : भोजन प्रणाली के सबसे बड़े हिस्से का नाम
A. बड़ी आंत
B. छोटी आंत
C. यकृत
D. पेट

 Ans : छोटी आंत ( small intestine ) 

Q - 19 : कोशिका के भीतर श्वसन का केंद्र कहां होता है ?
A. केन्द्रक
B. राइबोसोम
C. गॉल्जीकाय
D. None of these

 Ans : केन्द्रक

कोशिका की खोज : रॉबर्ट हूक कोशिकाओं का विधिवत अध्ययन कोशिका विज्ञान ( Cytology ) या 'कोशिका जैविकी ' ( Cell Biology ) कहलाता है

Q - 20 : पौधों में ' फ्लोएम ' मुख्यत : किसके लिए है ? 
A. जल वहन के लिए
B. अमीनो अम्ल वहन के लिए
C. आहार वहन के लिए
D. None of these

 Ans : आहार वहन के लिए


Q - 21 : प्रत्येक kidney बड़ी मात्रा में किस उत्सर्जन इकाइयों से बना होता है ? 
A. केशिकास्तवक ( Glomerulus )
B. बोमन कैप्सूल  ( Bowman's Capsule )
C. नेफ्रॉन ( Nephron )
D. रक्त केशिकाएं ( Blood capillaries )

 Ans : नेफ्रॉन ( Nephron ) 

नेफ्रोलॉजिस्ट : किडनी रोगों के उपचार के विशेषज्ञ है।

Q - 22 : अयस्कों से चुंबकीय अशुद्धियों को हटाने के लिए प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ? 
A. गुरुत्वाकर्षण पृथक्करण प्रक्रिया
B. चुंबकीय पृथक्करण प्रक्रिया
C. फोर्थ फ्लोटेशन प्रक्रिया
D. None of these

Ans : चुंबकीय पृथक्करण प्रक्रिया

• गुरुत्वाकर्षण पृथक्करण खनिजों को उनके घनत्व या आकार के अनुसार अलग करने की एक विधि है 

• फोर्थ फ्लोटेशन प्रक्रिया : सल्फाइड अयस्क इसी विधि से किया जाता है


Q - 23 : कौन - सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ? 
A. ध्रुवण
B. अपवर्तन
C. परावर्तन
D. विवर्तन

 Ans : ध्रुवण

• ध्रुवण अनुप्रस्थ तरंगों का गुण है जो उनके दोलनों की दिशा से सम्बन्धित है । ध्रुव का अर्थ है ' निश्चित ' । ध्रुवित तरंग में किसी सीमित रूप में ही दोलन होते हैं जबकि अनुवित तरंग में सभी दिशाओं में समान रूप से दोलन होता है

Q - 24 : ताँबा ( कॉपर ) का शत्रु तत्व कौन सा है ? 
A. गंधक
B. कार्बन
C. नाइट्रोजन
D. None of these

 Ans : गंधक

•  गंधक या सल्फर ( Sulfur ) आवर्त सारणी के उपवर्ग VIA का एक तत्व है

•  गंधक सक्रिय तत्व है । स्वर्ण और प्लेटिनम को छोड़कर अन्य तत्वों के साथ यह संयोग करता तथा अनेक यौगिक बनाता है 

• तांबा ( ताम्र ) एक भौतिक तत्व है , इसकी परमाणु संख्या 29 और परमाणु भार 63.5 

• यह एक तन्य धातु है जिसका प्रयोग विद्युत के चालक के रूप में प्रधानता से किया जाता है ।

 Q - 25 : मनुष्य की आँख की रेटिना पर किसी वस्तु का जो प्रतिबिंब बनता है , वह कैसा होता है ?
a ) वास्तविक और क्षैतिज
b ) वास्तविक और उल्टा
c ) वास्तविक और सीधा
d ) इनमें से कोई नहीं

Ans : वास्तविक और उल्टा 

इसे भी पढ़े - भारत मे उच्च न्यायालय

उपरोक्त Lucent general science in hindi उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे जो किसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है। आप अपने question comment में पूछ सकते है।

Pdf download करने के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये



You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More