Lucent general science pdf in hindi download : Lucent general science pdf 2020 ( Part - 2)
Dear reader! Today hindi gk online में मैं विज्ञान का महत्वपूर्ण Chapter- विज्ञान के सामान्य प्रश्न हिंदी में (Lucent general science pdf in hindi) share कर रहा हूं , जो आपके आने वाले SSC CGL , CHSL , CPO , MTS , Railways , BPSC , UPSC etc. Exams लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on (Lucent general science question in hindi) का cover किया गया है सारे question different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले ।
इसे भी पढ़े- Lucent general science pdf 2020 part 1
इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on (Lucent general science question in hindi) का cover किया गया है सारे question different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले ।
इसे भी पढ़े- Lucent general science pdf 2020 part 1
Lucent general science pdf 2020: Lucent general science pdf in hindi
Q - 1 : न्यूमोनिया रोग , शरीर के किस अंग को ग्रसित करता है ?
a ) फेफड़ा b ) आंत
c ) यकृत
d ) तंत्रिका तन्त्र
Ans: फेफड़ा
* लक्षणों में खांसी , सीने का दर्द , बुखार और सांस लेने में कठिनाई होती है
Q - 2 : दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोडा पीला होता है ?
b ) राइबोफ्लेविन
c ) राईब्यूलोस
d ) कैरोटीन
Ans: कैरोटिन
* गाजर का रंग लाल कैरोटीन के कारण होता है
* दूध में कैसिन नामक प्रोटीन होता है इसलिए दूध का रंग सफेद होता है।
Q - 3 : पानी का अधिकतम घनत्व किस ताप पर होता है ?
a ) 373 केल्विन
b ) 277 केल्विन
c ) 273 केल्विन
d ) 269 केल्विन
Ans: 277 केल्विन
b ) 277 केल्विन
c ) 273 केल्विन
d ) 269 केल्विन
Ans: 277 केल्विन
* तापमान के साथ पानी का घनत्व बढ़ता है लेकिन मात्रा कम हो जाती है । 4°C पर , पानी की मात्रा कम है और घनत्व अधिकतम है ।
Q - 4 : निम्न में से किसकी खेती के लिए पौध का प्रतिरोपण ( Transplant ) किया जाता है ?
b ) सोयाबीन
c ) मक्का
d ) None of these
Ans: प्याज
* प्रतिरोपण (Transplant) : किसी वस्तु को एक स्थान से निकालकर दूसरे स्थान पर लगाने की क्रिया को प्रतिरोपण ( Transplant) कह जाता है ।
Q - 5 : जैव विकास ( Bio development ) को सर्वप्रथम किसने समझाया ?
a ) लैमार्क
b ) ग्रेगर मेंडल
c ) डार्विन
d ) None of these
Ans: लैमार्क
* लैमार्क (Lamarck) फ्रांसीसी जैवविज्ञानी थे । लैमार्क प्रथम वैज्ञानिक थे , जिन्होंने कशेरुकी और अकशेरुकी जीवों में भेद किया और सर्वप्रथम इनवर्टीब्रेट ( invertebrate ) शब्द का उपयोग किया ।
* 1802 ई . में इन्होंने जीव , या पौधों के अध्ययन के लिए बायोलोजी ( Biology ) शब्द का उपयोग किया।
* लैमार्क (Lamarck) का सिद्धांत 1809 ई में उनकी पुस्तक फिलोसोफी जूलॉजीक में प्रकाशित हुआ था।
Q - 6 : पीसा की झुकी मीनार क्यों नहीं गिरती ?
a ) यह एक बड़े बेस एरिया को कवर करता है
b ) इसका गुरुत्वाकर्षण केंद्र सबसे निचले स्थान पर रहता है
c ) टॉवर के गुरुत्वाकर्षण के केंद्र के माध्यम से खड़ी रेखा इसके आधार के भीतर आती है
d ) None of these
Ans : टॉवर के गुरुत्वाकर्षण के केंद्र के माध्यम से खड़ी रेखा इसके आधार के भीतर आती है
* जब तक गुरुत्वाकर्षण के केंद्र के माध्यम से लंबवत रेखा उसके आधार पर आती है, तब तक कुछ भी स्थिर नहीं रहेगा।
* गुरुत्वाकर्षण का केंद्र वह बिंदु है जहाँ शरीर के संपूर्ण द्रव्यमान को केन्द्रित किया जाना चाहिए। आज तक गुरुत्वाकर्षण के केंद्र से ऊर्ध्वाधर रेखा इस टॉवर के आधार के भीतर गिर रही है। इसी कारण यह गिरता नहीं है। ऐसा माना जाता है कि जब टॉवर आगे की ओर झुकता है और उसके गुरुत्वाकर्षण के केंद्र से रेखा उसके आधार से गुजरती है, तो वह नीचे गिर जाएगा।
Q - 7 : पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
a ) मेंढक
b ) मोर
c ) बाघ
d ) None e of these
Ans: मोर
मनुष्य | होमो सेपियंस |
बिल्ली | फेलिस डोमेस्टिका |
गाय | बॉस इंडिकस |
कुत्ता | केनिस फैमिलियर्स |
मक्खी | मस्का डोमेस्टिका |
Q-8 : अमोनिया उत्पादन के हैबर विधि में उत्प्रेरक वर्धक के रूप में कार्य करता है ?
b ) प्लेटिनम
c ) मोलिब्डेनम
d ) None of these
Ans: मोलिब्डेनम
* क्युप्रिक क्लोराइड : क्लोरिन गैस बनाने की डीकन विधि में उत्प्रेरक के रूप में प्रयुक्त होता है
Q - 9 : तेज हवा वाली रात्रि में ओस क्यों नहीं बनती ?
a ) वाष्पीकरण की दर तेज होती है
b ) हवा में नमी कम होती है
c ) तापमान अधिक रहता है
d ) आकाश स्पष्ट नहीं होता है
Ans : वाष्पीकरण की दर तेज होती है
* तेज हवा की रात में ओस नहीं बनती है क्योंकि तेज हवा के कारण वाष्पीकरण की दर तेज होती है , ओस के कण वाष्पित हो जाते हैं ।
Q - 10 : नृशंस ( Brutal ) प्राणी कौन सा है।
a ) व्हेल
b ) पेंग्विन
c ) कछुआ
d ) None of these
Ans: कछुआ
b ) पेंग्विन
c ) कछुआ
d ) None of these
Ans: कछुआ
Q - 11 : मानव शरीर का सामान्य तापमान 98.6 ° F है । ° C में इसका समकक्ष तापमान है।
a ) 40.16
b ) 36.89
c ) 35.72
d ) 32.36
Ans: 36.89
* शरीर का सामान्य तापमान 37 ° C या 98.6 ° F होगा।
* जब शरीर का तापमान इस सामान्य स्तर से ऊपर उठ जाता है, तो इस स्थिति को बुखार या बुखार कहा जाता है। बुखार कोई बीमारी नहीं है। यह केवल बीमारी का एक लक्षण है।
Q - 12 : निम्नलिखित में से कौन सा रंग इंद्रधनुष के बीच में देखा जाता है ?
a ) नीला
b ) हरा
c ) लाल
d ) पीला
Ans: हरा
* इंद्रधनुष(Rainbow) के रंगों का सही क्रम लाल , नारंगी , पीला , हरा , नीला , इंडिगो और वायलेट है । इस प्रकार यह स्पष्ट है कि इंद्रधनुष के बीच ' हरा रंग देखा जाता है ( VIBGYOR )
Q - 13 : कौन से प्राथमिक रंग टीवी स्क्रीन पर विभिन्न रंगों का उत्पादन करते हैं ?
विज्ञान के सामान्य प्रश्न उत्तर हिंदी में ( general science questions answer in hindi)
Q - 13 : कौन से प्राथमिक रंग टीवी स्क्रीन पर विभिन्न रंगों का उत्पादन करते हैं ?
a ) लाल हरा और नीला
b ) लाल , पीला और हरा
c ) नारंगी , हरे और बैंगनी
d ) लाल , पीला , हरा और काला
Ans: लाल, हरा और नीला
* कैथोड रे ट्यूब (CRT), जिसका उपयोग रंगीन टेलीविज़न में किया जाता है, क्रमशः तीन अलग-अलग फॉस्फोर का उपयोग करता है जो लाल, हरे और नीले प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं। वे एक साथ धारियों या समूहों में पैक किए जाते हैं जिन्हें "ट्राइएड्स" कहा जाता है
Q - 14 : ऊर्जा संरक्षण(Energy Conservation) का मतलब है ?
a ) पीढ़ी और ऊर्जा का निर्देशन
b ) ऊर्जा बनाई जा सकती है
c ) ऊर्जा बनाई नहीं जा सकती थी लेकिन नष्ट हो गई
d ) ऊर्जा न तो बनाई जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है
Ans : ऊर्जा न तो बनाई जा सकती है और न ही नष्ट की जा सकती है
* ऊर्जा संरक्षण का तात्पर्य किसी ऊर्जा सेवा के कम उपयोग से ऊर्जा की खपत को कम करना है ।
Q - 15 : निम्न में से कौन सा ऊतक घाव भरने में सहायक होता है ?
a ) एपिथिलीयमी ऊतक
b ) वसामय ऊतक
c ) न्यूरोन
d ) None of these
Ans: एपिथिलीयमी ऊतक
* वसामय ऊतक : शरीर को गर्म रखने हेतु उतरदायी है
* शरीर की सुरक्षा कवच : एपिथिलीयमी ऊतक
Q - 16 : रेडियो सक्रियता निम्न में से किसका गुण है ?
a ) नाभिक
b ) इलेक्ट्रॉन
c ) न्यूट्रॉन
d ) प्रोटॉन
Ans: नाभिक
* रेडियोधर्मिता की खोज : हेनरी वेक्वेरेल
* रेडियोधर्मिता की यूनिट : क्युरी
Q - 17 : स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है ?
Q - 17 : स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है ?
a ) चार्ल्स का नियम
b ) एवोग्राद्रो के अभिकल्पना
c ) ग्राहम का नियम
d ) None of these
Ans: चार्ल्स का नियम
* एवोग्राद्रो ( Avogadro ) के अभिकल्पना : समान दाब और ताप पर गैसों के समान आयतनो में की संख्या समान होती है
Q - 18 : थर्मामीटर जो 2000°C तापमान को मापने के इस्तेमाल किया जाता है ?
a ) गैस थर्मामीटर
b ) पारा थर्मामीटर
c ) कुल विकिरण पाइरोमीटर
d ) भाप दबाव थर्मामीटर
Ans : कुल विकिरण पाइरोमीटर
* कुल विकिरण pyrometers बहुत उच्च तापमान को मापने के लिए उपयोग किया जाता है।
* यह विशेष रूप से चलती वस्तुओं या किसी भी सतह के माप के अनुकूल है जिसे पढ़ा नहीं जा सकता है। ताप विकिरण को मापकर तापमान को मापा जाता है।
Q - 19 : जे जे थॉमसन को किसकी खोज के लिए भौतकी में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
a ) न्यूक्लियस
b ) प्रोट्रान
c ) इलेक्ट्रान
d ) न्युट्रान
Ans: इलेक्ट्रान
* न्युट्रान की खोज : चैडविक
* प्रोटॉन की खोज : रदरफोर्ड
* न्यूक्लियस की खोज : रॉबर्ट ब्राउन
Q - 20 : पारिस्थितिक तंत्र ' ( Ecosystem ) शब्दावली किसने प्रस्तुत की थी ?
a ) ल्युवेनहोक
b ) लैनी
c ) टेन्सले
d ) क्रिश्चियन बर्नार्ड
Ans: टेन्सले
* क्रिश्चियन बर्नार्ड : हृदय का पहला प्रतिस्थापन
* ' ल्युवेनहोक : जीवाणु की खोज
* लैनी : स्टेथोस्कोप का अविष्कार
Q - 21 : पारिस्थितिकी तंत्र के दो घटक कौन - से हैं ?
a ) पौधे और प्रकाश
b ) जैविक और अजैविक
c ) खरपतवार और सूक्ष्मजीव
d ) None of these
Ans: जैविक और अजैविक
* पारिस्थितिक तंत्र: एक पारिस्थितिक तंत्र एक दिए गए क्षेत्र में रहने वाले सभी चीजों (पौधों, जानवरों और जीवों) से मिलकर और एक दूसरे के साथ मिलकर निर्जीव पर्यावरण (मौसम, पृथ्वी, सूर्य, मिट्टी, जलवायु, वातावरण) को प्रभावित करता है।
Q - 22 : भस्मो का स्वाद कैसा होता है ?
Q - 22 : भस्मो का स्वाद कैसा होता है ?
a ) मीठा
b ) स्वाहीन
c ) खारा
d ) None of these
Ans: खारा
* भस्मो के जलीय घोल का आयन : OH-
* जल में घुलनशील भस्म को क्षार कहते है
Q - 23 : जब शुद्ध जल में डिटर्जेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पडेगा ?
a ) घट जाता है
b ) अपरिवर्तित रहता है
c ) बढ़ जाता है
d ) None of these
Ans : साबुन को जल में घोलने पर पृष्ठ तनाव घट जाता है
Q - 24 : पहिये में बॉल बियरिंग का क्या कार्य है ?
Q - 24 : पहिये में बॉल बियरिंग का क्या कार्य है ?
a ) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में
b ) घर्षण को बढ़ाना
c ) सुविधा के लिए
d ) गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना
Ans : स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना
Q - 25 : निम्नलिखित में से कौन - सा मिश्रण कोल गैस कहलाता है ?
a ) H2 , N2, O2
b ) H2 , CH4 , CO
c ) H2, O2 , CO2
d ) N2CO
Ans: H2, CH4, CO
* प्रोडयुशर गैस : कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रोजन के गैसीय मिश्रण को कहते है।
इसे भी पढ़े- शाहजहाँ से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में
उपरोक्त दिए गए प्रश्न विज्ञान के सामान्य प्रश्न हिंदी में (Lucent general science pdf in hindi ) share किया हूँ ये सभी प्रश्न और उत्तर उन छात्रों के लिए उपयोगी होगी जो Railway , SSC, RRB ,RPF, police और बैंकिंग आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Pdf के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये
उपरोक्त दिए गए प्रश्न विज्ञान के सामान्य प्रश्न हिंदी में (Lucent general science pdf in hindi ) share किया हूँ ये सभी प्रश्न और उत्तर उन छात्रों के लिए उपयोगी होगी जो Railway , SSC, RRB ,RPF, police और बैंकिंग आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
Pdf के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये