Insurance company establishment & rules in India । hindi gk online

Indian Economy का महत्वपूर्ण Chapter- भारत में बीमा कंपनियों का Objective Questions अर्थात् Objective questions on Indian Economy Insurance Companies in India in Hindi में share कर रहा हूं , जो आपके आने वाले SSC CGL , CHSL , CPO , MTS , Railways , BPSC , UPSC etc. Exams लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे ।


Indian Economy GK in Hindi Question Answers

Indian Economy GK in Hindi Question Answers



 इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Indian Economy Insurance Companies in India का cover किया गया है सारे question different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं।


 जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “ Indian Economy GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा।



Indian Economy GK in Hindi Question Answers



1 ) “ एक अनुबंध जो किसी व्यक्ति ( या उसके नामांकित व्यक्ति ) को किसी भी घटना के घटित होने पर सहमत राशि का भुगतान करने का वचन देता है " तकनीकी रूप से तकनीकी रूप से जाना जाता है।
A. मृत्यु का कवरेज
B. जीवन बीमा
C. भविष्य के लिए बचत
D. भविष्य निधि


2 ) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme ) निम्नलिखित में से किस आयु वर्ग के लिए है ? 
A. 16-24
B. 17-40
C. 18-50
D. 21-60


3 ) भारत सरकार द्वारा बीमा सुधारों के उद्देश्य से आर एन मल्होत्रा समिति की स्थापना किस वर्ष की गई? 
A. 1990
B. 1993
C. 1995
D. 1997


4 ) बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ( Insurance Regulatory and Development Authority of India ( IRDAI ) की स्थापना सरकार द्वारा किस वर्ष की गई थी ? 
A. 1995
B. 2000
C. 2014
D. 2016


5 ) निम्न में से कौन सी बीमा क्षेत्र ( Insurance Sector ) से संबंधित नहीं है ? 
A. हानि से सुरक्षा
B. कवरेज
C. दुरुपयोग की चेतावनी
D. वार्षिकी


6 ) IRDAI में अध्यक्ष सहित कितने सदस्य होते हैं ? 
A. 4
B. 5
C. 10 
D. 12


7 ) भारत में बीमा क्षेत्र का नियामक ( Insurance Regulation ) निम्न में से कौन सा है ? 
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. एम्फी
C. आईआरडीए
D. सेबी


8 ) कौन से अधिनियम के अंतर्गत IRDAI की स्थापना की गयी ? 
A. 1998 का अधिनियम
B. 1999 का अधिनियम
C. 2000 का अधिनियम
D. इनमें से कोई नहीं


9 ) भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) की स्थापना कब हुई थी ?
A. 20 मार्च 1960
B. 3 फरवरी 1958
C. 19 जनवरी 1956
D. 16 सितंबर 1954

Indian Economy GK in Hindi Question Answers


10 ) IRDAI का मुख्यालय 2001 में दिल्ली के बजाय किस स्थान पर कहाँ स्थापित किया गया ?
A. मुंबई
B. पुणे
C. चेन्नई
D. हैदराबाद


11 ) जीवन बीमा ( Life Insurance ) के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सा एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र ( Public Sector ) की कंपनी है ? 
A. सामान्य बीमा कंपनी ( GICRE )
B. नई भारत आश्वासन कंपनी ( NIACL )
C. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी
D. भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) 


12 ) निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां / संगठन निर्यातकों को बीमा कवर प्रदान करते है।
A. ईसीजीसी
B. नाबार्ड
C. सिडबी
D. आईआरडीए


13 ) निम्नलिखित में से भारत में पहली बीमा कंपनी कौन सी थी जिसकी स्थापना 1818 में की गई थी ?
A. ओरिएंटल लाइफ बीमा कंपनी
B. मुंबई म्यूच्यूअल लाइफ बीमा सोसाइटी
C. इंडियन लाइफ बीमा कंपनी
D. भारतीय जीवन बीमा निगम


14 ) इनमें से कौन सा बीमा कंपनी ( Insurance Company ) भारत में काम नहीं कर रही है ? 
A. आई.सी.आई.सी.आई. प्रूडेंशियल
B. आई.एन.जी. वैश्य
C. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड
D. न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी


 15 ) एफएसडीसी ( FSDC ) शब्द का प्रयोग वित्तीय क्षेत्र ( Financial Sector ) में क्या होता है ? 
 A. Financial Security and Development Council
 B. Financial Stability and Development Council 
 C. Financial Security and Development Conference
 D. Financial Stability and development Conference and develo


16 ) बीमा कंपनियां ( Insurance company) अपने ग्राहकों से एक निश्चित समय के अंतराल पर एक निश्चित राशि एकत्र करती हैं, इसे क्या कहा जाता है?
A. Antar ( Installment )
B. योगदान ( Contribution )
C. प्रीमियम ( Premium ) 
D. ईएमआई ( EMI )


17 ) निम्नलिखित में से कौन सा बीमा कंपनी का स्लोगन पृथ्वी , अग्नि , जल , आकाश सब की सुरक्षा हमारे पास हैं ? 
A. जीवन बीमा निगम
B. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी
C. न्यू इंडिया एश्योरेंस
D. जनरल इंश्योरेंस कंपनी


18 ) GIC को भारतीय पुनर्बीमाकर्ता के रूप में किस वर्ष  के रूप में अधिसूचित किया गया ? 
A. 1971
B. 1973
C. 2000
D. 2005


19 ) प्रशासनिक सर्किलों में इस्तेमाल के रूप में CCEA शब्द का विस्तार करें -
A. Cabinet Committee on External Affairs
B. Cabinet committee on Economic Affairs 
C. Cabinet Council on External Affairs
D. Cabinet Council on Economic Affairs


20 ) सरकार ने किस वर्ष निजी क्षेत्र की कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर एक सरकारी बीमा कंपनी साधारण बीमा निगम ( General Insurance Corporation ) का गठन किया ? 
A. 1956
B. 1960
C. 1970
D. 1971


21 ) वर्तमान में बीमा क्षेत्र में सरकारी कंपनियों की संख्या कितनी है ? 
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6 

1. भारतीय जीवन बीमा निगम 
2. नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 
3. न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 
4. ओरिएंटल फायर एंड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 
5. यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 
6. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड पती ऑफ इंडिया इनके अतिरिक्त अभी देश में एक पुनर्बीमा ( reinsurance ) कंपनी है जो पुरी तरह सरकार के स्वामित्व में है


22 ) दिसंबर 2002 में कृषि बीमा को बढ़ावा देने के लिए किस नए सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम की स्थापना की गई ? 
A. लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( LIC )
B. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ( GIC )
C. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ( AICIL ) 
D. इनमें से कोई नहीं


23 ) AICIL को नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समाहित कर दिया गया , इसकी शुरुआत किस वर्ष की गई ?
A. 2005
B. 2016
C. 2014
D. 2015

इसे भी पढे - general science mcq question

आप इस " Indian Economy GK in Hindi Question Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है . GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।





You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More