History of Bank of india GK in Hindi Question Answer
The Collection Of Indian bank Most Important GK In Hindi Questions & Answers - दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये History of banks in india GK in Hindi Question Answers share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है।
History of banks in india in Hindi Question Answer में आपको Indian bank And international bank से सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।
यह GK in Hindi Question Answers आपको SSC , BANK , RAILWAY , IAS , PCS , NDA , CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है ।
History of banks in india (भारत में बैंकों का इतिहास)
History of banks in india
इसे भी पढे - भारत का उच्चतम न्यायालय supreme court of india
1 ) भारत में सबसे पहला बैंक किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
A. 1750
B. 1770
C. 1760
D. 1790
2 ) 2018 में किन 3 बैंकों का विलय किया गया ?
A. देना बैंक
B. विजया बैंक
C. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
D. उपरोक्त सभी
3 ) हाल ही में वर्ष 2019 में 10 बड़े बैंकों का विलय करके कितने बैंकों की स्थापना की गई ?
A. 2
B. 4
C. 5
D. 6
4 ) बैंक ऑफ़ बंगाल की स्थापना कब की गई थी ?
A. 1770
B. 1790
C. 1800
D. 1806
5 ) 1770 में स्थापित किये जाने वाला बैंक का नाम क्या था जिसे कलकत्ता में स्थापित किया गया था ?
5 ) 1770 में स्थापित किये जाने वाला बैंक का नाम क्या था जिसे कलकत्ता में स्थापित किया गया था ?
A. बैंक ऑफ़ कलकत्ता
B. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
C. बैंक ऑफ़ मद्रास
D. बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान
• बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान के सही प्रदर्शन न दिखाने के कारण इसे जल्द ही समाप्त कर दिया गया।
• इसी कारण भारत का पहला बैंक “ बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान ” को नहीं माना जाता है ।
6 ) सही अर्थों में भारत का पहला बैंक किस बैंक को माना जाता है ?
A. बैंक ऑफ़ मद्रास
B. बैंक ऑफ़ बंगाल
C. बैंक ऑफ़ बॉम्बे
D. बैंक ऑफ़ कलकत्ता
7 ) बैंक ऑफ़ बंगाल , बैंक ऑफ़ मद्रास और बैंक ऑफ़ बॉम्बे का विलय कर कौन से बैंक की स्थापना की गई ?
A. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया
B. इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया
C. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
D. इनमें से कोई नहीं
8 ) भारत का दूसरा बैंक “ बैंक ऑफ़ बॉम्बे " की स्थापना कब की गई थी ?
A. 1806
B. 1840
C. 1830
D. 1857
9 ) भारत का तीसरा बैंक " बैंक ऑफ़ मद्रास " की स्थापना कब की गई ?
A. 1825
B. 1840
C. 1843
D. 1835
10 ) 1865 में कौन सा बैंक स्थापित किया गया ?
A. इलाहबाद बैंक
B. बैंक ऑफ़ अवध
C. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
D. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
11 ) इम्पीरियल बैंक की स्थापना 3 बैंकों के विलय के द्वारा 1921 में की गई , इसका राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
A. 1925
B. 1930
C. 1950
D. 1955
12 ) भारत सरकार द्वारा इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीयकरण के बाद इसे किस नाम से जाना गया ?
A. PNB
B. SBI
C. RBI
D. Bol
13 ) पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
A. 1881
B. 1865
C. 1895
D. 1890
14 ) भारत का ऐसा पहला बैंक कौन सा है जिसमे पहली बार भारतीयों को भी प्रबंधन में शामिल किया गया था ?
14 ) भारत का ऐसा पहला बैंक कौन सा है जिसमे पहली बार भारतीयों को भी प्रबंधन में शामिल किया गया था ?
A. इलाहबाद बैंक
B. बैंक ऑफ़ बंगाल
C. अवध कमर्शियल बैंक
D. बैंक ऑफ़ इंडिया
15 ) वह पहला बैंक कौन सा है जो पूर्ण रूप से भारतीयों द्वारा प्रबंधित था ?
A. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B. पंजाब नेशनल बैंक
C. इलाहबाद बैंक
D. अवध कमर्शियल बैंक
16 ) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
A. फिरोजशाह मेहता
B. अशोक मेहता
C. सी डी देशमुख
D. इनमें से कोई नहीं
17 ) वह पहला बैंक कौन सा है जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्ण रूप से भारतीयों के पास था ?
A. पंजाब नेशनल बैंक
B. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
C. अवध बैंक
D. इनमें से कोई नहीं
18 ) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का स्थापना वर्ष क्या है ?
A. 1875
B. 1895
C. 1900
D. 1911
19 ) आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
A. 1 जनवरी 1949
B. 1 अप्रैल 1949
C. 1 जनवरी 1950
D. 31 जनवरी 1949
20 ) आरबीआई एक्ट किस वर्ष पारित किया गया ?
A. 1911
B. 1925
C. 1934
D. 1935
21 ) आरबीआई RBI का स्थापना वर्ष क्या है ?
A. 1 जनवरी 1934
B. 1 जनवरी 1935
C. 1 अप्रैल 1934
D. 1 अप्रैल 1935
22 ) हाल ही में किस वर्ष SBI के 5 सहयोगी बैंकों का SBI में विलय किया गया ?
A. 2016
B. 2017
C. 2018
D. 2019
23 ) बैंकों के विनियमन के उद्देश्य से बैंकिंग अधिनियम कब लाया गया ?
A. अप्रैल 1949
B. जनवरी 1949
C. मार्च 1949
D. सितंबर 1949
24 ) वर्ष 1964 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
A. 10
B. 12
C. 14
D. 20
2019 में बैंको का विलय
• पंजाब नेशनल बैंक + ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स + यूनाइटेड बैंक
• केनरा बैंक + सिंडिकेट बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया + आंध्रा बैंक
• कॉरपोरेशन बैंक इलाहाबाद बैंक + इंडियन बैंक
• इस विलय के बाद वर्तमान में भारत में कुल 12 सरकारी बैंक है ।
भारत मे बैंको की स्थापना (Establishment of banks in India)
• 1770 - बैंक ऑफ हिंदुस्तान ( कलकत्ता में )
• 1806 - बैंक ऑफ बंगाल
• 1840 - बैंक ऑफ बॉम्बे
• 1843 - बैंक ऑफ मद्रास
( 1921 में तीनों का विलय कर Imperial Bank of India किया गया और 1955 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर इसे State Bank of India नाम दिया गया )
• 1806 - बैंक ऑफ बंगाल
• 1840 - बैंक ऑफ बॉम्बे
• 1843 - बैंक ऑफ मद्रास
( 1921 में तीनों का विलय कर Imperial Bank of India किया गया और 1955 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण कर इसे State Bank of India नाम दिया गया )
• 1865 - इलाहाबाद बैंक
• 1881 - अवध कमर्शियल बैंक
( पहला बैंक जिसने भारतीयों को प्रबंधन में शामिल किया गया )
• 1895 - पंजाब नेशनल बैंक ( पहला पूर्ण रूप से भारतीयों द्वारा प्रबंधित बैंक )
• 1911 - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( पहला बैंक जिसका स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के पास था )
• 1934 - RBI act
• 1 अप्रैल 1935- आरबीआई की स्थापना ( 1 जनवरी 1949 RBI का राष्ट्रीयकरण किया गया )
• मार्च 1949 - बैंकिंग अधिनियम
• 1969 - 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण
• 2017 - SBI के 5 सहयोगियों का विलय
• 2018 - देना , विजया और बैंक ऑफ़ बड़ोदा का विलय
• 1969 - 14 बड़े बैंकों का राष्ट्रीयकरण
• 2017 - SBI के 5 सहयोगियों का विलय
• 2018 - देना , विजया और बैंक ऑफ़ बड़ोदा का विलय
• 2019 - 10 बड़े बैंकों का 4 बैंकों में विलय
इसे भी पढ़े - भारतीय अर्थव्यवस्था
आप इस " History if bank in India Most Important GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है . GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone के telegram channel को join कीजिये।