विजयनगर साम्राज्य का इतिहास (History and famous ruler of Vijayanagara Empire)

 Collection Of Most Important vijaya nagar GK In Hindi Questions & Answers - दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये GK in Hindi Question Answers share कर रहे है , जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है ।

जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये “vijaya nagar GK in Hindi Question Answers " बहुत ही मददगार साबित होगा

GK in Hindi Question Answer में आपको vijaya nagar सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी ।

यह GK in Hindi Question Answers आपको SSC , BANK , RAILWAY , IAS , PCS , NDA , CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है ।


Vijaya nagar GK In Hindi Questions & Answers (vijaya nagar GK In Hindi प्रश्न और उत्तर)


   
Vijaya nagar GK In Hindi Questions & Answers

Vijaya nagar GK In Hindi Questions & Answers

1. शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्नलिखित में से किस स्थान को 'पूर्व का शीराज' या 'शीराज-ए-हिंद' कहा गया?
( a ) आगरा 
( b ) दिल्ली 
( c ) वाराणसी 
( d ) जौनपुर  


2. कल्हण की 'राजतरंगिणी' को किसने आगे बढ़ाया, जिसे 'सच्चे अर्थों में पहला ऐतिहासिक ग्रंथ' होने का गौरव प्राप्त है?
( a ) बिल्हण एवं मेरुतुंग 
( b ) बिल्हण एवं मम्मट 
( c ) जोनराज एवं मेरुतुंग 
( d ) जोनराज एवं श्रीवर 


3. अपनी ‘ मदुरा विजय ' या ' वीर कम्पराय चरित ' कृति में अपने पति के विजय अभियानों का वर्णन करनेवाली कवयित्री थी ? 
( a ) भारती 
( b ) गंगा देवी 
( c ) वरदम्बिका 
( d ) विज्जिका


4. बहमनी राज्य की स्थापना की थी ? 
( a ) अलाउद्दीन हसन बहमन शाह ( हसन गंगू ) ने 
( b ) अली आदिल शाह ने 
( c ) हुसैन निजाम शाह 
( d ) मुजाहिद शाह ने


5.  वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे ? 
( a ) चोल राज्यकाल
( b ) गुप्त राज्यकाल 
( c ) सातवाहन राज्यकाल 
( d ) विजयनगर राज्यकाल

6. 1565 ई ० में कौन - सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ ? 
( a ) पानीपत का प्रथम युद्ध 
( b ) खानवा का युद्ध 
( c ) पानीपत का द्वितीय युद्ध 
( d ) तालीकोटा का युद्ध


7.  ' विजयनगर के पहले शासक को पहचानें जिसने गोवा को बहमनियों से छीन लिया था? 
( a ) हरिहर I
( b ) हरिहर II
( c ) बुक्का I
( d ) देवराय II


8. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ? 
( a ) अधिशेष लगाना 
( b ) भूराजस्व 
( c ) बंदरगाहों से आमदनी  
( d ) मुद्रा प्रणाली 


9. ' अठवण ' का क्या मतलब है ? 
( a ) भूराजस्व विभाग 
( b ) भूराजस्व 
( c ) आयात कर  
( d ) वाणिज्य कर


10. विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ? 
( a ) कुली कुतुब शाह 
( b ) कुतुबुद्दीन ऐबक शाह 
( c ) स्माइल आदिल शाह
( d ) प्रतापरुद्र गजपति


11.  कृष्णदेव राय के दरबार में ' अष्टदिग्गज ' कौन थे ? 
( a ) आठ मंत्री 
( b ) आठ तेलुगू कवि 
( c ) आठ महान सेनापति 
( d ) आठ परामर्शदाता


12. सूची- I एवं सूची- II का सुमेल करें तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर ढूंढें।

 सूची- I ( राजवंश )     सूची- II ( राज्य ) 
A. आदिलशाही            1.अहमदनगर 
B. कुतुबशाही               2. बीजापुर 
C. निजामशाही             3. गोलकुण्डा 
D. इमादशाही               4.बरार

कूट : A B C D 
( a ) 1 2 3 4 
( b ) 2 3 4 1
( c ) 3 4 1 2
( d ) 2 3 1 4


Vijaya nagar GK In Hindi Questions & Answers (vijaya nagar GK In Hindi प्रश्न और उत्तर)

13.  बीजापुर का गोल गुम्बज किसका मकबरा है ? 
( a ) आदिलशाह I 
( b ) मुहममद आदिलशाह 
( c ) ताज सनेटावा
( d ) इनमें से कोई नहीं


14. विजयनगर साम्राज्य अपने उद्भव के लिए आभारी है 
( a ) कष्णदेव राय का 
( b ) हरिहर एवं बुक्का का 
( c ) बालाजी विश्वनाथ का  
( d ) राजराजा चोल का


15. चारमीनार स्थित है ? 
( a ) हैदराबाद में 
( b ) अहमदनगर में 
( c ) अहमदाबाद में 
( d ) सीकरी में


16.  प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल , हम्पी किस जिले में स्थित है।
( a ) बीजापुर 
( b ) बेल्लारी 
( c ) गुलबर्गा  
( d ) रायचुर


17.  मुस्लिमों को सेना में नियुक्त करनेवाला विजयनगर का प्रथम शासक था ? 
( a ) देवराय I
( b ) देवराय II
( c ) कृष्णदेव राय  
( d ) सालुव नरसिंह


18. विजयनगर के शासकों और बहमनी के सुल्तानों के बीच निम्न में से कौन सा क्षेत्र विवाद का विषय नहीं था?
( a ) कृष्णा - तुंगभद्रा का दोआब क्षेत्र 
( b ) गोदावरी - कृष्णा का डेल्टा क्षेत्र 
( c ) मराठवाड़ा का कोंकण आदि क्षेत्र 
( d ) वारंगल का क्षेत्र 


19. निम्नलिखित में से विजयनगर राज्य का प्रथम राजवंश कौन - सा था ? 
( a ) होयसल 
( b ) संगमा  
( c ) सालुव 
( d ) तुलुव

20.  विजयनगर के किस शासक की उपाधि ' गजबेतेकर ' थी ? 
( a ) देवराय I
( b ) देवराय II 
( c ) कृष्णदेव राय 
( d ) इनमें से कोई नहीं


21. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों को भर्ती किया, उन्हें जागीरें दीं, मस्जिद बनवाई और कुरान की एक प्रति अपने सिंहासन के सामने रखी -
( a ) देवराय I
( b ) देवराय II 
( c ) कृष्णदेव राय 
( d ) इनमें से कोई नहीं


22.  विजयनगर के किस शासक ने बीदर के सुल्तान के रूप में महमूद शाह की पुनर्स्थापना के उपलक्ष्य में 'यवन राजस्थानाचार्य' की उपाधि धारण की?
( a ) देवराय I 
(b ) देवराय II
( c ) कृष्णदेव राय 
( d ) इनमें से कोई नहीं


23. किस विजयनगर सम्राट ने उम्मात्तूर के विद्रोही सामंत गंगराय का दमन किया ? 
( a ) कृष्णदेव राय 
( b ) देवराय I
( c ) देवराय II
( d ) अच्युतदेव राय


24. कृष्णदेव राय के शासनकाल में पहली बार विजयनगर और पुर्तगालियों के साथ एक मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित हुआ। इसके परिणाम क्या थे?
( a ) विजयनगर को घोड़े की पूर्ति का एकाधिकार मिला 
( b ) पुर्तगालियों को व्यापारिक सुविधाएँ मिली 
( c ) अनेक पुर्तगाली व्यापारियों व यात्रियों ने विजयनगर का भ्रमण पर आए 
( d ) उपर्युक्त सभी

इसे भी पढे- physics hindi gk question


आप इस " vijaya nagar Most Important GK In Hindi Questions & Answers ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है । GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone  के telegram channel को join कीजिये।
Vijaya nagar GK In Hindi Questions & Answers






You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More