Gk in hindi question answer of Justice system of supreme court of india
The Collection Of Supreme Court in India Most Important GK In Hindi Questions & Answers - दोस्तो आज hindigkonline आपके लिये supreme court of india GK in Hindi Question Answers share कर रहे है, जो की General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) से सम्बंधित है।
जो छात्र Competitive Exam की तैयारी कर रहे है उनके लिये यह “ Supreme court GK in hindi question answers " बहुत ही मददगार साबित होगा। GK in Hindi Question Answer में आपको बहुुुत महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर सहित आपको महत्वपूर्ण जानकारी पढने को मिलेगी।
Supreme Court in India Most Important GK In Hindi Questions & Answers
|
यह GK in Hindi Question Answer of the supreme court of India आपको SSC, BANK , RAILWAY, IAS , PCS , NDA, CDS और विभिन्न Competitive Exam के लिये पढना अत्यंत आवश्यक है।
Supreme Court in India Most Important GK In Hindi Questions & Answers
इसे भी पढ़े - Indian Economy Insurance Companies in India
1 ) संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन है ?
A. उच्च न्यायलय
B. सर्वोच्च न्यायलय( Supreme Court)
C. अधीनस्थ न्यायलय
D. इनमें से कोई नहीं
2 ) जनहित याचिका कहाँ दायर की जा सकती है ?
A. सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court)
B. उच्च न्यायालय
C. अधीनस्थ न्यायालय
D. जिला अदालत
3 ) भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे ? (Who was the first Chief Justice of India)
A. एच जे कनिया
B. एस ए बोबडे
C. फातिमा एम बीबी
D. रंजन गोगोई
4 ) सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का गठन एवं उसकी शक्तियाँ व न्यायाधीशों को हटाने की विधि किस देश के संविधान से ली गई है ?
A. Canada
B. America
C. Japan
D. Russia
5 ) मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है ?
A. सर्वोच्च न्यायलय( Supreme Court)
B. जपन्यायालय
C. अधीनस्थ न्यायालय
D. राष्ट्रपति
6 ) अमेरिका में न्यायालय की व्यवस्था है।
A. एकीकृत व्यवस्था
B. द्वैध व्यवस्था
C. त्रिस्तरीय व्यवस्था
D. चौमुखी व्यवस्था
7 ) न्यायालय की एकल व्यवस्था ( Single system ) भारत सरकार अधिनियम से ग्रहण की गई है ।
A. 1941
B. 1935
C. 1928
D.1937
8 ) उच्चतम न्यायालय के गठन , स्वतंत्रता , न्याय क्षेत्र , शक्तियां , प्रक्रिया का उल्लेख भारतीय संविधान के भाग में है।
A. 124 से 147
B.138 से 163
C.114 से 118
D.129 से 149
9 ) भारत के उच्चतम न्यायालय ( Supreme court ) का उद्धाटन कब किया गया ।
A. 15 अगस्त 1945
B. 26 जनवरी 1947
C. 15 अगस्त 1950
D. 28 जनवरी 1950
10 ) उच्चतम न्यायालय ने किस देश के प्रिवी काउंसिन का स्थान ग्रहण किया था जो अब तक अपील का साच्च न्यायालय था।
A. अमेरिका ( America )
B. ब्रिटन ( Britain )
C. Tha ( Russia )
D. आयरलैंड ( Ireland )
11 ) न्यायाधीशों की अर्हताओ के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है ?
A. उसे भारत का नागरिक होना चाहिए
B. उसे किसी उच्च न्यायालय का कम से कम 5 साल के लिए न्यायाधीश होना चाहिए या उसे उच्च न्यायालय या विभिन्न न्यायालयों में मिलाकर 10 वर्ष तक वकील ना चाहिए
C. राष्ट्रपति के मत में उसे सम्मानित न्याय वादी होना चाहिए D. उपरोक्त सभी
12 ) उच्चतम न्यायालय की स्थापना तथा गठन किस अनुच्छेद में है ?
A. 124 अनुच्छेद
B. 124A अनुच्छेद
C. 124 B अनुच्छेद
D. 125C अनुच्छेद
13 ) निम्न में से कौन सा सुमेलित नही है ?
A. अनुच्छेद 145 : न्यायाधीशों का वेतन
B. अनुच्छेद 143 : राष्ट्रपति की सुप्रीम कोर्ट से सलाह करने की शक्ति
C. अनुच्छेद 141 : सुप्रीम कोर्ट के आदेश सभी न्यायालयों पर लागू होना
D. अनुच्छेद 139 : सुप्रीम कोर्ट की रिट जारी करने की शक्ति
14 ) न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
A. वह 65 वर्ष की आयु तक पद पर बना रह सकता है
B. वह राष्ट्रपति सकता है
C. संसद की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा उसे पद से हटाया जा सकता है
D. सभी
15 ) मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? ( Who appoints the Chief Justice?)
A. राष्ट्रपति ( President )
B. प्रधानमत्री ( Prime minister )
C. उपराष्ट्रपति ( Vice President )
D. न्यायाधीश के सदस्य ( member of Judges )
GK in Hindi Question Answer of supreme court of india
16 ) न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
A. 25
B. 60
C. 35
D. कोई नहीं
17 ) कौन - सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को अभिलेख न्यायालय का स्थान प्रदान करता है ?
A. 124
B. 125
C. 127
D. 129
18 ) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाया जा सकता है।
A. राष्ट्रपति द्वारा
B. महाभियोग द्वारा
C. प्रधानमंत्री द्वारा
D. पुलिस द्वारा
19 ) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से हटाने के लिए कितने सदस्यों का समर्थन प्राप्त होना चाहिए।
A. एक तिहाई
B. दो तिहाई
C. दो चौथाई
D. उपरोक्त कोई नहीं
20 ) इस समय उच्चतम न्यायालय में कुल कितने न्यायाधीश ( judge ) है ?
A. 25
B. 30
C. 34
D. 35
21 ) सविधान के किस भाग में उच्चतम न्यायालय के गठन , स्वतत्रता आदि का उल्लेख मिलता हैं ?
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6
22 ) सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?
A. Consolidated fund of India
B. Contingency fund of India
C. Parliament of India
D. None of the above
23 ) राष्ट्रपति किसी भी न्यायाधीश को भारत के उच्चतम न्यायालय का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीशको कब नियुक्त कर सकता हैं ?
A. मुख्य न्यायाधीश
B. अस्थायी रूप से मुख्य न्यायाधीश अनुपस्थित हो
C. मुख्य न्यायाधीश अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असमर्थ हो
D. सभी
24 ) उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसका है ।
A. राष्पाति
B. संसद
C. सवाच्च न्यायालय
D. प्रधानमंत्री
25 ) फरवरी 2009 में केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय के कुल न्यायाधीशों की संख्या 26 से बढ़ाकर कितनी कर दी थी।
A. 30
B. 31
C. 35
D. 34
26 ) निम्न में से किसे यह अधिकार प्राप्त है कि वह उच्चतम न्यायालय की पीठ देश में कहीं और स्थापित करा सके ?
A. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को
B. राष्ट्रपति
C. संसद को
D. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को यह अधिकार प्राप्त कि वह राष्ट्रपति से पूर्व अनुमति लेकर वह उच्चतम न्यायालय की पीठ देश में कही और स्थापित कर दे
27 ) सेवानिवत्त मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश की पेंशन उनक अंतिम माह के वेतन का कितना % निर्धारित हैं?
A. 40
B. 50
C. 60
D. 70
28 ) सविधान ने उच्चतम न्यायालय का स्थान कहा घोषित किया है ?
A. Jaipur
B. Mumbai
C. Kolkata
D. Delhi
29 ) यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अनुपस्थित हों तो भारत के राष्ट्रपति पदफा कौनसंभालता है ।
A. प्रधानमंत्री
B. राज्यपाल
C. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
30 ) सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान की आधारभूत संरचना ( Basic Structure ) की घोषणा किस मामलमको थी ?
A. गोलकनाथ मामला
B. केशवानंद भारती मामला
C. मिनर्वा मिल्स मामला
D. द्वितीय जज केस
इसे भी पढ़े - हिमालय पर्वत श्रृंखला
आप इस " GK in Hindi Question Answer of supreme court of india ” General Knowledge ( सामान्य ज्ञान ) PDF को Download भी कर सकते है। GK in Hindi का PDF Download करने के लिये hindigkonlone के telegram channel को join कीजिये।