General Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers (Part-6)

Collection Of Top 100 Gk Questions and answer in hindi ! दोस्तों आज hindigkonline आपके लिए general science Hindi Gk Question Answers शेयर कर रहा है, जो सामान्य ज्ञान से संबंधित है।
 
यह " science का top 100 gk question in hindi " उन छात्रों के लिए बहुत मददगार होगा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

General Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers

General Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers


Science GK question answer in Hindi में आपको पढ़ने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, और अधिक प्रश्नो को पढ़ने के लिए आप दूसरे part को visite कर सकते है। science gk hindi questions की series उपलब्ध है।

 यह science का GK hindi question SSC, BANK, RAILWAY, IAS, PCS, NDA, CDS और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए  बहुत महत्वपूर्ण है।

General Science Most Important GK In Hindi Questions & Answers

इसे भी पढ़ें - भारत मे नदी बांध परियोजना

Q - 1 : कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ? 
a ) पेचिस
b ) चेचक
c ) हैजा
d ) तपेदिक

Ans : हैजा 

> जीवाणु ( बैक्टीरिया ) एक एककोशिकीय जीव है । इसका आकार कुछ मिलिमीटर तक ही होता है । ये अकेन्द्रिक , कोशिका भित्तियुक्त , एककोशकीय सरल जीव है।
> जीवाणु की खोज - लुएन्हूक 

जीवाणुजनित रोग trick( पंडित का टिकट न्यू है ) 
पं - प्लेग 
टि - टिटेनेस 
डि - डिप्थीरिया 
क - कुष्ठ 
त - टायफॉइड 
ट - TB (क्षय रोग )
का - कालीखॉसी 
न्यू - न्यूमोनिया 
है - हैजा


Q - 2 : पार्श्व विभाज्येतक किसके लिए उत्तरदायी होता है ? 
a ) मोटाई में वृद्धि के लिए
b ) मृदुतक में वृद्धि के लिए
c ) लम्बाई में वृद्धि के लिए
d ) None of these

Ans : मोटाई में वृद्धि के लिए 


Q - 3 : प्रोटोथिरिया का विकास किससे हुआ था ? 
a ) उभयचरों
b ) सरीसृपों
c ) पक्षियों
d ) None of these

Ans : सरीसृपों

स्तनधारी वर्ग को 3 उप वर्ग में बांटा गया हैं 
1. प्रोटोथिरिया 
2. मेटा थीरिया 
3. यू थीरिया
 

Q - 4 : शरीर में मौजूद सबसे कठिन पदार्थ का नाम है।
a ) लुगदी ( Pulp )
b ) तामचीनी ( Enamel )
c ) डेंटिन ( Dentin )
d ) None of these

Ans : तामचीनी ( Enamel ) 

* तामचीनी दांत का पतला बाहरी आवरण होता है । यह कठिन खोल मानव शरीर में सबसे कठिन ऊतक है ।


Q - 5 : चीनी के एल्कोहल में परिवर्तन की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? 
a ) संश्लेषित रेशा
b ) लेक्टाबेसिल्स
c ) किण्वन
d ) None of these

 Ans : किण्वन ( Fermentation ) 

* किण्वन एक जैव - रासायनिक क्रिया है । इसमें जटिल कार्बनिक यौगिक सूक्ष्म सजीवों की सहायता से सरल कार्बनिक यौगिक में विघटित होते हैं 
* इस क्रिया में ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।
* दही , सिरका एवं अन्य रासायनिक पदार्थों के निर्माण में भी इसका प्रयोग होता है।


Q - 6 : निम्न में से सबसे छोटा जीव है ? 
a ) माइकोप्लाज्मा
b ) यीस्ट
c ) विषाणु
d ) जीवाणु

Ans : माइकोप्लाज्मा

* सबसे छोटा जीव , जो स्वयं विकास एवं प्रजनन करने में समर्थ है।


Q - 7 : ट्राई नाइट्रोटॉलुइन का विस्फोटक किसके मिश्रण द्वारा किया जाता है ?
 a ) अमोनियम
b ) अमोनियम नाइट्रेट
c ) अमोनियम क्लोराइड
d ) अमोनियम सल्फेट

Ans : अमोनियम नाइट्रेट ( NH4NO3 ) 

* इस विस्फोटक का सबसे पहले 1863 में आविष्कार किया गया था जबकि इसका वाणिज्यिक इस्तेमाल 1914 में शुरू किया गया था और टीएनटी के पहले उपयोगकर्ता ब्रिटेन के सैनिक थे ।
* टराइ नाइट्रो ग्लिसरीन ( TNG ) , डायनामाइट , RDX , टराइ नाइट्रो Phenol 


Q - 8 : सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ? 
a ) वास्तविक प्रतिबिंब
b ) उल्टा
c ) आभासी प्रतिबिंब
d ) None of these

Ans : वास्तविक प्रतिबिंब 

मानव आंख की रेटिना पर प्रतिबिम्ब - वास्तविक तथा उल्टा


Q - 9 : उष्मा स्थानांतरण की विधियाँ कौन - सी है ? 
a ) विकिरण
b ) संवहन
c ) चालन
d ) उपरोक्त तीनो

Ans : उपरोक्त तीनो 

* मात्रक - जूल ( Joule ) , कैलोरी ( Calorie ) 
* सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण - विकिरण


Q - 10 : फूट एण्ड माउथ रोग जन्तुओं में किसके कारण होती है ? 
a ) प्रोटोजोआ
b ) जीवाणु
c ) विषाणु
d ) None of these

Ans : विषाणु 

विषाणु की खोज - एडवर्ड जेनर ( चेचक के टीके का आविष्कार भी किया )


Q - 11 : किसी धातु को तार मे परिवर्तित करने की क्रिया क्या कहलाती है ? 
a ) तन्यता
b ) न्युट्रिनो
c ) स्पर्शिक
d ) None of these

Ans : तन्यता ( Ductility ) 

* तन्यता ( ductility ) - किसी ठोस पदार्थ की तनाव डालने पर खिचकर आकार बदल लेने की क्षमता को बोलते हैं


Q - 12 : केंचुआ तथा रक्त्वूष्क जोंक किस संघ के उदाहरण हैं ? 
a ) एस्केलमिन्थीज
b ) सिलेनटेटा
c ) एनेलिडा
d ) None of these

Ans : एनेलिडा

* ऐनेलिडा संघ में खंडयुक्त कीड़े आते हैं । इनका शरीर लंबा होता है और कई खंडों में बँटा रहता है । ऊपर से देखने पर उथले खात ( Furrows ) इन खंडों को एक दूसरे से अलग करते हैं।

Science GK in Hindi Question Answer for UPSC,SSC,NTPC, POLICE, RAILWAY

Q - 13 : प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यत : प्रयोग होने वाली वस्तु है ? 
a ) पारा वाष्प तथा आर्गन
b ) मरक्यूरिक ऑक्साइड तथा नियोन
c ) सोडियम वाष्प तथा नियोन
d ) सोडियम ऑक्साइड

Ans : पारा वाष्प तथा आर्गन

प्रतिदीप्ति ( Fluorescence ) - पदार्थ का वह गुण है जिसके कारण पदार्थ , अन्य स्रोतों से निकले विकिरण को अवशोषित कर तत्काल ही उत्सर्जित कर देता है ऐसे पदार्थ को प्रतिदीप्त पदार्थ कहते हैं।
 CFL - Compact fluorescent lamp


Q - 14 : निम्न में से कौन सा सही मेल नहीं है ? 
a ) हीमोग्लोबिन : त्वचा
b ) विटामिन सी : स्कर्वी
c ) कार्बोहाइड्रेट : आलू
d ) फैट : मक्खन

Ans : हीमोग्लोबिन : त्वचा 

* रक्त में मौजूद हीमोग्लोबिन फेफड़ों से शरीर के शेष भाग को ऑक्सीजन का परिवहन करता है।

* हीमोग्लोबिन की कमी : एनीमिया 

* विटामिन सी - खट्टे रसदार फल जैसे आंवला , नारंगी , नींबू , संतरा , बेर , कटहल , पुदीना , अंगूर , टमाटर 

* कार्बोहाइड्रेट -ओट्स , बाजरा , रागी , जवार , गेहूं


Q - 15 : 1 बैरल में कितने लीटर होते हैं ? 
a ) 155
b ) 180
c ) 139
d ) 150

Ans : 159 

> अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैरल का इस्तेमाल कच्चे तेल या पेट्रोल के कारोबार में होता है ।
> यह पेट्रोल या कच्चे तेल की मात्रा को मापने की एक इकाई है।


Q - 16 : दो वैक्टर को कब बराबर कहा जाता है ? 
a ) उनके पास समान परिमाण और समान दिशा है
b ) उनके पास समान परिमाण और विपरीत दिशा है
c ) उनके पास समान परिमाण और सामान्य प्रारंभिक बिंदु है d ) उनके पास दिशा के बावजूद समान परिमाण है

Ans: उनके पास समान परिमाण और समान दिशा है


Q - 17 : किस कवक ( fungus ) के कारण मनुष्यों में गंजेपन का रोग हो जाता है ? 
a ) टिनिया केपिटिस
b ) एकरेस स्केबीज
c ) टीनिया पेडिस
d ) इनमें से कोई नहीं

Ans : टिनिया केपिटिस 

* फफूंद या कवक एक प्रकार के जीव हैं जो अपना भोजन सड़े गले मृत कार्बनिक पदार्थों से प्राप्त करते हैं । 


Q - 18 : सोमाटोट्रॉफिक ( somatotropic ) हार्मोन से मानव शरीर की कौन सी वृद्धि प्रभावित होती है ? 
a ) हड्डियों ( Bones )
b ) बाल ( Hair )
c ) स्नायु ( Muscles )
d ) संयोजी ऊतक ( Connective tissue )

Ans : हड्डियों ( Bones )


Q - 19 : हम यह कैसे जान सकते हैं कि कोई विलयन अम्लीय है ? 
a ) यदि विलयन pH मान 10 है
b ) यदि विलयन pH मान 7 से कम है
c ) यदि विलयन pH मान 8 से अधिक है
d ) यदि विलयन pH मान 9 से कम है

Ans : यदि विलयन pH मान 7 से कम है 


Q - 20 : मनुष्य एक मिनट में कितनी बार सांस लेता है ? 
a ) 16-18
b ) 20-25
c ) 72-74
d ) 40-45

Ans : 16-18


Q - 21 : लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ? 
a ) रेनिन
b ) टाइलिन
c ) लेनिन
d ) रेजिन

Ans : टाइलिन 


Q - 22 : न्यूरॉन क्या होता है ।
a ) ऊर्जा की आधारभूत इकाई कण
b ) रेडियोधर्मिता के दौरान निर्मुक्त कण
c ) तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई
d ) none of these

Ans : तंत्रिका तंत्र की आधारभूत इकाई


Q - 23 : उन अंगों का नाम बताएं जो मनुष्यों में उत्सर्जन प्रणाली को बनाते हैं ? 
a ) यूरेटर
b ) किडनी
c ) मूत्राशय और यूरेथ्रा
d ) उपरोक्त सभी

Ans : उपरोक्त सभी 

* उत्सर्जन - ये पदार्थ जिन विशेष अंगों द्वारा शरीर से बाहर निकाले जाते हैं उन्हें उत्सर्जन अंग कहते हैं ।


Q - 24 : आवर्त सारणी में ठोस अधतुओं की संख्या कितनी है ? 
a ) 8
b ) 15
c ) 11
d ) 10

Ans : 10


Q - 25 : ह्रदय ( Heart ) की ओर रक्त को पहुंचाने वाली रक्तवाहिनी ( Blood vessel ) को क्या कहते हैं? 
a ) शिरा
b ) धमनी
c ) पल्मोरी शिरा
d ) उपरोक्त सभी

Ans : शिरा 

* शिरा - शिरायें वे रक्त वाहिकायें हैं जो रक्त को हृदय की ओर ले जाती हैं । धमनियाँ -वे रुधिर वाहिनियाँ हैं जो रुधिर को हृदय से शरीर के विभिन्न अंगों की ओर ले जाती हैं । पल्मोनरी धमनी के अतिरिक्त इनमें शुद्ध रुधिर बहता है।

इसे भी पढ़े - अंटार्कटिका महाद्वीप

आप इस "Top 100 Gk Question hindi  महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर" general knowledge (सामान्य ज्ञान) PDF में भी डाउनलोड कर सकते हैं।  हिंदी में GK की PDF डाउनलोड करने के लिए hindigkonlone के टेलीग्राम चैनल से जुड़ें।


You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More