आधुनिक भारत के इतिहास part 2 (history of modern India )

Dear reader ! आज hindi gk online में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरों के साथ बहुत उपयोगी आधुनिक भारत के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (history of modern India) प्रदान कर रहा हूँ।  प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अभ्यास करें।

 ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे Railway , SSC , PSC , Police, IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।  अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India) से सम्बंधित प्रश्नों और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।  



आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India part 2)

इसे भी पढ़े - आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India part 1)
आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India part 2)

1. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया ? 
( a ) दादाभाई नौरोजी 
( b ) सैयद अहमद खां 
( c ) रविन्द्र नाथ टैगोर 
( d ) जेम्स हिक्की

2. 27 दिसंबर 1911 में पहली बार ' जन - गण - मन ' कहाँ पर गायी गई ? 
( a ) मुंबई 
( b ) लखनऊ 
( c ) कोलकाता 
( d ) साबरमती

3. ' The wheels of history ' नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ? 
( a ) राजेंद्र प्रसाद 
( b ) राम मनोहर लोहिया  
( c ) मंसूर आलम 
( d ) मुहम्मद अली जिन्ना

4. ' पोस्ट ऑफिस ' के लेखक कौन है ? 
( a ) रविन्द्र नाथ टैगोर 
( b ) मुल्कराज आनन्द 
( c ) शरद चन्द्र चटर्जी  
( d ) विष्णु शर्मा

5. ' आनंदमठ ' के लेखक कौन हैं ? 
( a ) रवीन्द्र नाथ टैगोर 
( b ) बंकिम चन्द्र चटर्जी 
( c ) सरोजनी नायडू  
( d ) अरविंद घोष

6.  भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था ? 
( a ) महात्मा गांधी 
( b ) जयप्रकाश नारायण 
( c ) विनोबा भावे  
( d ) राम मनोहर लोहिया

7. ' लाइफ डिवाइन ' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
( a ) महात्मा गांधी 
( b ) रवीन्द्र नाथ टैगोर 
( c ) राधाकृष्णन 
( d ) अरविंद घोष

8. बंगाल की एशियाटिक सोसायटी ( 1784 में स्थापित ) के प्रवर्तक थे ? 
( a ) वारेन हेस्टिंग्स 
( b ) सर विलियम जोन्स 
( c ) जेम्स मैकिनटॉश 
( d ) जेम्स प्रिंसेप

9. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ? 
( a ) साइमन आयोग का प्रस्ताव 
( b ) कैबिनेट मिशन योजना 
( c ) माउंटबेटन योजना 
( d ) क्रिप्स प्रस्ताव

10.  प्रथम भारतीय नोबल पुरस्कार विजेता थे ? 
( a ) सी . वी . रमन 
( b ) रवीन्द्र नाथ टैगोर 
( c ) हरगोविंद खुराना  
( d ) अमर्त्य सेन

11. हमारा राष्ट्रीय गीत - ' वंदे मातरम् ' - कहाँ से संकलित है ? 
( a ) चित्रा 
( b ) गोदान 
( c ) डाकघर 
( d ) आनंदमठ

12.  भारत का राष्ट्रीय पंचांग किस संवत् पर आधारित है ? 
( a ) विक्रम संवत् 
( b ) कलि संवत् 
( c ) शक् संवत् 
( d ) इनमें से कोई नहीं

13.  दिल्ली में केन्द्रीय सचिवालय के उत्तरी और दक्षिणी खण्डों का वास्तुविद् कौन था ? 
( a ) एडवर्ड लुटियन्स 
( b ) ऐन्टोनिन रेमंड 
( c ) राबर्ट टोर टसेल 
( d ) हर्बर्ट बेकर्स

14.  निम्नलिखित में से कौन - सी कृति रवीन्द्रनाथ टैगोर की नहीं है ? 
( a ) चित्राला 
( b ) कपालकुंडला 
( c ) द कोर्ट डांसर 
( d ) चित्रांगदा

15. भारत की शासन - व्यवस्था में पहली बार प्रतिनिधि एवं लोकप्रिय तत्व को समाविष्ट करने का प्रयास किस माध्यम से किया गया था ? 
( a ) 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम 
( b ) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम 
( c ) 1909 का भारतीय परिषद अधिनियम 
( d ) 1919 का भारत सरकार अधिनियम

16.  किस गवर्नर के कार्यकाल के दौरान 1921 ई ० में कलकत्ता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल का निर्माण कार्य पूरा हुआ ? 
( a ) एल्गिन 
( b ) कर्जन 
( c ) मिण्टो 
( d ) रीडिंग

17.  नई दिल्ली शहर के रूपांकन में कौन शामिल था ? 
( a ) एडवर्ड ल्यूटिएस और एडवर्ड बेकर 
( b ) एफ . एस . ग्राउसे और एग्क 
( c ) आर . एफ . चिशोल्म और एच . इरविन 
( d ) जी . विटेट और स्विनफॉन जेबक

18.  किसने 1898 ई ० में बनारस में सेंट्रल हिन्दू कॉलेज स्थापित किया था , जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का केन्द्र बन गया ? 
( a ) मदन मोहन मालवीय 
( b ) लार्ड डफरिन 
( c ) एनी बेसेंट 
( d ) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर

19. भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तैयार किया था ? 
( a ) एनी बेसेंट 
( b ) सरोजनी नायडू 
( c ) विजय लक्ष्मी पंडित 
( d ) मैडम भीखाजी कामा

20. ' देवदास ' उपन्यास के रचनाकार हैं।
( a ) प्रेमचंद 
( b ) शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय
( c ) मैथिली शरण गुप्त के 
( d ) फणीश्वर नाथ ' रेणु '

21. ' चित्रा ' उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ? 
( a ) शरत चन्द्र चटर्जी 
( b ) बंकिम चन्द्र चटर्जी 
( c ) रवीन्द्र नाथ टैगोर 
( d ) ताराशंकर वंद्योपाध्याय

22. ' प्रेम पचीसी ' के रचनाकार हैं ? 
( a ) प्रेमचंद 
( b ) फणीश्वर नाथ ' रेणु ' 
( c ) जयशंकर प्रसाद 
( d ) महादेवी वर्मा

23. ' क्षुधित पाषाण ' ( Hungry stones ) के रचयिता कौन हैं ? 
( a ) जयशंकर प्रसाद 
( b ) शरत चन्द्र चटर्जी 
( c ) रवीन्द्र नाथ टैगोर 
( d ) प्रेमचंद

24.  ' विश्व इतिहास की झलक ' ( Glimpses of World History ) के रचयिता है ? 
( a ) जवाहर लाल नेहरु 
( b ) महात्मा गांधी  
( c ) लियो टाल्सटाय 
( d ) इनमें से कोई नहीं

25.  ' गोदान ' किसकी रचना है ? 
( a ) प्रेमचंद 
( b ) रवीन्द्र नाथ टैगोर 
( c ) धर्मवीर भारती  
( d ) सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला '

26.  ' भारत भारती ' के रचनाकार हैं ? 
( a ) महादेवी वर्मा 
( b ) रामधारी सिंह ' दिनकर ' 
( c ) सूर्यकांत त्रिपाठी ' निराला ' 
( d ) मैथिली शरण गुप्त

27. सैडलर आयोग का संबंध किससे था ? 
( a ) न्याय 
( b ) राजस्व प्रशासन 
( c ) पुलिस प्रशासन 
( d ) शिक्षा

28. ब्रिटिश ने भारत में प्रांतीय स्वायत्तता ( Provincial Autonomy ) कब से लागू कर दिया था ? 
( a ) मार्ले - मिण्टो रिफॉर्स एक्ट , 1909 
( b ) इंडियन कौंसिल एक्ट , 1892 
( c ) माण्टेग्यू - चेम्सफोर्ड रिफॉर्स एक्ट , 1919 
( d ) भारत सरकार अधिनियम , 1935

29. खिलाफत आंदोलन का आरंभ किया था ?
( a ) फखरुद्दीन अली अहमद 
( b ) मुहम्मद अली जिन्ना 
( c ) अबुल कलाम आजाद 
( d ) अली बंधुओं ने

इसे भी पढ़े- मानव शरीर क्रिया विज्ञान
उपरोक्त दिए गए आधुनिक भारत के इतिहास part 2 (history of modern India) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर उन छात्रों के लिए उपयोगी होगी जो Railway , SSC, RRB ,RPF, police और बैंकिंग आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

PDF पाने के लिए hindi gk online के official Telegram channel  को Join करे
Hindi gk online

अपना सुझाव देने के लिए हमे mail करे या facebook page पर अपनी प्रतिक्रिया दे। जिससे हमे बेहतर contant provide करने में मदद मिलेगी ।        .......धन्यवाद।

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More