Lucent general science in hindi pdf free download with answers [ Part - 1]

Dear reader! Today hindi gk online में मैं Science chapter के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न Lucent general science pdf share कर रहा हूँ।

Lucent general science in hindi pdf: ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं।  अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए Lucent general science pdf in hindi को पढ़ सकते हैं।

इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Lucent general science in hindi का cover किया गया है सारे question different different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं।

इसे भी पढ़े- मानव अनुवांशिकी 

Lucent general science pdf free download : Lucent general science pdf telegram

Lucent general science pdf in hindi
Lucent general science pdf in hindi

Q - 1 : 
सेब के बीज में कौन सा तत्व मौजूद होता है ?
A. एमिग्डालीन ( amygdaline )
B. लोहा
C. मैंगनीज
D. इनमें से कोई नहीं

 Ans : एमिग्डालीन ( amygdalin ) 

 • जब यह तत्व मनुष्यों के पाचन एंजाइम के संपर्क में आता है , तो यह साइनाइड रिलीज करना शुरू कर देता है ।

 • एमिग्डालीन में शुगर और साइनाइड होता है जो शरीर में प्रवेश करने पर हाइड्रोजन साइनाइड में परिवर्तित हो जाता है। इसके कारण मौत भी हो सकती हैं ।

 Q - 2 : शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है ? 
A. लोहा , कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र - धातुओं से
B. एल्युमिनियम , कोबाल्ट & निकेल की मिश्र - धातुओं
C. लौह - यौगिकों से
D. लौह - चुम्बकीय पदार्थों से

  Ans : एल्युमिनियम , कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र - धातुओं से 

  • चुंबक की अधिकतम आकर्षण शक्ति: दोनों तरफ (केंद्र, निम्न)
    स्वतंत्र रूप से लटकने वाले मैग्नेट हमेशा: उत्तर-दक्षिण दिशा
    • नरम लोहे की छड़ का उपयोग अक्सर विद्युत चुम्बक बनाने के लिए किया जाता है


Q - 3 : एक्स - रे का आविष्कार किसने किया था ? 
A. रौंटजन
B. गैलिलियो
C. राईट ब्रदर्स
D. जे . रॉबर्ट ऑपेनहीमर

 Ans : रौंटजन ( विलहम कॉनरेड सेंटजन : जर्मनी ) 

• 1901 भौतिकी में नोबेल पुरस्कार विजेता (एक्स-रे)
• रॉटजेन ने वर्ष 1895 में एक्स-रे की खोज की थी

• गैलीलियो: टेलीस्कोप की खोज
• राइट ब्रदर्स: हवाई जहाज
• जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर: परमाणु बम

 Q - 4 : आकाश का रंग नीला क्यों दिखाई देता है ? 
A. अपवर्तन ( Refraction )
B. विवर्तन ( Diffraction )
C. प्रकीर्णन ( Scattering )
D. परावर्तन ( Reflection )

  Ans : प्रकीर्णन (Scattering )

  • जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है , जिसमे धुल तथा अन्य पदार्थों के अत्यंत सूक्ष्म कण होते है , तो इनके द्वारा प्रकाशसभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है , जिसे प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं।
  •  जब सूर्य से आने वाला प्रकाश पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करता है तो वातवरण के कणों से टकराकर इधर - उधर बिखर जाता है और वातावरण के कण श्वेत प्रकाश के नीले रंग को परावर्तित कर देते हैं ।

  •  अपवर्तन ( Refraction ) : जब प्रकाश की किरण एक माध्यम से दुसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो प्रकाश किरण का मार्ग से विचलित होना प्रकाश का अपवर्तन कहलाता है।

  •  परावर्तन ( Reflection ) : जब कोई प्रकाश की किरण किसी चमकदार सतह से टकराकर वापस लौट जाती है इसे प्रकाश का परावर्तन या Reflection of Light कहते है ।

  •  विवर्तन ( Diffraction ) : जब कोई प्रकाश की किरण किसी अवरोध के किनारों पर थोड़ा मुड़कर उसकी छाया में प्रवेश करने की घटना को प्रकाश का विवर्तन कहते हैं

 Q - 5 : नवजात शिशुओ में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है ?
A. 210
B. 206
C. 300
D. 190

Ans : 300 

• मनुष्यों में कुल हड्डियां: 206
• मानव खोपड़ी में कुल हड्डियां: 8
• मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी : स्टेपिज 
•  मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी : फिमर ( जाँघ )

 Q - 6 : घरेलू विद्युत् उपकरणों में प्रयुक्त फ्यूज किस प्रकार की धातु से बनी होती है ? 
A. प्रतिरोध कम हो
B. गलनांक कम हो
C.  क्वथनांक कम हो
D.  चालकत्व कम हो

 Ans : गलनांक कम हो  

 • गलनांक ( melting point ) : जिस तापमान पर कोई किसी ठोस , ठोस अवस्था से पिघलकर द्रव अवस्था में पहुँच जाता है ।

 •  क्वथनांक : जिस तापमान पर कोई तरल उबलने लगे उसे " क्वथनांक कहते हैं।

 •   फ्यूज ( fuse ) : नियत मात्रा से अधिक धारा बहने पर परिपथ को तोड देता है जिससे मूल्यवान अवयव अत्यधिक थारा के कारण खराब होने से बच जाते हैं जैसे टिन , जस्ता , लीड , तांबा & AI


 Q - 7 : गोबर में उगने वाले कवक ( Fungi ) को क्या कहते हैं ? 
A. कोप्रोफिलस
B. साक्सीकोलस ( Saxycoles )
C. कार्टीकोल्स
D. None of these

Ans : कोप्रोफिलस 

 • कवक अध्ययन : mycology 
 • चट्टानी स्तरों पर लाइकेन : साक्सीकोलस (Saxycoles) 
 • पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन : कार्टीकोल्स 

Q - 8 : डायनेमो एक मशीन है , इसका क्या काम है ? 
A. निम्न वोल्टेज को उच्च में परिवर्तित करना
B. यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में परिवर्तित करना
C. उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तित करना
D. A & B दोनों

  Ans : यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में परिवर्तित करना

  • डायनेमो का आविष्कार माइकल फैराडे ( 1831 )
  •  मोटर : विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में विद्युत

 Q - 9 : हमारे शरीर की कौन सी कोशशकाएँ प्राय " मानव शरीर के सैनिक " कहलाती हैं ? 
A. सफेद रक्त कोशिकाएं
B. लाल रक्त कोशिकाएं
C. आईरिस की
D. None of these

 Ans : सफेद रक्त कोशिकाएं ( WBC ) 

 •  श्वेत रक्त कोशिकाएं (WBC): श्वेत रक्त कोशिकाएं शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) का हिस्सा होती हैं, वे शरीर को संक्रमण और अन्य बीमारियों से लड़ने में मदद करती हैं।
   • लाल रक्त कोशिका (RBC): हीमोग्लोबिन के माध्यम से, ऑक्सीजन शरीर के विभिन्न घटकों को पहुंचाती है।  उत्पत्ति: अस्थि मज्जा

General science questions in hindi

Q - 10 : ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग क्यो किया जाता है ? 
A. DC को AC में बदलने के लिए
B. AC को DC में बदलने के लिए
C. AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
D. None of these

 Ans : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए 

 • एक ट्रांसफार्मर एक विद्युत मशीन है जो प्रेरण द्वारा दूसरे सर्किट (circuit) से जुड़े विद्युत कंडक्टरों के माध्यम से एक सर्किट से दूसरे में बिजली स्थानांतरित करता है।

  • ट्रांसफार्मर केवल प्रत्यावर्ती धारा (AC) या वोल्टेज के साथ काम कर सकता है, प्रत्यक्ष (direct) के साथ नहीं।

 • विद्युत मोटर : विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में 
 • डायनेमो : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा 
 • AC to DC : Rectifier DC to AC : Inverter 


 Q - 11 : दूध से क्रीम निकालने में कौन - सा बल प्रयोग होता है ? 
A. अपकेन्द्रीय बल
B. घर्षण बल
C. अभिकेन्द्रीय बल
D. इनमें से कोई नहीं

Ans : अपकेन्द्रीय बल 

• अपकेन्द्रीय बल ( Centrifugal Force ) वह बल होता है जिसके कारण किसी गतिशील वस्तु में , केंद्र से दूर भागने की प्रवृत्ति होती है केन्द्र की ओर लगने वाला बल अभिकेन्द्रीय बल ( Centrifugal force ) कहलाता है ।


Q - 12 : निम्न में से झूठ पता लगाने वाला यंत्र ( instrument ) कौन सा है ? 
A. पोलीग्राफ
B. सिस्मोग्राफ
C. ऑडियोमीटर
D. एनीमोमीटर

Ans : पोलीग्राफ

• लाई डिटेक्टर के नाम से भी जाना जाता है ।
• इसकी खोज जॉन अगस्तस लार्सन 1921 में की थी।

•  उनकी हृदय गति, रक्तचाप और मस्तिष्क के संकेत देखे जाते हैं।  एक प्रश्नकर्ता उससे सवाल पूछता रहता है यदि वह झूठ बोलता है तो उसके दिमाग से एक संकेत (P3) निकलता है।  और उसकी हृदय गति और रक्तचाप बढ़ जाता है।

•   सिस्मोग्राफ - भूकम्प के झटके की तीव्रता को रिकॉर्ड करना।
•    ऑडियोमीटर - ध्वनि की तीव्रता मापक युक्ति 
•    एनीमोमीटर - वायु की गति मापी जाती है 

Q - 13 : ग्रीन मफलर ( Green Muffler ) क्या है ? 
A. ध्वनि प्रदूषण को कम करने की तकनीक
B. वायु प्रदूषण को कम करने की तकनीक
C. जल प्रदूषण को कम करने की तकनीक
D. इनमें से कोई नहीं

 Ans : ध्वनि प्रदूषण को कम करने की तकनीक 

 •  ग्रीन मफलर आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास या सड़कों , औद्योगिक क्षेत्रों , राजमार्गों के पास सोसाइटी आदि जैसे शोर स्थानों को लगाकर ध्वनि प्रदूषण को कम करने की एक तकनीक है।

 •  घने वृक्ष ध्वनि प्रदूषण में बाधा डालते हैं और कम करते हैं।

 •   ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए घर या निवासी क्षेत्रों के पास अशोक और नीम के पौधे लगाए जाते हैं।

Q - 14 : क्वार्ट्ज घड़ियो मे प्रयुक्त होने वाले क्वार्ट्ज क्रिस्ट्ल किसके बने होते है ?
A. सिलिकन डाइ ओक्साइड
B. सोडियम सिलिकेट
C. मैग्नेटाइट
D. None of these

  Ans : सिलिकन डाइ ओक्साइड 

  • स्फटिक या क्वार्ट्ज़ ( Quartz ) एक खनिज है , जो साधारणतया एक रंगहीन , पारदर्शी और कठोर होता है यह रेत एवं ग्रेनाइट का मुख्य घटक है 
  • अणुसूत्र SiO2

 Q - 15 : " mad - cow disease " का क्या कारण है ? 
A. जीवाणु ( Bacterium )
B. वायरस ( Virus )
C. प्रियन ( Prion )
D. None of these

  Ans : प्रियन ( Prion ) 

  • मैड काउ डिजीज एक ऐसी बिमारी है जो सुक्ष्मजीवों के कारण होती है यह बीमारी पशुओं के दिमाग को प्रभावित करती है इस इंफेक्शन के कारण दिमाग में छोटे - छोटे छेद होने लगते हैं जिससे दिमाग एक स्पंज की तरह लगने लगता है इन चीजों के कारण दिमाग धीरे-धीरे खराब होने लगता है ।

 • मैड काउ डिजीज को " क्रूट्सफेल्ड जेकब रोग ” ( Creutzfeldt - jakob disease ) भी कहा जाता है

Q - 16 : pH स्केल का आविष्कार किसने किया था ?
A. बेंजामिन फ्रैंकलिन
B. एस . पी . एल . सोरेन्सन
C. विलियन रोंटजन
D. None of these

 Ans : एस . पी . एल . सोरेन्सन 

 • PH मूल्य( Value ) : pH ( potential / power of Hydrogen ) 
 •  pH मूल्य एक संख्या होती है , जो पदार्थों की अम्लीयता ( acidity ) व क्षारीयता ( alkalinity ) को प्रदर्शित करती है ।

 Q - 17 : निम्न में से कौन सी ग्रंथि ( Glands ) रक्तचाप ( Blood pressure ) को नियंत्रित करती है ?
A. थायरॉयड ग्रंथि
B. अधिवृक्क ग्रंथि ( Adrenal Gland )
C. थाइमस ग्रंथि
D. None of these

 Ans : अधिवृक्क ग्रंथि 

• अधिवृक्क ग्रंथि: एक अंतःस्रावी ग्रंथि है जो कशेरुकियों में पाई जाती है।

• उनका मुख्य कार्य तनाव की स्थिति में हार्मोन जारी करना है।

• थायराइड: एक अंतःस्रावी ग्रंथि है।  यह मानव शरीर में चयापचय, विकास और परिपक्वता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

• थाइमस ग्रंथि: थाइमस हार्मोन को स्रावित करता है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास में मदद करता है।

Q-18 : मानव पाचन तंत्र से जुड़ी ग्रंथियों ( Glands ) का नाम क्या है ?
A. लार ग्रंथियां , यकृत और अग्न्याशय
B. लार ग्रंथियां और यकृत
C. लार ग्रंथियां और अग्न्याशय
D. यकृत और अग्न्याशय

 Ans : लार ग्रंथियां , यकृत और अग्न्याशय 

 मानव पाचन तंत्र ( Human Digestive System general science questions in hindi )

 • पाचन वह प्रक्रिया है , जिसमें जटिल कार्बनिक पदार्थों ( Complex organic material ) को जल अपघटनीय एंजाइमों के द्वारा सरल कार्बनिक पदार्थों में बदल दिया जाता है । 

 •  यह मुख ( Mouth ) से प्रारम्भ होकर गुदा ( Anus ) तक फैली रहती है । 

 Q - 19 : पोन्स , सेरेबेलम और मेडुला निम्न में किसका हिस्सा है ? 
A. अग्रमस्तिक ( Forebrain )
B. मध्य मस्तिष्क ( Midbrain )
C. पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क
D. उपरोक्त सभी

 Ans : पश्चमस्तिष्क मस्तिष्क  

 • यह मस्तिष्क का पश्च भाग है।  यह सेरिबैलम (Cerebellum) और मेडुला ऑबोंगटा से बना है।

  • a) Cerebellum - यह आसन, समन्वय, संतुलन, स्वैच्छिक मांसपेशियों के आंदोलनों आदि को नियंत्रित करता है। इसका मुख्य कार्य शरीर के संतुलन को बनाए रखना है।  यह शरीर की मांसपेशियों के संकुचन को नियंत्रित करता है।

 • b ) मेडुला ऑब्लांगेटा ( Medulla oblongata ) : यह एक बेलनाकार संरचना है जो रीढ़ की हड्डी या रीढ़ की हड्डी के रूप में पीछे की तरफ पाई जाती है।

  • c) यह श्वसन को नियंत्रित करता है।

  • d) मज्जा में हृदय, उल्टी और वासोमोटर केंद्र हैं और यह हृदय गति और रक्तचाप के स्वायत्त कार्यों से संबंधित है।


 Q - 20 : कौन सी बीमारी प्रोटोजोआ के कारण होती है ? 
A. मलेरिया
B. पायरिया
C. पेचिस
D. उपर्युक्त सभी

  Ans : उपर्युक्त सभी

  •  प्रोटोज़ोआ ( Protozoa ) से होने वाले रोगों के नाम : पायरिया , कालाजार , मलेरिया , पेचिस , सोने की बीमारी 
  
•  Trick : पापा काम पे सोते हैं 
  •  पापा - पायरिया 
  •  का - कालाजार 
  •  म - मलेरिया 
  •  पे - पेचिस 
  •  सोते है - सोने की बीमारी

Q - 21 : आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या कितनी है ? 
A. 7
B. 8
C. 9
D. 11

 Ans : 7  

आधुनिक आवर्त सारणी ( The Modern Periodic Table ) 

 • आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों को उनके परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में सजाया गया है।

  • हाइड्रोजन (H) में सबसे कम परमाणु संख्या होती है, इसलिए हाइड्रोजन (H) को आधुनिक आवर्त सारणी में पहले स्थान पर रखा गया है।

  • आधुनिक आवर्त सारणी में 18 ऊर्ध्वाधर स्तंभ हैं, जिन्हें समूह (ग्रुप) कहा जाता है।

  • आधुनिक आवर्त सारणी में सात (7) क्षैतिज पंक्तियाँ हैं, जिन्हें पीरियड्स या आवर्त कहा जाता है।


Q - 22 : ग्लाईकोलिलिस का अंतिम उत्पाद क्या होता है ? 
A. पाइरूविक अम्ल
B. O2
C. CO2
D. ग्लूकोज

  Ans : पाइरूविक अम्ल 

  • ग्लाइकोलाइसिस या ग्लाइको-अपघटन श्वसन का पहला चरण है जो कोशिका द्रव्य में होता है।

    • ग्लूकोज का आंशिक ऑक्सीकरण इस गतिविधि में होता है, परिणामस्वरूप ग्लूकोज के एक अणु से पाइरूविक एसिड के 2 अणु बनते हैं और कुछ ऊर्जा निकलती है।

Q - 23 : मानव शरीर द्वारा उत्पादित प्रमुख अपशिष्ट ( Waste )  क्या हैं ? 
A. यूरिया
B. कार्बन डाइऑक्साइड
C. A और B दोनों
D. None of these

Ans : दोनों A और B 

यूरिया Formula : CH4N2O


Q - 24 : व्यापारिक कॉर्क किससे प्राप्त होती है ? 
A. कॉर्क कैम्बियम से
B. जाइलम से
C. फ्लोएम से
D. None of these

 Ans : कॉर्क कैम्बियम से 

Corck: कॉर्क एक पेड़ की छाल से बनता है।
Cambium: वनस्पति में कैम्बियम, एक ऊतक परत है जो पौधे के विकास के लिए असामान्य कोशिकाएं प्रदान करता है।  

 Q - 25 : रक्त संचार या रक्त परिसंचरण (circulation) को किसने खोजा था ? 
A. वाल्टेयर
B. विलियम हार्वे
C. लैगर हैन्स
D. None of these

Ans : विलियम हार्वे 

रक्त का परिसंचरण ( Blood Circulation ) 

• मनुष्यों और अन्य जानवरों की संचार प्रणाली शरीर के भीतर सामग्री के परिवहन के लिए जिम्मेदार अंग प्रणाली है।

  • इसमें हृदय, धमनियाँ, नसें, केशिकाएँ और रक्त होते हैं

इसे भी पढ़े - 500 computer question answer हिंदी में

उपरोक्त general science questions in hindi आपके लिये महत्वपूर्ण साबित होंगे जो आपके आने वाले SSC CGL , CHSL , CPO , MTS , Railways , BPSC , UPSC etc. Exams लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

Lucent general science notes in hindi pdf free download 


Pdf के लिए हमारे telegram channel को join कीजिये
general science questions in hindi

You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More