आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India)
Dear reader ! आज hindi gk online में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरों के साथ बहुत उपयोगी आधुनिक भारत के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (history of modern India) प्रदान कर रहा हूँ। प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अभ्यास करें।
ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे Railway , SSC , PSC , Police, IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India) से सम्बंधित प्रश्नों और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।
आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India)
1. स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
( a ) 1919 में
( b ) 1920 में
( c ) 1922 में
( d ) 1923 में
2. कांग्रेस का प्रथम विभाजन 1907 के सूरत अधिवेशन में हुआ था । इसमें दूसरा विभाजन कब हुआ ?
( a ) कोलकाता , 1917
( b ) मुंबई , 1918
( c ) दिल्ली , 1918
( d ) नागपुर , 1920
3. किसे लोकप्रिय नाम लाल कुर्ती ( कमीजों ) के रूप में जाना जाता है ?
( a ) कांग्रेस समाजवादियों का
( b ) आजाद हिन्द फौज के सदस्यों को
( c ) खुदाई खिदमतगारों को
( d ) रानी गौड़ीनल्यु द्वारा नित लोगों को
4. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1947 में देश के विभाजन पर सहमत हो गई , इसका मुख्य कारण क्या था ?
( a ) द्विराष्ट्र सिद्धांत तब उनके लिए स्वीकार्य था
( b ) यह ब्रिटिश सरकार द्वारा थोपा गया था तथा इस मामले में कांग्रेस विवश थी ।
( c ) कांग्रेस बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों को टालना चाहती थी
( d ) ऐसा नहीं करने पर भारत स्वतंत्रता प्राप्त करने के अवसर से वंचित रह जाता
5. वर्ष 1919 में पंजाब में हुए क्रूर अत्याचारों के विरोधस्वरूप ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ' सर ' की उपाधि किसने लीटी दी ?
( a ) तेज बहादुर सप्रू
( b ) आशुतोष मुखर्जी
( c ) रवीन्द्र नाथ टैगोर
( d ) सैयद अहमद खाँ
6. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय महात्मा गांधी थे ?
( a ) कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य
( b ) कांग्रेस के सदस्य नहीं थे
( c ) कांग्रेस के अध्यक्ष
( d ) कांग्रेस के महासचिव
7. जालियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
7. जालियांवाला बाग के नरसंहार के समय भारत का वायसराय कौन था ?
( a ) लाई कैनिंग
( b ) लाई रिपन
( c ) लार्ड कर्जन
( d ) लाई चेम्सफोर्ड
8. कौन - सी पुस्तक जवाहर लाल नेहरु द्वारा लिखी गई है ?
( a ) ए पैसेज टू इंडिया
( b ) माई एक्सपेरिमेंट विथ टूथ
( c ) इंडिया विन्स फ्रीडम
( d ) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
9. नेहरु रिपोर्ट को अंतिम रूप से अगस्त , 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन में स्वीकार किया गया था , इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी ?
( a ) मोतीलाल नेहरु
( b ) महात्मा गांधी
( c ) जवाहर लाल नेहरू
( d ) डॉ . अंसारी
10. 1923 ई ० में चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू ने कहाँ स्वराज पार्टी की स्थापना की थी ?
( a ) पटना
( b ) इलाहाबाद ( प्रयागराज )
( c ) लखनऊ
( d ) इनमें से कोई नहीं
11. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह पोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे - धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की ,कब की थी
11. ब्रिटिश सरकार ने पहली बार यह पोषणा की कि उनकी मंशा भारत में धीरे - धीरे एक उत्तरदायी सरकार बनाने की ,कब की थी
( a ) रेग्यूलेटिंग एक्ट , 1773
( b ) भारत सरकार कानून , 1858
( c ) क्रिप्स मिशन , 1942
( d ) अगस्त 1917 घोषणा
12. चौरी - चौरा नामक प्रसिद्धस्थल कहाँ है ?
( a ) गोरखपुर
( b ) लखनऊ
( c ) इलाहाबाद
( d ) आगरा
13. किसने कहा , ' मध्य रात्रि के टकोर पर , जब संसार सोता है भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) सी . राजगोपालाचारी
( c ) जवाहर लाल नेहरु
( d ) राजेन्द्र प्रसाद
14. ' Who lives if India dies ' किसकी उक्ति है ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) राजेन्द्र प्रसाद
( c ) जवाहर लाल नेहरु
( d ) इनमें से कोई नहीं
15. भारत में जब क्रिप्स मिशन आया उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
( a ) लार्ड विलिंगडन
( b ) लाई एमहर्ट
( c ) लार्ड लिनलिथगो
( d ) लाई वेलेस्ली
16. गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कितनी बार बने ?
( a ) एक बार
( b ) दो बार
( c ) तीन बार
( d ) चार बार
17. ' इंकलाब जिंदाबाद ' का नारा किसने दिया ?
( a ) खुदीराम बोस
( b ) सुभाष चन्द्र बोस
( c ) महात्मा गांधी
( d ) भगत सिंह
18. निम्नलिखित में से कौन भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल नहीं था ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) सरदार पटेल
( c ) जवाहर लाल नेहरु
( d ) बी . आर . अंबेडकर
19. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
19. भारत की आजादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) जवाहर लाल नेहरु
( c ) जी . बी . कृपलानी
( d ) सरदार पटेल
20. भारत एवं पाकिस्तान के बीच सीमांकन किसने किया था ?
( a ) लार्ड माउंटबेटन
( b ) सर सीरिल रेडक्लिफ
( c ) सर स्ट्रेफर्ड क्रिप्स
( d ) लारेन्स
21. महात्मा गांधी ने ' हिन्द स्वराज ' की रचना की थी जब वे
( a ) इंगलैंड से भारत जहाज से यात्रा कर रहे थे
( b ) साबरमती आश्रम में थे ।
( c ) जहाज से इंगलैण्ड से दक्षिण अफ्रीका यात्रा कर रहे थे
( d ) चंपारण आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे
22. ' इण्डियन लिबरल फेडरेशन ' की स्थापना किसने की थी ?
( a ) एस . एन . बनर्जी
( b ) सी . आर . दास
( c ) महात्मा गांधी
( d ) चन्द्रशेखर आजाद
23. दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम था ?
( a ) नवजीवन
( b ) इंडियन ओपिनियन
( c ) हरिजन
( d ) अफ्रीकन न्यूज
24. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
24. सविनय अवज्ञा आंदोलन 1930 की पराकाष्ठा में गांधीजी ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
( a ) लार्ड इरविन
( b ) लाई लिनलिथगो
( c ) लाई वेवेल
( d ) लार्ड कर्जन
25. वर्ष 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ के संस्थापक कौन थे ?
( a ) महात्मा गांधी
( b ) बी . आर . अंबेडकर
( c ) जगजीवन राम
( d ) विनोबा भावे
26. 21 अक्टूबर . 1943 को स्वतंत्र भारत की आजाद हिन्द सरकार की घोषणा कहाँ की गई थी ?
( a ) सिंगापुर
( b ) रंगून
( c ) जकार्ता
( d ) बैंकाक
27. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए
27. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए
1. मेरठ षडयंत्र केस
2. गांधी - इरविन समझौता
3. मैकडोनाल्ड का सांप्रदायिक पंचाट
इन घटनाओं का सही कालानुक्रम है
इन घटनाओं का सही कालानुक्रम है
( a ) 1, 2, 3
( b ) 2, 1, 3
( c ) 2, 3, 1
( d ) 1, 3, 2
28. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान साइमन कमीशन की नियुक्ति निम्न उद्देश्य के लिए हुई थी
( a ) 1919 के सुधारों की प्रगति की समीक्षा
( b ) भारतीय राज्यों तथा ब्रिटिश सरकार के बीच संबंधों का निर्धारण
( c ) रॉलेट अधिनियम के प्रावधानों का पुनरीक्षण
( d ) भारत को डोमिनियन का दर्जा देने की संभावनाओं की तलाश करना
29. भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री था ?
( a ) चैम्बरलेन
( b ) चर्चिल
( c ) क्लिमेण्ट एटली
( d ) मैकडोनाल्ड
30. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
30. 1947 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
( a ) जे . बी . कृपलानी
( b ) राजेन्द्र प्रसाद
( c ) अबुल कलाम आजाद
( d ) जवाहर लाल नेहरु
31. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 का अधिवेशन किस शहर में हुआ ?
( a ) हरिपुरा
( b ) पटना
( c ) राँची
( d ) भागलपुर
इसे भी पढ़े - science & technology mcq question answers
इसे भी पढ़े - science & technology mcq question answers
उपरोक्त दिए गए आधुनिक भारत के इतिहास (history of modern India) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर उन छात्रों के लिए उपयोगी होगी जो Railway , SSC, RRB ,RPF, police और बैंकिंग आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
PDF पाने के लिए hindi gk online के official Telegram channel को Join करे
अपना सुझाव देने के लिए हमे mail करे या facebook page पर अपनी प्रतिक्रिया दे। जिससे हमे बेहतर contant provide करने में मदद मिलेगी । .......धन्यवाद।
PDF पाने के लिए hindi gk online के official Telegram channel को Join करे
अपना सुझाव देने के लिए हमे mail करे या facebook page पर अपनी प्रतिक्रिया दे। जिससे हमे बेहतर contant provide करने में मदद मिलेगी । .......धन्यवाद।