भारतीय संविधान में नागरिकता Polity Part 2
ये सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान में नागरिकता ( Citizenship in Indian Constitution ) से सम्बबंधि महत्वपूर्ण प्रश्न है। यहाँ, मैं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरों के साथ बहुत उपयोगी भारतीय संविधान में नागरिकता ( Citizenship in Indian Constitution ) से सम्बंधित प्रश्न है।
ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन नवीनतम भारतीय संविधान में नागरिकता ( Citizenship in Indian Constitution ) और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े विश्व के महासागर एवं सागरभारतीय संविधान में नागरिकता ( Citizenship in Indian Constitution )
1. संघ और राज्य क्षेत्रों से
2. मौलिक अधिकार
3. नागरिकता
4. निम्न में से कोई नही
2 ) भारतीय संविधान का कौन सा भाग नागरिकता से सम्बंधित है ?
1. भाग 1
2. भाग 2
3. भाग 3
4.भाग 4
3 ) भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू किये गए ?
1. 1949
2. 1950
3. 1951
4. 1955
4 ) भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन - सी नागरिकता प्रदान करता है ?
1. एकलनागरिकता
2. दोहरी नागरिकता
3. दोनों
4. इनमें से कोई नहीं
5 ) भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा किस देश से अपनाई गई
1. इंग्लैंड से
2. अमेरिका से
3. रूस से4. फ्रांस से
6 ) किस देश में दोहरी नागरिकता सिद्धांत अपनाया गया है ?
1. अमेरिका
2. ब्रिटेन
3. कनाडा
4. फ्रांस
7 ) भारत में नागरिकता हासिल करने के कौन सा तरीका वैध
1. जन्म से
2. वंश के आधार पर
3. क्षेत्र समाविष्टि द्वारा
4. उपर्युक्त सभी
8 ) भारत की नागरिकता किस तरह से समाप्त की जा सकती
1. स्वैच्छिक त्याग से
2. बर्खास्तगी द्वारा
3. नागरिकता से वंचित करके
4. उपर्युक्त सभी
9 ) भारतीय नागरिकता से संबंधित विषयों को लेकर भारत सरकार का कौन सा मंत्रालय उत्तरदाई है ?
1. विदेश मंत्रालय
2. गृह मंत्रालय
3. रक्षा मंत्रालय
4. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
10 ) सितंबर 2000 में भारत सरकार द्वारा विदेशी भारतीय नागरिकता के संबंध मे एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया गया ?
1. डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद
2. एल एम सिंघवी
3. डॉ मनमोहन सिंह
4. इनमें से कोई नहीं
11 ) प्रवासी भारतीय नागरिक किसे कहते ?
1. नागरिकता अधिनियम 1955 के प्रवासी भारतीय नागरिक के रूप में दर्ज कोई व्यक्ति
2. गृह मंत्रालय द्वारा 2002 के बाद से PIO ( Persons of Indian Origin ) कार्ड धारक के रूप में दर्ज कोई व्यक्ति
3. एक विदेशी नागरिक जो कि 26 जनवरी 1950 को भारत का नागरिक होने की योग्यता रखता हो4. A और c
12 ) PIO और OCI का विलय कर भारतीय विदेशी नागरिकता कार्ड होल्डर ( OCIC ) योजना कब शुरू की गई ?
1. 2002
2. 2003
3. 2005
4. 2015
13 ) नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन - सा है ?
1. चुनाव आयोग
2. संसद
3. राष्ट्रपति
4. राज्य की विधानसभा
14 ) नागरिक बनने की निम्नलिखित शर्तों में एक आवश्यक शर्त क्या है ?
1. राज्य की सदस्यता
2. उच्च परिवार की सदस्यता
3. उच्च जाति की सदस्यता
4. किसी धर्म की सदस्यता ,
15 ) किस अनुच्छेद के अंतर्गत कहा गया है कि व्यक्ति जो भारत का मूल निवासी हो , भारत का नागरिक है ? 1. अनुच्छेद 5
2. अनुच्छेद 6
3. अनुच्छेदा 7
4. अनुच्छेद 8
16 ) पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने सम्बन्धी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
1. अनुच्छेद 6
2. अनुच्छेद 8
3. अनुच्छेद 9
4. अनुच्छेद 11
17 ) वह व्यक्ति जो पाकिस्तान स्थानांतरित हुआ हो , लेकिन बाद में लौट आया हो भारत का नागरिक बन सकता है . यह किस अनुच्छेद के अंतर्गत कहां गया है ? 1. अनुच्छेद 6
2. अनुच्छेदा 7
3. अनुच्छेद 8
4. अनुच्छेद 10
18 ) भारतीय मूल के माता - पिता या दादा - दादी होने पर एक व्यक्ति को भारत की नागरिकता दी जा सकती है ,यह किस अनुच्छेद में कहा गया है ?
1. अनुच्छेद 5
2. अनुच्छेद 6
3. अनुच्छेद 7
4. अनुच्छेद 8
19 ) कौन सा अनुच्छेद स्वैच्छिक आधार पर भारत की नागरिकता समाप्त करने का प्रावधान करता है ?
1. अनुच्छेद 8
2. अनुच्छेद 9
3. अनुच्छेद 10
4. अनुच्छेद 11
20 ) अनुच्छेद 10 भारतीय नागरिक की नागरिकता प्रमाणित करने का उत्तरदायित्व किसे सौंपता है ?
1. प्रधानमंत्री
2. राष्ट्रपति
3. संसद
4. इनमें से कोई नहीं
21 ) किस अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ?
1. अनुच्छेद 5
2. अनुच्छेद 8
3. अनुच्छेद 10
4. अनुच्छेद 11
22 ) संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया ? 1. 1947
2. 1950
3. 1955
4. 1960
23 ) हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून कब लागू किया गया ?
1. 2005
2. 2008
3. 2010
4. 2019
24 ) कितने वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है ?
1. 3 वर्ष
2. 4 वर्ष
3. 6 वर्ष
4. 7 वर्ष
25 ) निम्न में से कौन से अधिकार विदेशियों को प्राप्त है ?
1. अनुच्छेद 15
2. अनुच्छेद 16
3. अनुच्छेद 19
4. अनुच्छेद 20
इसे भी पढ़े विश्व के द्वीप