रक्त परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित प्रश्न

Dear reader ! आज मैं आपके लिये science के महत्वपूर्ण टॉपिक रक्त परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित प्रश्न (blood circulation system in hindi) लेकर आया हूँ। 

रक्त परिसंचरण तंत्र प्रश्न ( blood circulation question in hindi ) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे  Railway , SSC , PSC, UPSC , Police और अन्य परीक्षाओ में पूछे गए है। इसलिए आप रक्त परिसंचरण तंत्र प्रश्न pdf प्रश्नों को download कर offline भी पढ़ सकते है।

विषय सूची

रक्त परिसंचरण तंत्र क्या है ?

रक्त परिसंचरण तंत्र या वाहिकातंत्र (circulatory system) अंगों का वह समुच्चय है जो कोशिकाओं के बीच पोषक तत्वों को पहुंचाने का कार्य करता है। यह शरीर को बीमारियों से बचाता है और शरीर का तापमान और पीएच स्थिर रखता है।

रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की?

रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज 1628 ईसवी में विलियम हार्वे ने किया था। उन्होने अपने शोध की विस्तृत वर्णन ‘एन अनाटोमिकल स्टडी ऑफ द मोशन ऑफ द हार्ट एंड ऑफ द ब्लड इन एनिमल्स’ नामक एक प्रकाशन में किया था।
 

बंद परिसंचरण तंत्र किसे कहते हैं ?

बन्द परिसंचरण तन्त्र (Closed Circulatory System): वह परिसंचरण तन्त्र, जिसमें रुधिर, शरीर की कोशिकाओं के सीधे सम्पर्क में नहीं रहता हैै। अर्थात इसका मतलब है कि रक्त कभी भी धमनियों, शिराओं, एवं केशिकाओं के जाल से बाहर नहीं जाता।
जैसे—एनीलिडा संघ के जन्तुओं में तथा रज्जुकियों में।

खुला परिसंचरण तंत्र किसे कहते हैं?

खुला परिसंचरण तन्त्र (Open Circulatory System) : एक ऐसा परिसंचरण तंत्र जिसमे रक्त, कोशिकाओं के सीधे सम्पर्क में होता है। जैसे–लैकुना (Lacuna) और साइनस, आदि में बहता है। आर्थ्रोपोडा, मोलस्का संघ के जीवों में इस प्रकार का परिसंचरण तन्त्र पाया जाता है।

रक्त परिसंचरण तंत्र के कार्य 

रक्त परिसंचरण तंत्र के कार्य निम्नलिखित हैं।
  • यह पोषक पदार्थ जैसे विटामिन, ग्लुकोज ,वसीय अम्ल इत्यादि का अवशोषण कर केंद्र से शरीर के दूसरे भाग तक परिवहन का कार्य करता है।
  • नाइट्रोजनी पदार्थ जैसे अमोनिया, यूरिया, यूरिक अम्ल आदि का शरीर के विभिन्न भागों से उत्सर्जित अंगों तक परिवहन का कार्य करता है।
  • यह हार्मोन्स तथा अंतः श्रावि ग्रंथियों से जो हार्मोन्स निकलते है उसको शरीर के विभिन्न भागों में ले जाता है जहाँ पर इनकी जरूरत है।
  • फेफड़ो से शरीर की कोशिकाओं एवं ऊतकों तक ऑक्सीजन का परिवहन करता है। उसके पश्चात उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड वापस रक्त में आती है फिर रक्त उसे फेफड़ो तक लाता है फिर उसे नाशा(नाक) द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है।

रक्त परिसंचरण तंत्र प्रश्न pdf Download

यदि आप blood circulation in hindi pdf download करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें - पुस्तक तथा उसके लेखक

रक्त परिसंचरण तंत्र (blood circulation system in hindi)

रक्त परिसंचरण तंत्र से सम्बंधित प्रश्न (Blood Circulation Question In Hindi)

1. परिसंचरण प्रणाली का अध्ययन सबसे पहले किसने किया था?
( a ) लैंडस्टीनर
( b ) कॉर्नबर्ग
( c ) ब्राउन
( d ) हार्वे

2. पेस मेकर का संबंध किससे है ?
( a ) गुर्दा
( b ) मस्तिष्क
( c ) हृदय
( d ) फेफड़ा

3. निम्नलिखित में से किनकी भितियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को रक्त दाब ( Blood Pressure ) कहतें है ?
( a ) ह्रदय
( b ) शिरा
( c ) धमनी
( d ) कोशिका

4.  रुधिर दबाव ( Blood Pressure ) मापक यंत्र है ?
( a ) ई.सी.जी.
( b ) स्टेथोस्कोप
( c ) स्फिग्मोमैनोमीटर
( d ) आर्मबैण्ड

5.  स्वस्थ मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?
( a ) 58 बार
( b ) 67 बार
( c ) 72 बार
( d ) 90 बार

6.  मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते हैं ?
( a ) 2
( b ) 5
( c ) 4
( d ) 3

7. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?
( a ) शिरा से
( b ) धमनी से
( c ) त्वचा से
( d ) तंत्रिका से

8. स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप ( सिस्टोलिक व डाइस्टोलिक ) होता है ?
( a ) 120mm व 80mm
( b ) 201mm व 110mm
( c ) 90mm व 60mm
( d ) 85mm व 55mm

 9. मानव रुधिर का pH है ?
( a ) 7.4
( b ) 7.2
( c )  6.6
( d ) 7.8

10. मानव शरीर में रुधिर बैंक ( Blood Bank ) का कार्य कौन करता है ?
( a ) तिल्ली / प्लीहा ( Spleen )
( b ) फेफड़ा
( c ) ह्रदय
( d ) यकृत

11. मानव रक्त प्लाज्मा में प्रायः पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है ?
( a ) 70-75  %
( b ) 60-64%
( c ) 80-82 %
( d ) 91-92 %

12.  रक्त में पायी जाने वाली धातु है ?
( a ) कैल्सियम
( b ) जिंक
( c ) सोडियम
( d ) लोहा

13. रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है ?
( a ) फेफड़ा
( b ) यकृत न
( c ) किडनी
( d ) ये सभी

14.  निम्नलिखित में कौन - सा कथन सही है ?
( a ) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से मिल जाता है।
( b ) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से गुजरता है ।
( c ) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से शुद्ध होता है ।
( d ) शरीर में सारा रक्त किडनी के माध्यम से बनता है।

15. मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं ?
( a ) डायलेसिस
( b ) हीमोलेसिस
( e ) ऑस्मोसिस
( d ) पैरालेसिस

 16. रक्त में लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है ?
( a ) प्लाज्मा
( b ) हीमाग्लोबिन
( c ) RBC
( d ) WBC

 17.  हीमोग्लोबिन में होता है ?
( a ) ताँबा
( b ) लोहा
( c ) मैंगनीज
( d ) जस्ता

 18.  शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
( a ) ऑक्सीजन का परिवहन
( b ) जीवाणुओं का नाश
( c ) रक्ताल्पता का निवारण
( d ) लौह का उपयोजन

19. हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ?
( a ) RBC
( b ) WBC
( c ) पट्टिकाणु
( d ) जीवद्रव्य

20. हीमोग्लोबिन का कार्य है ?
( a ) एमीनो अम्ल उपलब्ध करना
( b ) ऑक्सीजन ले जाना ना
( c ) एन्जाइम उपलब्ध कराना
( d ) उत्सर्जन में सहायता करना

21. निम्नलिखित में से किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है ?
( a ) लोहित कोशिकाएँ
( b ) बिम्बाणु ( थ्रोम्बोसाइट्स )
( c ) लसीकाणु ( लिम्फोसाइट्स )
( d ) श्वेताणु ( ल्यूकोसाइट्स )

22. किसके मौजूदगी के कारण शरीर के भीतर रक्त जमता नहीं है ?
( a ) हीमोग्लोबिन
( b ) प्लाज्मा
( c )फाइब्रिन
( d ) हेपैरिन

23. मानव शरीर के भीतर खून निम्न में से किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है ?
( a ) फाइब्रिनोजेन
( b ) हिपेरिन
( c ) हीमोग्लोबिन
( d ) इनमें से कोई नहीं

24. रूधिर के प्लाज्मा में निम्नलिखित में से किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है ?
( a ) इयोसिनोफिल
( b ) लिम्फोसाइट
( c ) मोनोसाइट
( d ) न्यूट्रोफिल

25.  लाल रक्त कणिकाएँ ( RBC ) किस नाम से जानी जाती है ?
( a ) इरिथ्रोसाइट्स
( b ) ल्यूकोसाइट्स
( c ) थ्रोम्बोसाइट्स
( d ) इयोसिनोफिल्स

26.  लाल रक्त कणिकाएँ ( RBC ) कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
( a ) तिल्ली
( b ) वृक्क
( c ) यकृत
( d ) अस्थि मज्जा

27. निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ।
( a ) यकृत
( b ) अस्थि - मज्जा
( c ) प्लीहा
( d ) परिशोधिका पाणी

28.  मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है ?
( a ) 120 दिन
( b ) 150 दिन
( c ) 180 दिन
( d ) 190 दिन

29.  मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?
( a ) हृदय
( b ) तिल्ली
( e ) यकृत
( d ) अस्थि मज्जा

30. लाल रूधिर कणिकाओं का उत्पादन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ?
( a ) यकृत
( b ) हार्मोन
( c ) अस्थि मज्जा
( d ) हृदय

31. सफेद रक्त कण ( WBC ) का मख्य कार्य है ?
( a ) CO2 ले जान
( b ) O2 ले जाना
( c ) रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना
( d ) इनमें से कोई नहीं

32. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रूधिराणओं की कौन - सी किस्म अधिक होती है ?
( a ) इयोसिनोफिल्स
( b ) बेसोफिल्स
( c ) लिम्फोसाइट्स
( d ) न्यूट्रोफिल्स

33.  जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है , तो प्रतिक्रिया का कौन प्रारम्भ करता है ?
( a ) RBC
( b ) WBC
( c ) पट्टिकाणु
( d ) जीवद्रव्य

34.  रक्तासमूह ( Blood groups ) के खोजकर्ता हैं ?
( a ) लैंडस्टीनर
( b ) लीवाइन
( c ) विएनर सर
( d ) ल्यूवेनहॉक

35. Rh फैक्टर का पता लगाया था ?
( a ) ल्यूवेनहॉक ने
( b ) विएनर ने
( c ) लैण्डस्टीनर ने
( d ) लैण्डस्टीनर तथा विएनर ने

36.  किस रूधिर वर्ग में एन्टीबॉडी नहीं पायी जाती है ? 
( a ) AB
( b ) O
( C ) A
( d ) B

37.  किस रूधिर वर्ग में दोनों एन्टीबॉडी पायी जाती है ? 
( a ) AB
( b ) O
( C ) A
( d ) B

38. किस रूधिर वर्ग में कोई एन्टीजन नहीं पायी जाती है ? '
( a ) AB
( b ) O
( C ) A
( d ) B

39. एन्टीबॉडी का मुख्य कार्य किसके विरुद्ध होता है ?
( a ) प्रतिकूल वातावरणीय दशा के
( b ) पोषक पदार्थों की कमी के
( c ) विपत्ति के
( d ) संक्रमण के

40. Rh फैक्टर का नाम किससे सम्बन्धित है ?
( a ) भालू से
( b ) बन्दर से
( c ) मनुष्य से
( d ) बिल्ली से

41. Rh तत्व के अनुसार कौन - सी जोड़ी विवाह के लिए उपयुक्त नहीं है ?
( a ) Rh + पुरुष तथा Rh- महिला
( b ) Rh- पुरुष तथा Rh + महिला
( c ) Rh + पुरुष तथा Rh + महिला
( d ) Rh- पुरुष तथा Rh- महिला

42. किस जीव में परिसंचरण तंत्र नहीं होता है?
( a) हाइड्रा
(b) मनुष्य
(c) अर्थोपोड़ा संघ के जीवों में
(d) इनमे से कोई नही

रक्त परिसंचरण तंत्र प्रश्न pdf Download

यहाँ से आप रक्त परिसंचरण तंत्र का pdf डाउनलोड कीजिये।


इसे भी पढ़े - विश्व के द्वीप

इसी प्रकार के Hindi Gk, Study Material, Pdf notes तथा और अन्य प्रकार के देश-विदेश से जुड़ी खबरों और महत्वपूर्ण टॉपिक तथा उनसे जुड़े प्रश्न-उत्तर के लिए हमारे Telegram Channel को Join कीजिये।


You may like these posts

Join Telegram for more updates click here

Cookies Consent

This website uses cookies to offer you a better Browsing Experience. By using our website, You agree to the use of Cookies

Learn More