प्राचीन भारत के प्रमुख राजवंश और संस्थापक
यहाँ, मैं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उत्तरों के साथ बहुत उपयोगी प्राचीन भारत के प्रमुख राजवंश और संस्थापक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (Major Dynasties and Founders of Ancient India) प्रदान कर रहा हूँ। प्रतियोगी परीक्षा के लिए इन चयनात्मक प्राचीन भारत के प्रमुख राजवंश और संस्थापक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के साथ अभ्यास करें।
इसे भी पढ़े दक्षिण भारत के राजवंश
इसे भी पढ़े दक्षिण भारत के राजवंश
ये प्रश्न किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे Railway , SSC , PSC , Police, IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC परीक्षा और राज्य से संबंधित सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। अधिक अभ्यास के लिए, आप अपनी परीक्षा में स्कोर करने के लिए इन प्राचीन भारत के प्रमुख राजवंश और संस्थापक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों (Major Dynasties and Founders of Ancient India) और उत्तरों को भी पढ़ सकते हैं।
प्राचीन भारत के प्रमुख राजवंश और संस्थापक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों (Major Dynasties and Founders of Ancient India)
1. हर्यक वंश के स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
( a ) बिन्दुसार
( b ) बिम्बिसार
( c ) कालाशोक
( d ) कोई नहीं
• बिम्बिसार गौतम बुद्ध के समकालीन थे
• पहली बौद्ध सभा का आयोजन अजातशत्रु के द्वारा 483 BC में राजगृह में किया गया था ।
• प्रमुख शासक बिम्बिसार , अजातशत्रु एवं उदायिन थे
• नाग दशक हर्यक वंश के अंतिम शासक थे पाटलिपुत्र राजधानी - उदायिन
2. शिशुनाग वंश के संस्थापक थे ?
( a ) नंदिवर्धन
( b ) शिशुनाग
( c ) बिन्दुसार
( d ) कोई नहीं
• शिशुनाग के उत्तराधिकारी कालाशोक थे ।
• कालाशोक के द्वारा दूसरी बौद्ध सभा का आयोजन 383 BC में वैशाली में की गई थी ।
3. नंद वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
( a ) घनानंद
( b ) महापदमानंद
( c ) धनानंद
( d ) कोई नहीं
• धनानंद , नंद वंश के आखिरी शासक थे
• धनानंद , सिकंदर के समकालीन थे
4.मौर्य वंश के संस्थापक थे ?
( a ) चन्द्रगुप्त
( b ) अशोक
( c ) बिन्दुसार
( d ) कोई नहीं
• अर्थशास्त्र , इण्डिका एवं मुद्राराक्षस प्रमुख स्त्रोत
• चन्द्रगुप्त - बिन्दुसार – अशोक प्रमुख शासक
• बृहदरथ अंतिम शासक
• तीसरी बौद्ध सभा का आयोजन अशोक के द्वारा 250 BC में पाटलिपुत्र में किया गया था ।
5. शुंग राजवंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ।
( a ) पुष्यमित्र शुंग
( b ) बृहदरथ
( c ) देवभूति
( d ) कोई नहीं
• भरत के स्तूपों का निर्माण ।
• अग्निमित्र , पुष्यमित्र के उत्तराधिकारी थे
• कालिदास की रचना ' माल्विकाग्निमित्र ' के नायक अग्निमित्र हैं
• महर्षि पतंजलि : महाभाष्य
• अंतिम शासक देवभूति
6. वसुदेव के द्वारा स्थापित किया गया राजवंश था ?
( a ) कण्व
( b ) शुंग
( c ) मौर्य
( d ) कोई नहीं
• अंतिम शासक सुशर्मा
7. सातवाहन वंश के संस्थापक थे ?
( a ) श्री गुप्त
( b ) वसुदेव
( c ) सिमुक
( d ) कोई नहीं
• सत्करर्णि प्रथम : शक्तिशाली शासक
• गौतमीपुत्र सत्करर्णि
• पुलमावी तृतीय अंतिम शासक
8. कुषाण वंश के संस्थापक थे ?
( a ) कडफिसेस प्रथम
( b ) रुद्रादमन
( c ) कनिष्क
( d ) कोई नहीं
• कनिष्क सबसे शक्तिशाली शासक
• चौथी बौद्ध सभा : कुण्डलवन , कश्मीर
• शक सम्वत की शुरुआत
• अंतिम शासक वासुदेव प्रथम
• अश्वघोष - बुद्ध चरित्र
9. गुप्त वंश के संस्थापक थे ?
( a ) श्री गुप्त
( b ) चन्द्रगुप्त प्रथम
( c ) घटोतकच्छ
( d ) कोई नहीं
• चन्द्रगुप्त प्रथम : महाराजा धिराज , गुप्त सम्वत 319 AD
• स्वर्ण मुद्रा - दीनार
• समुंद्रगुप्त
• भारत का नेपोलियन
• प्रयाग प्रशस्ति अभिलेख
• कविराज
•चन्द्रगुप्त द्वितीय :
• विक्रमादित्य शकारी
• उज्जैन , द्वितीय राजधानी
• महरौली अभिलेख
• नवरत्न
• चायनीज यात्री : फाह्यान
• कुमारगुप्त :
• नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना
• अंतिम शासक - विष्णुगुप्त
10. वाकाटक वंश की स्थापना किसने की ?
( a ) विन्ध्यशक्ति
( b ) रुद्रसेन
( c ) पृथ्वीसेन
( d ) कोई नहीं
11. वर्धन वंश की स्थापना की गई थी ?
( a ) पुष्यभूति
( b ) हर्षवर्धन
( c ) राज्यवर्धन
( d ) कोई नहीं
•राजधानी- थानेश्वर
• हर्षवर्धन :
• हीनत्सांग - चीन यात्री
• नागनंद , रत्नावली एवं प्रिय दर्शिका
• बाणभट्ट - हर्षचरित्र
12. पल्लव वंश की स्थापना किसने की ?
( a ) सिंहविष्णु
( b ) महेंद्रवर्मन
( c ) नंदिवर्मन
( d ) नरसिंह वर्मन
• अंतिम शासक अपराजितवर्मन थे
• वातापी काण्ड - नरसिंह वर्मन प्रथम
13. राष्ट्रकूट वंश की स्थापना की थी ?
( a ) कृष्ण प्रथम
( b ) दन्तिदुर्ग
( c ) ध्रुव
( d ) कोई नहीं
• एलोरा कैलाश मन्दिर -कृष्ण प्रथम
• अंतिम महान शासक कृष्ण तृतीय थे
14. चोल वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
( a ) विजयालय
( b ) पुलकेसिन
( c ) राजराज चोल प्रथम
( d ) राजेंद्र चोल
15. चालुक्य वंश ( कल्याणी ) के संस्थापक थे ?
( a ) तैलप तृतीय
( b ) जय सिंह
( c ) विज्यालय
( d ) कोई नहीं
16. वातापी के चालुक्य वंश की स्थापना की थी ?
( a ) जय सिंह
( b ) कृतिवर्मन
( c ) विजयादित्य
( d ) पुलकेशिन द्वितीय
• पुलकेशिन द्वितीय ने हर्षवर्धन को हराया था
• अंतिम शासक कीर्तिवर्मन
17. पालवंश के संस्थापक थे ?
( a ) गोपाल
( b ) धर्मपाल
( c ) देवपाल
( d ) कोई नहीं
• धर्मपाल : विक्रमशिला विश्विद्यालय की स्थापना
• गोपाल : ओदंतपूरी विश्वविद्यालय
18. गुर्जर प्रतिहार वंश के संस्थापक थे ?
( a ) नागभट्ट प्रथम
( b ) नाग भट्ट द्वितीय
( c ) यशपाल
( d ) अनंगपाल
19. चौहान वंश के संस्थापक थे ?
( a ) वासुदेव
( b ) पृथ्वीराज तृतीय
( e ) मिहिरभोज
( d ) कोई नहीं
• पृथ्वीराज तृतीय वंश का अंतिम शासक था
• चंदवरदाई : राज्यकवि , पृथ्वीराज रासो
• तराईन का प्रथम व द्वितीय युद्ध ( 1192 एवं 1192 )
20. परमार वंश की स्थापना किसने की थी ?
( a ) उपेंद्रराज
( b ) राजा भोज
( c ) श्री गुप्त
( d ) कोई नहीं
21. चन्देल वंश के संस्थापक कौन थे ?
( a ) यशोवर्मन
( b ) नन्नुक
( c ) परमार्दीदेव
( d ) कोई नहीं
22. सोलंकी वंश की स्थापना की थी ?
( a ) मूलराज प्रथम
( b ) विजयालय
( c ) कुमारपाल
( d ) जय सिंह
• भीमप्रथम के सामन्त बिमल ने आबू पर्वत पर दिलवाड़ा का प्रसिद्ध जैन मन्दिर बनवाया
23. काकतीय वंश की स्थापना की थी ?
( a ) बीटा प्रथम
( b ) गणपति
( c ) गोपाल
( d ) कोई नहीं
24. गंगवंश के संस्थापक थे ?
( a ) बज्रहस्त पंचम
( b ) कोंकणी वर्मा
( c ) गणपति
( d ) इनमें से कोई नहीं
25. कदम्ब वंश की स्थापना की थी ?
( a ) मयूर शर्मन
( b ) गोपाल
( c ) विजयालय
( d ) कोई नहीं
इसे भी पढ़े भारतीय रिजर्व बैंक
Pdf download करने के लिये हमारे telegram channel को join करे