Mountains of India and the world
भारत में सबसे ऊंचे पर्वत संबंधित प्रश्न यहां दिए गए हैं, जो ज्यादातर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूछते हैं। कुछ सवाल भारत के ब्लू पहाड़ों के बारे में दिए गए हैं
Note - प्रश्नों का सही उत्तर लाल रंग से दिखाया गया है।Q. Where is blue mountains is located? नीला पहाड़ कहाँ स्थित है?
नीलगिरि (ब्लू पर्वत) पश्चिमी तमिलनाडु, कर्नाटक और दक्षिणी भारत के केरल राज्यों में पश्चिमी घाट का हिस्सा है।
Read Also - 7 Amazing World's Largest Lake Question
नीलगिरि पहाड़ों की चोटियों में से कम से कम 24, 2,000 मीटर (6,600 फीट) से ऊपर हैं, सबसे ऊंची चोटी 2,637 मीटर (8,652 फीट) पर डोडाबेट्टा है।
Q1. निम्नलिखित में से एंडीज पर्वत श्रेणी किस महादवीप में स्थित है ?
( a ) ऑस्ट्रेलिया
( b ) यूरोप
( c ) दक्षिण अमेरिका
( d ) उत्तरी अमेरिका
Q2. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सबसे उच्च पर्वत शिखर कौन - सा है ?
( a ) माउन्ट मैकिनले
( b ) माउन्ट एल्बुज
( c ) माउन्ट एकांकागुआ
( d ) माउन्ट कोस्युस्को
Q3. उत्तर अमेरिकी महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी है।
( a ) माउन्ट एवेरेस्ट
( b ) माउन्ट एल्बुश
( c ) माउन्ट मैकिनले
( d ) माउन्ट एंकाकागुआ
Q4. यूरोप का सर्बोच्च पर्वत शिखर कौन सा है ?
( a ) माउन्ट एल्बुज
( b ) माउन्ट मैकिन्ले
( c ) माउन्ट ऐवरेस्ट
( d ) कोई नहीं
Q5. निम्न में एटलस पर्वत स्थित है ?
( a ) एशिया
( b ) अफ्रीका
( c ) ऑस्ट्रेलिया
( d ) यूरोप
Q6. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊंची चोटी है ?
( a ) सौडिल पीक
( b ) माउन्ट थुइल्लर
( c ) माउन्ट दियावालो
( d ) माउन्ट कोयल
Q7. किस राज्य का हिस्सा हिमालय पर्वत श्रेणी नहीं है ?
( a ) उत्तराखंड
( b ) उत्तरप्रदेश
( c ) सिक्किम
( d ) हिमाचल प्रदेश
Q8. माउन्ट एवरेस्ट की ऊंचाई है ?
( a ) 8848 मी .
( b ) 9000 मी .
( c ) 5000 मी .
( d ) कोई नहीं
Q9. किस राज्य में सबरीमाला स्थित है ?
( a ) आंध्र प्रदेश
( b ) तमिलनाडू
( c ) केरल
( d ) कर्नाटक
Q10. शेवराय पहाड़ियां कहाँ पर अवस्थित है ?
( a ) आंध्र प्रदेस्श
( b ) कर्नाटक
( c ) केरल
( d ) तमिलनाडू
Q11. निम्न में कौन सी पहाड़ियां स्थित है ,जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं ?
( a ) अन्नामलाई पहाड़ियां
( b ) कार्डमम पहाड़ियां
( c ) निलगिरी पहाड़ियां
( d ) शेवराय पहाड़ियां
Q12. ताप्ती और नर्मदा नदियों के मध्य स्थित है ?
( a ) अरावली
( b ) सतपुड़ा
( c ) राजमहल
( d ) विन्हम
Q13. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है ?
( a ) आल्प्स
( b ) हिमालय
( c ) एंडीज
( d ) रॉकी
Q14. प्राचीन पर्वत श्रेणी निम्न में से सबसे कौन - सी है ?
( a ) हिमालय
( b ) अरावली
( c ) विन्ध्य
( d ) सतपुड़ा
Q15. निम्न में से पर्वतों का सागर किसे कहा जाता है
( a ) जापान
( b ) ब्रिटिश कोलंबिया
( c ) दक्षिणी अमेरिका का पश्चिमी तट
( d ) दक्षिणी- पूर्वी एशिया
Q16. विश्व की सबसे अधिक लम्बी पर्वत श्रृंखला है ?
( a ) हिमालय
( b ) एंडीज
( c ) रॉकीज
( d ) आल्पस
Q17. भारत की सबसे उंची चोटी है ?
( a ) गोडविन ओस्टिन
( b ) कामेट
( c ) नंदाकोटा
( d ) नंदादेवी
Q18. प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है ?
( a ) अनाईमुड़ी
( b ) डोडावेट्टा
( c ) महेंद्रगिरी
( d ) निलगिरी
Q19. खासी , जयन्तिया और गारो पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
( a ) मेघालय
( b ) मणिपुर
( c ) त्रिपुरा
( d ) असम
Q20. हिमालय की उंची चोटी कंचनजंगा कहाँ स्थित है ?
( a ) जम्मू एवं कश्मीर
( b ) नेपाल
( c ) सिक्किम
( d ) हिमाचल प्रदेश
Q21. अराकनयोमा किस देश में स्थित है ?
( a ) म्यांमार
( b ) बलूचिस्तान
( c ) नेपाल
( d ) कश्मीर
Q22. नंदादेवी स्थित है ?
( a ) हिमाचल प्रदेश में
( b ) उत्तराखंड में
( c ) नेपाल में
( d ) सिक्किम में
Q23. किस पर्वत श्रेणियों के बीच कुल्लू घाटी अवस्थित है ?
( a ) धौलाघर तथा पीरपंजाल
( b ) रणज्योति तथा नगटीब्बा
( c ) लद्दाख तथा पीरपंजाल
( d ) कोई नहीं नगटी
Q24. निम्न में आल्पस पर्वत श्रेणी किस देश का हिस्सा नहीं है ?
( a ) फ्रांस
( b ) जर्मनी
( c ) ऑस्ट्रेलिया
( d ) इंग्लैण्ड
Q25. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किसमें देशों की संख्या सबसे अधिकतम है ?
( a ) अफ्रीका
( b ) यूरोप
( c ) एशिया
( d ) दक्षिणी अमेरिका
( d ) दक्षिणी अमेरिका
Q26. ब्लैक पर्वत अवस्थित है ?
( a ) कनाडा में
( b ) नॉर्वे में
( c ) यु . एस . ए . में
( d ) इनमें से कोई नहीं
Q27. जो पर्वत श्रेणी अन्य से भिन्न है , निम्न में वह है ?
( a ) आल्पस
( b ) एंडीज
( c ) अलपेशियन
( d ) हिमालय
Q28. ड्रेकेंसबर्ग पर्वत है ?
( a ) बोत्स्वाना
( b ) नामीबिया
( c ) दक्षिण अफ्रीका
( d ) जाम्बिया
Q29.अफ्रीका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर निम्न में कौन है ?
( a ) माउन्ट मैकिनले
( b ) माउन्ट एवरेस्ट
( c ) माउन्ट विन्सन
( d ) माउन्ट किलिमंजारो
Q30. माउन्ट टिटलिस स्थित है ?
( a ) जर्मनी में
( b ) फ्रांस में
( c ) स्वीटजरलैण्ड में
( d ) सयुंक्त राज्य अमेरिका में
Q31. फ्रांस तथा स्पेन के बीच सीमा बनाने वाला पर्वत है ?
( a ) अपेनाइंस
( b ) आल्पस
( c ) जुरा
( d ) पिरेनिज पर्वत
Q32. पर्वतों का विस्तार स्थलमण्डल के कितने प्रतिशत भाग पर पाया जाता है ?
( a ) 50 %
( b ) 75 %
( c ) 26 %
( d ) 10 %
Q33. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर
कौन सा है ?
( a ) माउन्ट कोस्युस्को
( b ) माउन्ट मैकिन्ले
( c ) माउन्ट विन्सन मैसिफ
( d ) माउन्ट एल्ब्रश
Q34. दक्षिण आल्पस पर्वत मालाएँ स्थित है ?
( a ) ऑस्ट्रेलिया
( b ) दक्षिण अफ्रीका
( c ) अंटार्टिका
( d ) न्यूजीलैंड
Q35. विश्व का सबसे बडा डेल्टा किन नदियों द्वारा निर्मित होता है?
A. गंगा एवं ब्रम्हपुत्र द्वारा
B. कृष्णा एवं कावेरी द्वारा
C. नर्मदा एवं ताप्ती द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं
A. गंगा एवं ब्रम्हपुत्र द्वारा
B. कृष्णा एवं कावेरी द्वारा
C. नर्मदा एवं ताप्ती द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं