Ancient India education system history in hindi
Important questions of the ancient India education system. ancient India education system history in Hindi. What happened in ancient India When many descendants ruled ancient India, the history of ancient India at that time.
प्राचीन भारत का इतिहास | Objective type question
1 . समुद्रगुप्त की सैन्य उपलब्धियों का वर्णन उनके किस शिलालेख में है?
( a ) एरण( b ) गया
( c ) नालंदा के
( d ) प्रयाग के
2 . सुमेलित कीजिए
सूची । सूची ॥1 . समुद्रगुप्त - प्रयाग प्रशस्ति
2 . चन्द्रगुप्त - मेहरौली लौह स्तंभलेख
3 . स्कंदगुप्त - भितरी स्तंभ लेख
4 . बुद्ध गुप्त - पहाड़पुर तामपत्र
कूट : A B C D
( a ) 1 2 3 4
( b ) 2 1 3 4
( c ) 1 2 4 3
( d ) 4 2 1 3
3 . सुदर्शन झील , जिसका निर्माण चन्द्रगुप्त मौर्य के सौराष्ट्र प्रांत के गवर्नर पुष्यगुप्त ने करवाया था , तथा जिसकी मरम्मत पहली बार शक शासक रुद्रदमन ने करवाई थी , की दूसरी बार मरम्मत किसने करवाई ?
( a ) समुद्रगुप्त( b ) स्कंदगुप्त
( c ) चन्द्रगुप्त II
( d ) कुमारगुप्त
4 . मिहिरकुल का संबंध था -
( a ) गुप्त( b ) हूण
( c ) कुषाण
( d ) मौखरि
5 . कन्नौज को सर्वप्रथम महत्ता प्रदान करने वाले थे ?
( a ) मौर्य( b ) गुप्त
( c ) मौखरि
( d ) कुषाण
6 . गुप्त राजा जिसने ' विक्रमादित्य ' की पदवी ग्रहण की थी ?
( a ) स्कन्दगुप्त( b ) समुद्रगुप्त
( c ) चन्द्रगुप्त द्वितीय
( d ) कुमारगुप्त
7 . कुतुबमीनार के निकट स्थित लौह - स्तंभ , वैज्ञानिक का ध्यान क्यों खींच रहा है ?
( a ) उसकी पुरावशेषता के कारण( b ) उसकी चमक - दमक के कारण
( c ) उसकी कठोरता के कारण
( d ) उसकी जंगरोधकता के कारण
8 . प्राचीन भारत में गुप्त काल से संबंधित गुफा चित्रांकन के दो उदहारण उपलब्ध हैं । इनमें से एक अजन्ता की गुफाओं में किया गया चित्रांकन है , गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट उदाहरण किस स्थान पर उपलब्ध है ?
( a ) बाघ गुफाएं( b ) एलोरा गुफाएँ
( c ) लोमेश ऋषि गुफा
( d ) नासिक गुफाएँ
9 . पुण्ड्रवर्धन मुक्ति ( प्रांत ) अवस्थित थी ?
( a ) उत्तर बंगाल में ( b ) बिहार में
( c ) उड़ीसा में
( d ) असम में
10 . हर्षवर्धन के समय में कौन - सा चीनी तीर्थयात्री भारत आया था ?
( a ) फाह्यान( b ) इत्सिंग
( c ) मेगास्थनीज
( d ) ह्वेनसांग
11 . नर्मदा नदी पर समाट हर्ष के दक्षिणवर्ती अग्रगमन को रोका
( a ) पुलकेशिन - 1 ने( b ) पुलकेशिन - II ने
( c ) विक्रमादित्य - I ने
( d ) विक्रमादित्य - II ने
12 . ' मालती माधव ' के लेखक थे ?
( a ) भास( b ) भवभूति
( c ) शूद्रक
( d ) हर्ष
13 . निम्न में कौन - सा नवीनतम समझा जाता है ?
( a ) हिडलबर्ग मानव( b ) क्रो - मैग्नन मानव
( c ) पिल्ट गन मानव
( d ) निएण्डरथल मानव का
14 . इतिहास के पिता ' ( The Father of History ) की पदवी सही अर्थों में निम्न किससे संबंधित है ?
( a ) हेरोडोट्स( b ) यूरीपिडिज
( c ) थ्यूसीडाइडिस
( d ) सुकरात
15 . प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित था ?
( a ) सिंधु व झेलम( b ) झेलम व चेनाब
( c ) चेनाब व रावी
( d ) रावी व ब्यास
16 . निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम ' भगवद्गीता ' का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?
( a ) विलियम जोन्स( b ) चार्ल्स विल्किन्स
( c ) एलेक्जेंडर कनिंघम
( d ) जान मार्शल
17 . निम्नलिखित प्राचीन भारतीय शिलालेखों में से कौन सा संकट के समय में उपयोग के लिए देश में खाद्यान्नों को संरक्षित करने का सबसे पुराना शाही आदेश है?
( a ) सोहगौरा तामपत्र( b ) अशोक का रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख
( c ) प्रयाग प्रशस्ति
( d ) चंद्र का मेहरौली लौह स्तम्भ लेख
18 . भारत में निम्नलिखित के आने का सही कालानुक्रम क्या है।
1 . सोने के सिक्क 2 . आहत मुद्रा चांदी के सिक्के3 . लोहे का हल 4 . नगर संस्कृति
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
( a ) 3 , 4 , 1 , 2
( b ) 3 , 4 , 2 , 1
( c ) 4 , 3 , 1 , 2
( d ) 4 , 3 , 2 , 1
19 . प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से कौन - सी एक लिपि दायीं ओर से बायीं ओर लिखी जाती थी ?
( a ) ब्राहमी( b ) नंदनागरी
( c ) शारदा
( d ) खरोष्ठी
20 . निम्नलिखित में से कौन - सा एक प्राचीन भारत में व्यापारियों का निगम था ?
( a ) चुतुर्वेदीमंगलम्( b ) परिषद्
( c ) अष्टदिग्गज
( d ) मणिग्राम
21 . सूची - 1 को सूची - II के साथ सुमेलित कीजिए
सूची - I सूची - IIA . गुप्त 1 . बादामी
B . चंदेल 2 पनमैले
C . चालुक्य 3 . खजुराहो
D . पल्लव 4 . देवगढ़
कूट : A B C D
( a ) 4 3 1 2
( b ) 3 1 2 4
( c ) 1 4 2 3
( d ) 4 2 1 3
22 . सुमेलित कीजिए
सूची - I ( राज्य ). सूची - II ( राजधानी )A . चेर 1 . करयूर / वांजि
B . चोल. 2 . पुहर कावेरीपट्टनम एवं उरैयूर
C . पाण्ड्य 3 . कोर्कई एवं मदुरई
कूट : A B C
( a ) 1 2 3
( b ) 2 1 3
( c ) 3 1 2
( d ) 1 3 2
23 . ' मुद्राराक्षस नामक पुस्तक किसने लिखा था?
( a ) विशाखदत्त( b ) कौटिल्य
( c ) बाणभट्ट का
( d ) कल्हण
24 . बौद्ध , जैन एवं ब्राह्मण धर्मों में कौन - सी धारणा एक जैसी है।
( a ) कर्मवाद का सिद्धांत( b ) आत्मा की अनश्वरता
( c ) ईश्वर में विश्वास
( d ) कठोर तप / वैराग्य
25 . बिहार महान धार्मिक केन्द्र है
( a ) सिखों के लिए( b ) जैनों के लिए
( c ) बौद्धों के लिए
( d ) इस सभी के लिए
26. कौन सुमेलित नहीं है
( a ) हिन्दु धर्म - गीता
( b ) मुस्लिम धर्म - कुराण
( c ) बौद्ध धर्म - धम्म पद
( d ) जैन धर्म - बाइबिल
27 . निम्नलिखित युग्मों में कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
( a ) कर्पूरमंजरी - हर्ष ( b ) मालविकाग्निमित्र - कालिदास
( c ) मुद्राराक्षस - विशाखदत्त
( d ) सौन्दरानन्द - अश्वघोष
The above questions of ancient India will be useful for the students who are preparing for competitive exams like IAS/PCS/SSC/ CDS and Banking etc.
Pdf download करना चाहते है तो हमारे telegram channel को join करे।